From Armaan Kohli to Yami Gautam, these Bollywood celebs got ED summons
बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट अरमान कोहली के घर हाल ही में एनसीबी का छापा पड़ा था वही पूछताछ के बाद अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया गया था, और अब वो 1 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में ही रहेंगे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने शनिवार यानी 28 अगस्त को मुंबई में ड्रग्स से जुड़े एक मामले में अरमान के घर पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान एनसीबी ने अरमान के घर से 1.02 ग्राम ड्रग्स बरामद किया था. अरमान कोहली से पहले भी कई सेलेब्स को ईडी समन भेज चुकी है. तो आइये जानते है कि इस लिस्ट में कौन कौन से सेलेब्स शामिल है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा था. एक्ट्रेस को ईडी ने ये समन फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में पूछताछ के लिए भेजा था. एक्ट्रेस को ये दूसरा समन जारी किया गया था.
ईडी ने फिल्म एक्टर डिनो मारिया के साथ साथ पांच लोगों की करोड़ों की संपत्तियों को हाल ही में अटैच किया है. इन पर ‘गुजराती भाइयो के Sandesara ग्रुप’ के हजारों करोड़ रुपये के बैंक फ्राड में शामिल होने का आरोप भी था. 14500 करोड़ रुपये के हुए बैंक लोन फ्राड के मामले में बिजनेसमैन भाइयों ने घोटाले का पैसा इनके खातों में भी भेजा था.
बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा को ईडी ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। मामला पंजाब के एक नेता से लाखों रुपये अवैध तौर पर लेने का है. इस अवैध लेनदेन में पंजाब के जिस विधायक का नाम आ रहा है, उनसे भी ईडी ने पूछताछ की, उनके बैंक खातों की जांच के दौरान ऐसे कुछ लेनदेन का खुलासा हुआ
मशहूर फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची को भी ईडी का समन भेजा गया था. सब्यसाची का भी मामला मनीषा मल्होत्रा के साथ जुड़ा हुआ है. पंजाब कांग्रेस से जुड़े विधायक ने अवैध तौर पर लाखों रुपये इन्हें नकद दिए थे. सूत्रों की मानें तो इनकम टैक्स विभाग की टीम पंजाब में रहने वाले विधायक और फैशन डिजाइनरों और उनकी कंपनी के खिलाफ टैक्स चोरी का मामला दर्ज कर सकती है.
YES बैंक घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की छानबीन कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ओमकार रिएल्टर्स के अध्यक्ष कमल किशोर गुप्ता, प्रबंध निदेशक बाबूलाल वर्मा और अभिनेता व निर्माता सचिन जोशी समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. आरोप है कि निर्माण क्षेत्र से जुड़ी ओमकार रियल्टर्स एंड डेवलपर्स ने यस बैंक से कर्ज के रूप में लिए गए 400 करोड़ रुपए अवैध रूप से विदेश भेज दिए गये.
एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने करीना कपूर खान के कजिन अरमान जैन के घर छापा मारा था जिसके बाद उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने समन भेजा था. लगातार हम पिछले समय में मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स के मामले में लोगों के नाम सुन रहे थे, जिनके तार सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े हुए हैl वही कुछ नए नाम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आए हैं, जो टॉप ग्रुप से जुड़ रहे हैं, जिस पर 175 करोड़ की मनी-लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगा हैl
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…