बॉलीवुड सेलेब्स अपना प्यार दिखने के मामले में कभी पीछे नहीं रहते। सेलेब्स अपने प्यार को खुश रखने का तरीका अच्छे से जानते है. और दिल खोलकर अपने लाइफ पार्टनर पर प्यार लुटाते है. कई बार सेलेब्स अपने पार्टनर को महंगे तोहफे देकर अपना प्यार लुटाते है. तो आइये आज जानते है बॉलीवुड के सेलेब्स जिन्होंने अपने पार्टनर को महंगे महंगे तोहफे दे कर प्यार जताया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान ने कुछ समय पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. वही बॉलीवुड छोड़ने के बाद सना ने बिजनेसमैन अनस सैयद से शादी की और अब सना अपनी शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रही है. हाल ही में सना अपने पति संग दुबई वेकेशन पर गयी है. दुबई में सना के पति ने उन्हें बुर्ज खलीफा पर सरप्राइज ब्रेकफास्ट दिया। ये ब्रेकफास्ट दुनिया के सबसे ऊंचे रेस्त्रां में से एक पर किया है जो 122वें फ्लोर पर स्थित है.यह ब्रेकफास्ट में सना ने 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड कैपेचीनो कॉफ़ी भी एन्जॉय की.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर ने हाल ही में अपनी वाइफ सुनीता का 56वां जन्मदिन मनाया है. अनिल ने अपनी वाइफ सुनीता को उनके जन्मदिन पर बेहद खास गिफ्ट दिया है. अनिल ने उन्हें 1 करोड़ रुपए कीमत वाली लग्जरी Mercedes Benz GLS गिफ्ट की है। सुनीता कपूर ये गिफ्ट पाकर काफी खुश हैं. सुनीता ने गिफ्ट में मिली मर्सिडीज बेंज की पूजा भी की थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा को उनके पति निक जोनस ने महंगा तौफा दिया था. निक जोनस ने प्रियंका को न्यू मर्सडीज मैबेक एस650 गिफ्ट की थी. निक ने प्रियंका को ये गिफ्ट सकर सांग की कामयाबी के लिए दिया था. प्रियंका ने इस लग्जरी गाड़ी की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पति को धन्यवाद कहा था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेस मैन राज कुंद्रा ने अपनी वाइफ शिल्पा को कई महंगे गिफ्ट दिए है. साल 2009 में वेलेन्टाइन्स के मौके पर राज ने शिल्पा को 20 कैरेट का हार्ट शेप्ड डायमंड रिंग गिफ्ट किया था. इतना ही नहीं राज ने शिल्पा को दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा का 19वां अपार्टमेंट भी गिफ्ट किया था. इसके साथ ही राज ने शिल्पा को इंग्लैंड में 5.5 मिलियन यूरो का एक लैविश मेन्शन भी गिफ्ट में दिया था.
बॉलीवुड के परफेक्ट एक्टर आमिर खान भी तोहफे देने के मामले में पीछे नहीं है. आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव को काफी महंगा हॉलीडे ट्रिप तोहफे में दिया था. आमिर ने किरण को अमेरिका के बेहद पॉश और महंगे इलाके Beverly Hills में ग्रैंड हॉलीडे गिफ्ट किया था, खबरों के मुताबिक आमिर किया यह हॉलिडे ट्रिप 75 करोड़ रुपये का था.
फिल्म प्रोड्यूसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने विद्या को मुंबई के जुहू में एक बेहद महंगा फ्लैट गिफ्ट में दिया था. इस फ्लैट से विद्या को अरब सागर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. वही बतादे सिद्धार्थ के इस गिफ्ट की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये है.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी वाइफ काजोल से बेहद प्यार करते है. अजय ने भी काजोल को एक खास मौके पर खास तोहफा दिया था. अजय ने काजोल को बेटी न्यासा के जन्म पर लगभग 35 लाख रुपए की ऑडी सेडान तोहफे में दी थी.
फिल्ममकर आदित्य चोपड़ा और बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के पति भी अपनी वाइफ पर प्यार लुटाने में पीछे नहीं है. खबरों के मुताबिक आदित्य बेहद शर्मीले स्वभाव के है तो अपना प्यार दिखने के लिए आदित्य ने रानी को लगभग सवा करोड़ रुपये वाली Audi A8 W12 कार गिफ्ट में दी थी.
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान तोहफे देने में पीछे नहीं रहते है. रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ को उनके जन्मदिन पर Black SUV गिफ्ट की थी। इतना ही नहीं सलमान कैटरीना को एक महंगी Audi भी तोहफे में दे चुके हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…