Entertainment News

अनुष्का शर्मा से लेकर वरुण धवन तक इन सेलेब्स ने इस अंदाज में बनाया महिला दिवस

8 मार्च को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. वही बॉलीवुड स्टार्स भी इस मामले में पीछे नहीं है. बॉलीवुड सितारों ने अपने फैंस और करीबियों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस खास दिन की बधाई दी. आइए जानते है किन किन सेलेब्स ने अपने खास लोगो और फैंस को महिला दिवस की बधाई दी.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

Anushka Sharma celebrated Women’s Day

वीमेन डे के खास मौके पर अनुष्का शर्म ने अपनी माँ के साथ एक बचपन की थ्रोबैक फोटो शेयर की थी. अनुष्का ने तस्वीर शेयर कर लिखा: चलो सबसे ताकतवर को, उन्हें जो चुपचाप अपना काम करते हैं, जो खुद को इतना तोड़ते हैं कि खुद का एक ने रूप ले लेते हैं, सबसे ज्यादा जागरूक नर्चर को सेलिब्रेट करते हैं. वो जिनके माध्यम से हम इस दुनिया में आते हैं. हमारी माएं. वही अनुष्का के पति विराट कोहली ने इस खास मौके पर अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका की तस्वीर शेयर कर सभी को महिला दिवस की बधाई दी.

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

Kareena Kapoor Khan celebrated Women’s Day

International Women’s Day के मौके पर करीना ने अपने बेटे की पहली झलक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी. इस तस्‍वीर में करीना ने अपने बेटे को गोद में ले रखा था. तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में एक मैसेज लिखा है: ‘ऐसा कुछ नहीं है जो एक औरत नहीं कर सकती.. सभी को महिला द‍िवस की शुभकामनाएं.’

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

Kangana Ranaut celebrated Women’s Day

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना ने ट्वीट कर सभी को इस खास दिन की बधाई दी थी. कंगना ने ट्विटर पर अपनी बहन, भाभी और मां की तस्वीर शेयर कर बधाई दी थी. कंगना ने साथ ही लिखा: ‘हर दिन ही महिलाओं का होता है, अपनी पसंदीदा महिलाओं के साथ पसंदीदा पल की कुछ तस्वीरें साझा कर रही हूं और सबको महिला दिवस की बधाइयां।’

सनी लियोनी (Sunny Leone)

Sunny Leone celebrated Women’s Day

एक्ट्रेस सनी लियोनी ने खास मौके पर एक वीडियो शेयर कर सभी को वीमेन डे की बधाई दी. इस वीडियो में सनी ने अपने से जुड़े कई मुद्दों को भी दिखाया. इस वीडियो में सनी ने अपने डांस स्टेप्स को लेकर मिली आलोचना से लेकर, सेक्सी होने के कमेंट, उन्हें लेकर लोगों के जजमेंटल रवैया जैसी चुनौतियों से निपटना, इंडस्ट्री का असहयोग और अवॉर्ड फंक्शंस में उनका बायकॉट किए जाने जैसी बातो को दिखाया. सनी ने अपना यह वीडियो मोज प्लेटफॉर्म द्वारा एक अभियान ‘अनफिल्टर्ड’ कैंपेन के थ्रू शेयर किया है.

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)

Rhea Chakraborty celebrated Women’s Day

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सोशल मीडिया से दूर थी. लेकिन वीमेन डे के मोके पर आठ महीने बाद रिया ने अपनी माँ के साथ एक पोस्ट शेयर किया। इंस्टाग्राम पर माँ का हाथ पकडे एक तस्वीर शेयर कर रिया ने महिला दिवस की बधाई दी साथ ही लिखा: ‘हमें महिला दिवस की बधाई… मां और मैं… एक साथ हमेशा के लिए… मेरी ताकत, मेरा विश्वास, मेरा धैर्य- मेरी मां.

लिसा हेडन (Lisa Haydon)

Lisa Haydon celebrated Women’s Day

एक्ट्रेस लिसा हेडन इस समय प्रेग्नेंट है जल्द ही लिसा अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. लिसा ने वीमेन डे के खास मौके पर अपने इस्टाग्राम पर डप तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर में वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं और दूसरी तस्वीर में सिर्फ उनका बेबी बंप दिख रहा है। इस पोस्ट के साथ लीजा हेडन ने लिखा, ‘मेरी सबसे छोटी महिला के साथ।’

दिव्या दत्ता (Divya Dutta)

Divya Dutta celebrated Women’s Day

एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने भी इस खास मौके पर अपने खास लोगो को बधाई दी. दिव्या ने अपने ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें शेयर की थी. जिसमे से एक में दिव्या अपनी भाभी और घर की महिलाओं के साथ दी. वही दूसरी तस्वीर में दिव्या अपने घर की हाउस हेल्पर के साथ दिखी. तस्वीर शेयर कर दिव्या ने लिखा: ‘मेरे घर की औरतें !! मेरी भाभी, बच्चे और हमारा सपोर्ट सिस्टम !! आप मेरे घर को अपना घर बनाती हो, धन्यवाद!

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

Madhuri Dixit celebrated Women’s Day

माधुरी दीक्षित ने वीमेन डे पर बॉलीवुड की लीजेंड कोरियोग्राफर सरोज खान के साथ तस्वीर शेयर की. तस्वीर शेयर कर माधुरी ने लिखा: उन सभी महिलाओं के प्रति मेरी विनम्र कृतज्ञता है, जो मेरी लाइफ जर्नी का हिस्सा रही हैं और जो मुझे प्रेरित करती है. हैप्पी वीमेन डे.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

Amitabh Bachchan celebrated Women’s Day

महिला दिवस के खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार की सभी महिला की तस्वीर का एक कोलाज शेयर किया. इसमें उनकी दिवंगत मां तेजी बच्चन, पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन नंदा, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, नातिन नव्या नवेली नंदा, पोती आराध्या बच्चन नजर आई. इस कोलाज को शेयर कर मेगा स्टार ने लिखा: ‘कह रहे हैं आज महिला दिवस है। केवल एक दिन? नाह, प्रतिदिन नारी दिवस।’

वरुण धवन (Varun Dhawan)

Varun Dhawan celebrated Women’s Day

वीमेन डे के खास मौके पर वरुण ने अपने घर की लेडीज के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थी. वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल, मां करुणा धवन और भाभी जानवी देसाई धवन के साथ तस्वीरें साझा की थी इतना ही नहीं वरुण ने अपनी भतीजी के साथ भी दो तस्वीरें शेयर की. वरुण ने पोस्ट शेयर कर लिखा: ‘ महिला दिवस की शुभकामनाएं, भारतीय नारी सब पे भारी… ये अच्छी बात है कि हम सभी सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर आज के दिन को खास बना रहे हैं, लेकिन हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हमें इस देश को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना है, क्योंकि हर महिला किसी न किसी की पत्नी, बहन या मां है।’

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago