वैसे तो माँ का दिन हर रोज़ होता है लेकिन हर साल मई महीने के दूसरे संडे को विश्व ने मदर डे मनाया जाता है. आज यानी 9 मई को दुनिया भर में मदर डे मनाया जा रहा है. वही बॉलीवुड से टेलीविज़न तक कई एक्ट्रेस ऐसी है जो आज अपना पहला मदर डे सेलिब्रेट कर रही है. तो आइये आज जानते है कौन कौन सी एक्ट्रेस किस तरह से अपना फर्स्ट मदर डे मना रही है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली भी इस साल पेरेंट्स बने है. अनुष्का ने जनवरी मे शादी के 3 साल बाद अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा. आज मदर्स डे के मोके पर अनुष्का भी अपनी बेटी संग पहला मदर्स डे मनाएंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को दिया था. करीना ने अभी तक अपने दूसरे बेटे का चेहरा नहीं दिखाया लेकिन कभी कभी उसकी झलक फैंस के साथ ज़रूर शेयर की है. वही मदर डे के खास मौके पर करीना ने बड़े बेटे तैमूर की गोद में छोटे बेटे की तस्वीर शेयर की है. हालांकि छोटे बेटे का चेहरा उसके साथ छुपा हुआ है. तस्वीर शेयर कर करीना ने लिखा: आज उम्मीद पर पूरी दुनिया कायम है. और ये दो मुझे, अच्छे कल की उम्मीद देते है. सभी खूबसूरत और स्ट्रांग मदर्स को हैप्पी मदर्स डे.
आरजे अनमोल और अमृता राव इस बार अपने पहले बच्चे के साथ पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करेंगे। अमृता राव ने 9 अक्टूबर 2020 में एक बेबी ब्वॉय को जन्म दिया था. इस मोके पर अमृता ने अपने बेटे के साथ एक वीडियो शेयर की इस वीडियो में अमृता कुछु पुछु करके बच्चो की भाषा में बोलती नज़र आयी वही उनका बेटा इस भाषा को सुनके खूब हस्ता दिखा. वीडियो शेयर कर अमृता ने लिखा: लव ही एक ऐसी भाषा है जो दिल को छूती है. मदर्स डे के इस खास मौके पर सभी मदर्स को सलाम.
टीवी एक्टर नकुल मेहता और उनकी वाइफ जानकी पारेख भी अपने बेटे के साथ पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही है. इस मौके पर जानकी ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे सूफी के लिए कोविड नर्सरी राइम गाई है. इसमें वो बेटे को मास्क, लॉकडाउन और वायरस की चैन को ब्रेक करने का बताती है. वीडियो शेयर कर जानकी ने सभी को मदर्स डे की बधाई दी.
नागिन सीरियल में नजर आई टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने इस साल फरवरी में बेटे को जन्म दिया। अनीता अपने मदरहुड को एन्जॉय करती अक्सर दिखती है. अनीता बेटे के साथ कई तस्वीरें हुए वीडियो शेयर करती रहती है. मदर्स डे के मौके पर अनीता ने बेटे संग एक ब्रांड की ऐड देते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर की है.
टीवी एक्टर मोहित मलिक की वाइफ अदिति मलिक ने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. दोनों अपने बच्चे को शादी के 9 साल बाद पाकर सातवें आसमान पे है. अदिति भी अपने बेटे के साथ आज अपना पहला मदर्स डे मना रही है. इस मौके पर अदिति ने अपने बेटे को गोद में लिए सीने से लगाए हुए अपनी तस्वीर शेयर की. साथ ही लिखा: कहते है की जब एक बच्चे का जन्म होता है तब एक माँ का भी जन्म होता है यह बात सच है. जब मैं तुम्हे देखती हूँ तो मुझे कभी कभी लगता है कि मैं अभी भी सपना देख रही हूँ. मुझे यकींन नहीं होता की तुम मेरा अंश हो.
टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे की वाइफ शुभी अहूजा भी इस बार अपना पहला मदर्स डे मना रही है. हाल ही में शुभी ने इस मौके पर बेटे के साथ एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में तेरा मुझसे है पहले का नाता सांग डाला गया है. वही शुभी अपने बेटे के साथ नज़र आयी. वीडियो में उनका बेटा शुभी के ऊपर सोता नज़र आया. वीडियो शेयर कर शुभी ने लिखा: स्ट्रांग पापा का स्ट्रांग बच्चा. आपको बतादे कि एक्टर अनिरुद्ध दवे इस समझ कोरोना की वजह से आईसीयू में कोरोना से जंग लड़ रहे है. कुछ समय पहले शुभी ने सोशल मीडिया पर सभी से अनिरुद्ध के लिए प्रे करने को भी कहा था.
एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्तांकोविक हुए क्रिकेटर हार्दिक पंड्या पिछले साल माता पिता बने थे. नताशा ने बेटे अगस्त्या को जन्म दिया था. नताशा भी अपने बेटे संग आज पहला मदर्स डे मनाएंगी.
बॉलीवुड एक्टर सुमित व्यास की पत्नी एकता कौल ने पिछले साल जून में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. एकता ने बेटे को जन्म दिया था. इस साल एकता अपने बेटे संग पहला मदर्स डे मनाने वाली है.
देवो के देव महादेव फेम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पिछले साल अक्टूबर में पेरेंट्स बने थे. पूजा ने बेटे को जन्म दिया था. इस साल पूजा भी अपने बेटे संग पहला मदर्स डे मनाएंगी.
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू ने कुछ महीनों पहले अपने तीसरे बच्चे का स्वागत किया था. दिसंबर 2020 में टीजे ने बेटी जिया वनेसा को जन्म दिया था.जिसके बाद न्यू माँ टीजे अपनी तीसरी बेटी के साथ पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करने वाली है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…