8 मार्च को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. वही बॉलीवुड स्टार्स भी इस मामले में पीछे नहीं है. बॉलीवुड सितारों ने अपने फैंस और करीबियों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस खास दिन की बधाई दी. आइए जानते है किन किन सेलेब्स ने अपने खास लोगो और फैंस को महिला दिवस की बधाई दी.
वीमेन डे के खास मौके पर अनुष्का शर्म ने अपनी माँ के साथ एक बचपन की थ्रोबैक फोटो शेयर की थी. अनुष्का ने तस्वीर शेयर कर लिखा: चलो सबसे ताकतवर को, उन्हें जो चुपचाप अपना काम करते हैं, जो खुद को इतना तोड़ते हैं कि खुद का एक ने रूप ले लेते हैं, सबसे ज्यादा जागरूक नर्चर को सेलिब्रेट करते हैं. वो जिनके माध्यम से हम इस दुनिया में आते हैं. हमारी माएं. वही अनुष्का के पति विराट कोहली ने इस खास मौके पर अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका की तस्वीर शेयर कर सभी को महिला दिवस की बधाई दी.
International Women’s Day के मौके पर करीना ने अपने बेटे की पहली झलक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी. इस तस्वीर में करीना ने अपने बेटे को गोद में ले रखा था. तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में एक मैसेज लिखा है: ‘ऐसा कुछ नहीं है जो एक औरत नहीं कर सकती.. सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं.’
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना ने ट्वीट कर सभी को इस खास दिन की बधाई दी थी. कंगना ने ट्विटर पर अपनी बहन, भाभी और मां की तस्वीर शेयर कर बधाई दी थी. कंगना ने साथ ही लिखा: ‘हर दिन ही महिलाओं का होता है, अपनी पसंदीदा महिलाओं के साथ पसंदीदा पल की कुछ तस्वीरें साझा कर रही हूं और सबको महिला दिवस की बधाइयां।’
एक्ट्रेस सनी लियोनी ने खास मौके पर एक वीडियो शेयर कर सभी को वीमेन डे की बधाई दी. इस वीडियो में सनी ने अपने से जुड़े कई मुद्दों को भी दिखाया. इस वीडियो में सनी ने अपने डांस स्टेप्स को लेकर मिली आलोचना से लेकर, सेक्सी होने के कमेंट, उन्हें लेकर लोगों के जजमेंटल रवैया जैसी चुनौतियों से निपटना, इंडस्ट्री का असहयोग और अवॉर्ड फंक्शंस में उनका बायकॉट किए जाने जैसी बातो को दिखाया. सनी ने अपना यह वीडियो मोज प्लेटफॉर्म द्वारा एक अभियान ‘अनफिल्टर्ड’ कैंपेन के थ्रू शेयर किया है.
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सोशल मीडिया से दूर थी. लेकिन वीमेन डे के मोके पर आठ महीने बाद रिया ने अपनी माँ के साथ एक पोस्ट शेयर किया। इंस्टाग्राम पर माँ का हाथ पकडे एक तस्वीर शेयर कर रिया ने महिला दिवस की बधाई दी साथ ही लिखा: ‘हमें महिला दिवस की बधाई… मां और मैं… एक साथ हमेशा के लिए… मेरी ताकत, मेरा विश्वास, मेरा धैर्य- मेरी मां.
एक्ट्रेस लिसा हेडन इस समय प्रेग्नेंट है जल्द ही लिसा अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. लिसा ने वीमेन डे के खास मौके पर अपने इस्टाग्राम पर डप तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर में वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं और दूसरी तस्वीर में सिर्फ उनका बेबी बंप दिख रहा है। इस पोस्ट के साथ लीजा हेडन ने लिखा, ‘मेरी सबसे छोटी महिला के साथ।’
एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने भी इस खास मौके पर अपने खास लोगो को बधाई दी. दिव्या ने अपने ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें शेयर की थी. जिसमे से एक में दिव्या अपनी भाभी और घर की महिलाओं के साथ दी. वही दूसरी तस्वीर में दिव्या अपने घर की हाउस हेल्पर के साथ दिखी. तस्वीर शेयर कर दिव्या ने लिखा: ‘मेरे घर की औरतें !! मेरी भाभी, बच्चे और हमारा सपोर्ट सिस्टम !! आप मेरे घर को अपना घर बनाती हो, धन्यवाद!
माधुरी दीक्षित ने वीमेन डे पर बॉलीवुड की लीजेंड कोरियोग्राफर सरोज खान के साथ तस्वीर शेयर की. तस्वीर शेयर कर माधुरी ने लिखा: उन सभी महिलाओं के प्रति मेरी विनम्र कृतज्ञता है, जो मेरी लाइफ जर्नी का हिस्सा रही हैं और जो मुझे प्रेरित करती है. हैप्पी वीमेन डे.
महिला दिवस के खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार की सभी महिला की तस्वीर का एक कोलाज शेयर किया. इसमें उनकी दिवंगत मां तेजी बच्चन, पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन नंदा, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, नातिन नव्या नवेली नंदा, पोती आराध्या बच्चन नजर आई. इस कोलाज को शेयर कर मेगा स्टार ने लिखा: ‘कह रहे हैं आज महिला दिवस है। केवल एक दिन? नाह, प्रतिदिन नारी दिवस।’
वीमेन डे के खास मौके पर वरुण ने अपने घर की लेडीज के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थी. वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल, मां करुणा धवन और भाभी जानवी देसाई धवन के साथ तस्वीरें साझा की थी इतना ही नहीं वरुण ने अपनी भतीजी के साथ भी दो तस्वीरें शेयर की. वरुण ने पोस्ट शेयर कर लिखा: ‘ महिला दिवस की शुभकामनाएं, भारतीय नारी सब पे भारी… ये अच्छी बात है कि हम सभी सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर आज के दिन को खास बना रहे हैं, लेकिन हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हमें इस देश को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना है, क्योंकि हर महिला किसी न किसी की पत्नी, बहन या मां है।’
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…