From Anil Kapoor to Kajal Aggarwal these started their celebs as background dancers
बॉलीवुड में आज कई सक्सेस्फुल सेलेब्स है, लेकिन इस सक्सेस के पीछे इन सेलेब्स ने काफी संघर्ष किया है. वही बॉलीवुड के कुछ सितारे ऐसे है जिन्होंने अपने करियर के शुरुआत में बैक स्टेज डांस किया. आज हम बॉलीवुड के उन स्टार के बारे में बताएंगे जो एक समय में बैक ग्राउंड डांसर हुआ करते थे.
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने सॉउथ की कई हिट फिल्मो में काम किया वही काजल ने बॉलीवुड फिल्म सिंघम से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था जिससे उन्हें खूब सफलता हासिल हुई. लेकिन इससे पहले काजल बतौर बैकग्राउंड डांसर काम कर चुकी है. काजल ने ऐश्वर्या के साथ ‘क्यों! हो गया ना’ फिल्म के गानें ‘उलझने’ में डांस किया था.
बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और सक्सेस्फुल एक्टर में से एक अनिल कपूर है. अनिल कपूर ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी है. हाल ही में अनिल कपूर ने अपने करियर के शुरुआती दिनों का खुलासा किया। अनिल ने बताया की उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी. अनिल कपूर का वीडियो सोशल ,मीडिया पर छाया जिसमे वो शबाना आजमी और नवीन निश्छल की फिल्म में बैक ग्राउंड में डांस करते दिखे.
बॉलीवुड के हैंडसम और पॉपुलर एक्टर शाहिद कपूर एक अच्छे एक्टर होने के साथ साथ डांसर भी है. शाहिद ने अपने करियर की शुरुआत डांस से ही की थी. शाहिद ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया है. शाहिद को ‘ताल’ फिल्म के ‘कहीं आग लगे लग जाए’ और ‘दिल तो पागल है’ के ‘मुझको हुई ना खबर’ गानों में देखा गया है.
टेलीविज़न से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाले दिग्गज एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी पहले बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया हुआ है. सुशांत कई सारे स्टार के साथ बैक ग्राउंड डांस कर चुके हैं. सुशांत ने ‘धूम 2’ में रितिक के साथ डांस किया था. सुशांत को टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. उसके बाद सुशांत ने बॉलीवुड में कदम रखा और कुछ फिल्मो में अभिनय किया. हालांकि अब सुशांत इस दुनिया में नहीं रहे.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक दीया मिर्ज़ा अब बॉलीवुड और लाइम लाइट से दूर है लकिन यह तक आने के लिए दीया ने काफी संघर्ष किया। दीया मिर्ज़ाभी पहले बैकग्राउंड डांसर रह चुकी है. दीया ने साउथ की फिल्म En Swasa Kaatre के एक गाने में बैकग्राउंड डांस किया था. इस फिल्म में अरविंद स्वामी और ईशा कोपिकर ने काम किया था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…