Entertainment News

अर्शी खान से लेकर शहनाज गिल तक इन सेलेब्स ने नेशनल टेलीविज़न पर रचाया अपना स्वयंवर

टीवी पर कुछ न कुछ शो आते रहते है. वही टीवी पर कुछ समय से कई सितारे रियलिटी शो के जरिए अपना स्वयंवर रचा चुके हैं. इस स्वयंवर शो की शुरुआत राखी सावंत नई की थी. राखी के बाद और भी कई सेलेब्स अपना स्वयंवर रचा चुके है. आइए जानते है कौन कौन से सेलेब्स अपना स्वयंवर रचा चुके है.

अर्शी खान (Arshi Khan)

Arshi Khan will create her own Swayamvara on national television

एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम अर्शी खान को बिग बॉस से काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. अर्शी खान जल्द ही अपना स्वयंवर रचा कर अपना जीवनसाथी चुनने वाली है. अर्शी खान जल्द ही ‘आएंगे तेरे सजना’ में नजर आएंगी. इस शो की तैयारियां जोरो से हो रही है. जल्द ही यह शो टीवी पर प्रसारित होगा. वही इस शो को राहुल महाजन होस्ट कर सकते है.

राखी सावंत (Rakhi Sawant)

Rakhi Sawant created her own Swayamvara on national television

राखी सावंत ने स्वयंवर शो को शुरुआत की थी साल 2009 में पहली बार यह रियलिटी शो आया था. राखी ने अपने शो का नाम ‘राखी का स्वयंवर’ रखा था. इस शो में राखी से शादी करने को लेकर कई लोग शामिल हुए थे. राखी का यह शो काफी पॉपुलर था. शो के अंत में राखी ने इलेश पारुजनवाला के गले में वरमाला डाला था. लेकिन उनकी शादी नहीं हुई थी. बिग बॉस सीजन 14 में आने से पहले राखी ने शादी कर ली थी और उनके पति का नाम रितेश है हालांकि राखी के पति अभी तक किसी के सामने नहीं आए है. वही बिग बॉस में कई बार राखी ने इस बात का जिक्र भी किया था.

राहुल महाजन (Rahul Mahajan)

Rahul Mahajan created his own Swayamvara on national television

राहुल महाजन ने भी स्वयंवर के ज़रिये अपनी दुल्हन को ढूंढा था. राहुल का स्वयम्बर शो भी साल 2009 में आया था. इससषेव से पहले राहुल की एक शादी हो चुकी थी, राहुल महाजन की पहली पत्नी श्वेता सिंह थी. जिसके बाद स्वयंवर के ज़रिये राहुल को अपनी दूसरी दुल्हनिया मिली. राहुल के शो का नाम था ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे’ इस शो को राम कपूर ने होस्ट किया था. इस शो के ज़रिये राहुल ने डिंपल गांगुली को अपना जीवनसाथी चुना था. यह शादी भी ज्यादा चल नहीं पाई थी. राहुल ने साल 2010 में डिंपल से शादी की थी और शादी के 5 साल बाद दोनों अलग हो गए। इसके बाद राहुल ने साल 2018 में तीसरी शादी की.

रतन राजपूत (Ratan Rajput)

Ratan Rajput created her own Swayamvara on national television

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रतन ने भी अपना जीवन साथी स्वयंवर के ज़रिए चुना था. रतन के शो का नाम ‘रतन का स्वयंवर’ रखा गया था. शो के अंत में रतन ने अभिनव शर्मा के साथ सगाई की थी. हालांकि, दोनों ने शादी बाद में करने का फैसला लिया था. हालांकि अभी तक रतन ने शादी नहीं की है.

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)

Shehnaaz Gill created her own Swayamvara on national television

एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर शहनाज गिल बिग्ग बॉस के सीजन 13 में नज़र आयी थी. इस शो के बाद शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी खूब बढ़ गयी थी. बिग बॉस के बाद शहनाज ने साल 2020 में अपना स्वयंवर शो बनाया जिसका नाम था ‘मुझसे शादी करोगे’. शहनाज़ के स्वयंवर में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह भी नजर आए थे. यह शो कुछ समय तक चला जिसके बार कोरोना महामारी की वजह से यह शो बंद हो गया.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago