Entertainment News

अनुष्का शर्मा से लेकर अक्षय कुमार तक ये सेलेब्स आर्मी परिवार से ताल्लुख रखते है

बॉलीवुड में सेलेब्स का एक बड़ा स्क्वाड है जो आर्मी बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करते है. साथ ही हमने देखा है कि बॉलीवुड के कुछ स्टार्स का लाइफस्टाइल अनुशासित और बोल्ड नेचर वाला है जिसकी वजह उनका आर्मी बैकग्राउंड है. आज हम ऐसे सेलेब्स के बारे में आपको बताते है जिनका आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक है.

चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh)

Chitrangada Singh Have An Army Background

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक चित्रांगदा आर्मी फॅमिली से है. उनके पिता उनके पिता कर्नल निरंजन सिंह एक भारतीय सेना अधिकारी थे. चित्रांगदा ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

Akshay Kumar belongs to Army Background

बॉलीवुड एक्टर अपनी फिटनेस और अनुशासन को लेकर काई चर्चा में रहते है वही अक्षय के फैंस शायद ही यह बात जानते होंगे की अक्षय एक आर्मी फॅमिली से बिलॉन्ग रखते है, अक्षय कुमार के पिता एक रक्षा कर्मी थे. अक्षय को डिसिप्लिन वाला गुण अपने पिता से विरासत में मिला है.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

Priyanka Chopra belongs to Army Background

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल आइकॉनबन चुकी है. आपको बतादे कि प्रियंका भी आर्मी बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करती है. ग्लोबल स्टार के माता-पिता दोनों ने भारतीय सेना के लिए काम किया था. प्रियंका के पिता डॉ. अशोक चोपड़ा और मां मधु चोपड़ा दोनों ही आर्मी में फिजिशियन थे. साल 2013 में कैंसर की वजह से प्रियंका ने अपने पिता को खो दिया था.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

Anushka Sharma belongs to Army Background

अनुष्का शर्मा के फैंस शयद ही यह बात जानते होंगे की वो भी आर्मी फैमिली से आयी है. अनुष्का शर्मा के पिता अजय कुमार भारतीय सेना में मेजर थे, लेकिन वो अब रिटायर हो चुके हैं. अनुष्का मानती है कि उसकी ताकत और फिटनेस उसकी आर्मी बैकग्राउंड से आई है.

प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta)

Preity Zinta belongs to Army Background

बॉलीवुड की डिम्पल गर्ल प्रीति ज़िंटा का भी आर्मी बैकग्राउंड है. प्रीति ज़िंटा के पिता दुर्गानंद जिंटा आर्मी में मेजर थे, अब वे इस दुनिया में नहीं हैं। प्रीति ज़िंटा का बड़ा भाई दीपांकर वर्तमान में इंडियन आर्मी में कमिशन्ड ऑफिसर हैं. साल 1998 में प्रीति ने अपने पिता को एक एक्सीडेंट में खो दिया था.

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

Sushmita Sen belongs to Army Background

मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी इस लिस्ट में शामिल है शयद ही फैंस को पता होगा की सुष्मिता एक आर्मी बैकग्राउंड से आई है. उनके पिता सुबीर सेन भारतीय वायु सेना के पूर्व विंग कमांडर की पोस्ट पर कार्यरत थे अब वो रिटायर हो चुके है.

लारा दत्ता (Lara Dutta)

Lara Dutta belongs to Army Background

लारा दत्ता के पिता एलके दत्ता आर्मी में विंग कमांडर रह चुके है एलके दत्ता के सिवा लारा की बड़ी बहन सबरीना भी भारतीय वायु सेना में कार्य करती हैं. यहां तक कि लारा भी अपने मिस यूनिवर्स बनने का क्रेडिट अपने पापा के लगातार ट्रांसफर पाने वाले जॉब को देती हैं. जिस वजह से उन्हें पब्लिक स्पीकिंग और स्विमिंग सीखने को मिली, जो उन्हें ब्यूटी पेजेंट्स जीताने में बहुत मददगार साबित हुई.

नेहा धूपिया (Neha Dhupia)

Neha Dhupia belongs to Army Background

नेहा धूपिया भी इस लिस्ट में शामिल है, नेहा नेवी बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करती है. नेहा के पिता प्रदीप धूपिया इंडियन नेवी में कमांडर थे। ऐक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के नेवल पब्लिक स्कूल से की है.

गुल पनाग (Gul Panag)

Gul Panag belongs to Army Background

बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग के फैंस शयद ही यह जानते हो कि वो एक आर्मी बैकग्राउंड से आयी है. गुल पनाग के पिता एचएस पनाग भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रहे. उन्हें परम और अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. 2008 में आर्मी से रिटायर होने के बाद उन्हें आर्म्ड फोर्सेज़ ट्रिब्यूनल का मेंबर बना दिया गया.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago