बॉलीवुड में सेलेब्स का एक बड़ा स्क्वाड है जो आर्मी बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करते है. साथ ही हमने देखा है कि बॉलीवुड के कुछ स्टार्स का लाइफस्टाइल अनुशासित और बोल्ड नेचर वाला है जिसकी वजह उनका आर्मी बैकग्राउंड है. आज हम ऐसे सेलेब्स के बारे में आपको बताते है जिनका आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक है.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक चित्रांगदा आर्मी फॅमिली से है. उनके पिता उनके पिता कर्नल निरंजन सिंह एक भारतीय सेना अधिकारी थे. चित्रांगदा ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
बॉलीवुड एक्टर अपनी फिटनेस और अनुशासन को लेकर काई चर्चा में रहते है वही अक्षय के फैंस शायद ही यह बात जानते होंगे की अक्षय एक आर्मी फॅमिली से बिलॉन्ग रखते है, अक्षय कुमार के पिता एक रक्षा कर्मी थे. अक्षय को डिसिप्लिन वाला गुण अपने पिता से विरासत में मिला है.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल आइकॉनबन चुकी है. आपको बतादे कि प्रियंका भी आर्मी बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करती है. ग्लोबल स्टार के माता-पिता दोनों ने भारतीय सेना के लिए काम किया था. प्रियंका के पिता डॉ. अशोक चोपड़ा और मां मधु चोपड़ा दोनों ही आर्मी में फिजिशियन थे. साल 2013 में कैंसर की वजह से प्रियंका ने अपने पिता को खो दिया था.
अनुष्का शर्मा के फैंस शयद ही यह बात जानते होंगे की वो भी आर्मी फैमिली से आयी है. अनुष्का शर्मा के पिता अजय कुमार भारतीय सेना में मेजर थे, लेकिन वो अब रिटायर हो चुके हैं. अनुष्का मानती है कि उसकी ताकत और फिटनेस उसकी आर्मी बैकग्राउंड से आई है.
बॉलीवुड की डिम्पल गर्ल प्रीति ज़िंटा का भी आर्मी बैकग्राउंड है. प्रीति ज़िंटा के पिता दुर्गानंद जिंटा आर्मी में मेजर थे, अब वे इस दुनिया में नहीं हैं। प्रीति ज़िंटा का बड़ा भाई दीपांकर वर्तमान में इंडियन आर्मी में कमिशन्ड ऑफिसर हैं. साल 1998 में प्रीति ने अपने पिता को एक एक्सीडेंट में खो दिया था.
मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी इस लिस्ट में शामिल है शयद ही फैंस को पता होगा की सुष्मिता एक आर्मी बैकग्राउंड से आई है. उनके पिता सुबीर सेन भारतीय वायु सेना के पूर्व विंग कमांडर की पोस्ट पर कार्यरत थे अब वो रिटायर हो चुके है.
लारा दत्ता के पिता एलके दत्ता आर्मी में विंग कमांडर रह चुके है एलके दत्ता के सिवा लारा की बड़ी बहन सबरीना भी भारतीय वायु सेना में कार्य करती हैं. यहां तक कि लारा भी अपने मिस यूनिवर्स बनने का क्रेडिट अपने पापा के लगातार ट्रांसफर पाने वाले जॉब को देती हैं. जिस वजह से उन्हें पब्लिक स्पीकिंग और स्विमिंग सीखने को मिली, जो उन्हें ब्यूटी पेजेंट्स जीताने में बहुत मददगार साबित हुई.
नेहा धूपिया भी इस लिस्ट में शामिल है, नेहा नेवी बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करती है. नेहा के पिता प्रदीप धूपिया इंडियन नेवी में कमांडर थे। ऐक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के नेवल पब्लिक स्कूल से की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग के फैंस शयद ही यह जानते हो कि वो एक आर्मी बैकग्राउंड से आयी है. गुल पनाग के पिता एचएस पनाग भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रहे. उन्हें परम और अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. 2008 में आर्मी से रिटायर होने के बाद उन्हें आर्म्ड फोर्सेज़ ट्रिब्यूनल का मेंबर बना दिया गया.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…