टीवी पर कुछ न कुछ शो आते रहते है. वही टीवी पर कुछ समय से कई सितारे रियलिटी शो के जरिए अपना स्वयंवर रचा चुके हैं. इस स्वयंवर शो की शुरुआत राखी सावंत नई की थी. राखी के बाद और भी कई सेलेब्स अपना स्वयंवर रचा चुके है. आइए जानते है कौन कौन से सेलेब्स अपना स्वयंवर रचा चुके है.
एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम अर्शी खान को बिग बॉस से काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. अर्शी खान जल्द ही अपना स्वयंवर रचा कर अपना जीवनसाथी चुनने वाली है. अर्शी खान जल्द ही ‘आएंगे तेरे सजना’ में नजर आएंगी. इस शो की तैयारियां जोरो से हो रही है. जल्द ही यह शो टीवी पर प्रसारित होगा. वही इस शो को राहुल महाजन होस्ट कर सकते है.
राखी सावंत ने स्वयंवर शो को शुरुआत की थी साल 2009 में पहली बार यह रियलिटी शो आया था. राखी ने अपने शो का नाम ‘राखी का स्वयंवर’ रखा था. इस शो में राखी से शादी करने को लेकर कई लोग शामिल हुए थे. राखी का यह शो काफी पॉपुलर था. शो के अंत में राखी ने इलेश पारुजनवाला के गले में वरमाला डाला था. लेकिन उनकी शादी नहीं हुई थी. बिग बॉस सीजन 14 में आने से पहले राखी ने शादी कर ली थी और उनके पति का नाम रितेश है हालांकि राखी के पति अभी तक किसी के सामने नहीं आए है. वही बिग बॉस में कई बार राखी ने इस बात का जिक्र भी किया था.
राहुल महाजन ने भी स्वयंवर के ज़रिये अपनी दुल्हन को ढूंढा था. राहुल का स्वयम्बर शो भी साल 2009 में आया था. इससषेव से पहले राहुल की एक शादी हो चुकी थी, राहुल महाजन की पहली पत्नी श्वेता सिंह थी. जिसके बाद स्वयंवर के ज़रिये राहुल को अपनी दूसरी दुल्हनिया मिली. राहुल के शो का नाम था ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे’ इस शो को राम कपूर ने होस्ट किया था. इस शो के ज़रिये राहुल ने डिंपल गांगुली को अपना जीवनसाथी चुना था. यह शादी भी ज्यादा चल नहीं पाई थी. राहुल ने साल 2010 में डिंपल से शादी की थी और शादी के 5 साल बाद दोनों अलग हो गए। इसके बाद राहुल ने साल 2018 में तीसरी शादी की.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रतन ने भी अपना जीवन साथी स्वयंवर के ज़रिए चुना था. रतन के शो का नाम ‘रतन का स्वयंवर’ रखा गया था. शो के अंत में रतन ने अभिनव शर्मा के साथ सगाई की थी. हालांकि, दोनों ने शादी बाद में करने का फैसला लिया था. हालांकि अभी तक रतन ने शादी नहीं की है.
एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर शहनाज गिल बिग्ग बॉस के सीजन 13 में नज़र आयी थी. इस शो के बाद शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी खूब बढ़ गयी थी. बिग बॉस के बाद शहनाज ने साल 2020 में अपना स्वयंवर शो बनाया जिसका नाम था ‘मुझसे शादी करोगे’. शहनाज़ के स्वयंवर में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह भी नजर आए थे. यह शो कुछ समय तक चला जिसके बार कोरोना महामारी की वजह से यह शो बंद हो गया.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…