Entertainment News

अनुष्का विराट के पहले रानी मुखर्जी से एकता कपूर तक ये सेलेब्स अपनी बच्चो को रखते है लाइमलाइट से दूर

बॉलीवुड के स्टार किड्स का अपना अलग ही जलवा होता है, बचपन से ही स्टार किड्स के फैंस बन जाते है और कई सेलेब्स अपने बच्चे को इस लाइमलाइट से दूर भी नही करते है लेकिन बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे है जो अपने बच्चो को मीडिया और लाइमलाइट से काफी दूर रखना पसंद करते है. तो आइये जानते है ऐसे कौन से सेलेब्स है जो अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखते है.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka sharma and Virat kohli)

Anushka Sharma and Virat Kohli will keep their baby away from the limelight

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने 11 जनवरी को अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया। अपनी बेटी की जन्म से पहले वोग फोटोशूट के दौरान इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा था कि वो अपनी बच्चे को लाइमलाइट और सोशल मीडिया से दूर रखना चाहती है. बेटी के जन्म के बात विराट अनुष्का ने पैपराजी से बेटी की प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की थी. विराट-अनुष्का ने कहा है कि वो उनकी बच्ची की तस्वीरें क्लिक नहीं करें और ना ही उससे जुड़ा कोई कॉन्टेंट कवर करें।

एकता कपूर (Ekta Kapoor)

Ekta Kapoor keeps her baby away from the limelight

टीवी क्वीन एकता कपूर एक पॉपुलर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर है एकता हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है लेकिन 27 जनवरी 2019 को सरोगेसी के जरिए मां बनी एकता अपने बेटे रवि को इस लाइमलाइट से हमेशा दूर रखना पसंद करती है. रवि को एकता पैपराजी से हमेशा दूर रखती ही है.

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा (Rani Mukerji and Aditya Chopra)

Rani Mukerji and Aditya Chopra keeps their baby away from the limelight

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी साल 2014 में फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा संग शादी के बंधन में बंधी थी. वही शादी के एक साल बाद दोनों ने अपनी बेटी अदीरा का अपनी ज़िंदगी में स्वागत किया था. रानी अपनी बेटी को मीडिया से दूर रखती है यहा तक की रानी ने अपनी बेटी के एक साल के पुरे होने होने तक उसकी झलक फैंस से दूर ही रखी थी. बेटी के पहले जन्मदिन पर रानी ने उसकी पहली झलक शेयर की थी. रानी अपनी बेटी को लाइमलाइट से काफी दूर रखती है.

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना (Akshay Kumar and Twinkle Khanna)

Akshay Kumar and Twinkle Khanna keeps their Children away from the limelight

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार एक बेटी और बेटे के पिता है. लेकिन अक्षय और ट्विंकल अपने दोनों बच्चो को मीडिया और पैपराजी से दूर रखते है. वही एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था कि: वो अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर एक नॉर्मल जिंदगी देना चाहते हैं, वो चाहते हैं कि इससे बच्चों के चाइल्डहुड पर असर ना पड़े। इसलिए वो अपने बच्चो को लाइमलाइट से दूर रखते है.

नेहा धूपिया और अंगद बेदी (Neha dhupia and Angad bedi)

Neha dhupia and Angad bedi keeps their Baby away from the limelight

एक्ट्रेस नेहा धूपिया की मेहर का जन्म साल 2018 में हुआ था. नेहा सोशल मीडिया पर बेटी संग कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती है, लेकिन किसी भी तस्वीर या वीडियो में बेटी का चेहरा साफ नहीं दिखता साथ ही नेहा अपनी बेटी को पैपराजी से भी दूर रखना पसंद करती है.

जूही चावला और जय मेहता (Juhi Chawla and Jay Mehta)

Juhi Chawla and Jay Mehta keeps their Children away from the limelight

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला के सभी दिवाने है लेकिन जूही अपनी बेटी जाह्नवी को लाइमलाइट से दूर ही रखती है. जूही की बेटी 19 साल की है और लंदन में पढ़ाई कर रही है वही जूही अपने बेटे अर्जुन को भी लाइमलाइट से दूर रखती है उनका बेटा 17 साल का है और वो भी लंदन में पढ़ाई करता है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago