टीवी स्टार्स फिल्मों और विज्ञापनों में काम करके तो लाखों-करोड़ों कमाते ही हैं. लेकिन इसके साथ ही कई सेलेब्स ऐसे है जो अपना अलग बिजनेस भी करते हैं, और इस बिजनेस से भी ये सेलेब्स लाखों की कमी करते है तो आइये आज जानते है कौन कौन से सेलेब्स का अपना साइड बिजनेस है.
टीवी के मशहूर एक्टर और खतरों के खिलाडी सीजन 11 के विनर अर्जुन बिजलानी ने ‘मिले जब हम तुम’, ‘नागिन’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम कर फैन्स के दिलों में जगह बनाई है. लेकिन अर्जुन एक्टिंग करियर के अलावा कई बिजनेसवर्टिकल्स के मालिक हैं. अर्जुन की मुंबई में शराब की दुकान है और इसके साथ ही अर्जुन बॉक्स क्रिकेट लीग (बीसीएल) टीम मुंबई टाइगर्स के भी मालिक हैं.
टीवी एक्टर और बिग बॉस 15 में नज़र आ रहे करण कुंद्रा जालंधर में एक इंटरनैशनल कॉल सेंटर चलाते हैं। इसके अलावा करण अपने पिता के साथ उनके इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस का काम भी करते हैं। यह कंपनी शॉपिंग मॉल, ऑफिस और दूसरी इमारतें बनाती है.
‘कुल्फी कुमार’ फेम मोहित मलिक पॉपुलर एक्टर होने के साथ साथ बिज़नेस भी करते है. मोहित मुंबई में दो कैफे के मालिक हैं. ‘हैंडसम कैफे’ और ‘1 BHK’ उनके दो कैफे हैं, यह कैफे मोहित अपनी पत्नी अदिति शिरवाइकर की मदद से चलाते है. वही मशहूर टीवी एक्ट्रेस सिंपल कौल ने मोहित और अदिति के साथ रेस्टोरेंट बिजनेस में पार्टनरशिप की है.
लागी तुझसे लगन’, ‘महाराना प्रताप’ और ‘बाल वीर’ जैसे कई पॉपुलर शो में नज़र आ चुकी आशका गोराडिया एक्ट्रेस के साथ साथ एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं. आशका मुंबई में एक आउटलेट ISAYICE की मालकिन हैं, वह ‘Renee by Aashka’ नाम से एक आईलैश कंपनी भी चलाती हैं.
टीवी का पॉपुलर शो रहा ‘कुमकुम भाग्य’ से शब्बीर अहलूवालिया को सफलता और पॉपुलैरिटी मिली थी. शब्बीर अहलूवालिया खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। वह ‘फ्लाइंग टर्टल्स’ नाम के प्रोडक्शन हाउस के को-फाउंडर हैं। इस प्रोडक्शन हाउस से ‘गंगा की धीज’ और ‘सावित्री’ जैसे टीवी शोज प्रोड्यूस किए हैं.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस संजीदा शेख भी इस लिस्ट में शामिल है. संजीदा शेख मुंबई में एक पार्लर चलाती हैं और इस पारलर का नाम ‘संजीदा पार्लर’ है.
टीवी से फिल्मों तक नाम कमाने वाले रोनित रॉय एक्टिंग के साथ साथ एक सिक्योरिटी फर्म के मालिक हैं। उनकी कंपनी का नाम ‘एस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन’ है। इंडस्ट्री के कई दिग्गज स्टार्स को यह कंपनी बॉडीगार्ड और सुरक्षा गार्ड की सुविधाएं देती है.
बिग बॉस सीजन 8 के विनर और टीवी एक्टर गौतम गुलाटी एक नाइट क्लब के मालिक हैं, उनके नाइट क्लब का नाम RSV है, यह नाइट क्लब दिल्ली में है और काफी पॉपुलर है.
एक समय में टीवी के पॉपुलर एक्टर की लिस्ट में रहे आमिर अली अब टीवी के पर्दे से दूर है. टीवी से दूर आमिर अपना बिज़नेस चला रहे है. आमिर मुंबई में एक रेस्त्रां ‘बसंती’ के मालिक हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…