From Arshi Khan to Shehnaaz Gill, these celebs created their own Svayamvara on national television
टीवी पर कुछ न कुछ शो आते रहते है. वही टीवी पर कुछ समय से कई सितारे रियलिटी शो के जरिए अपना स्वयंवर रचा चुके हैं. इस स्वयंवर शो की शुरुआत राखी सावंत नई की थी. राखी के बाद और भी कई सेलेब्स अपना स्वयंवर रचा चुके है. आइए जानते है कौन कौन से सेलेब्स अपना स्वयंवर रचा चुके है.
एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम अर्शी खान को बिग बॉस से काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. अर्शी खान जल्द ही अपना स्वयंवर रचा कर अपना जीवनसाथी चुनने वाली है. अर्शी खान जल्द ही ‘आएंगे तेरे सजना’ में नजर आएंगी. इस शो की तैयारियां जोरो से हो रही है. जल्द ही यह शो टीवी पर प्रसारित होगा. वही इस शो को राहुल महाजन होस्ट कर सकते है.
राखी सावंत ने स्वयंवर शो को शुरुआत की थी साल 2009 में पहली बार यह रियलिटी शो आया था. राखी ने अपने शो का नाम ‘राखी का स्वयंवर’ रखा था. इस शो में राखी से शादी करने को लेकर कई लोग शामिल हुए थे. राखी का यह शो काफी पॉपुलर था. शो के अंत में राखी ने इलेश पारुजनवाला के गले में वरमाला डाला था. लेकिन उनकी शादी नहीं हुई थी. बिग बॉस सीजन 14 में आने से पहले राखी ने शादी कर ली थी और उनके पति का नाम रितेश है हालांकि राखी के पति अभी तक किसी के सामने नहीं आए है. वही बिग बॉस में कई बार राखी ने इस बात का जिक्र भी किया था.
राहुल महाजन ने भी स्वयंवर के ज़रिये अपनी दुल्हन को ढूंढा था. राहुल का स्वयम्बर शो भी साल 2009 में आया था. इससषेव से पहले राहुल की एक शादी हो चुकी थी, राहुल महाजन की पहली पत्नी श्वेता सिंह थी. जिसके बाद स्वयंवर के ज़रिये राहुल को अपनी दूसरी दुल्हनिया मिली. राहुल के शो का नाम था ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे’ इस शो को राम कपूर ने होस्ट किया था. इस शो के ज़रिये राहुल ने डिंपल गांगुली को अपना जीवनसाथी चुना था. यह शादी भी ज्यादा चल नहीं पाई थी. राहुल ने साल 2010 में डिंपल से शादी की थी और शादी के 5 साल बाद दोनों अलग हो गए। इसके बाद राहुल ने साल 2018 में तीसरी शादी की.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रतन ने भी अपना जीवन साथी स्वयंवर के ज़रिए चुना था. रतन के शो का नाम ‘रतन का स्वयंवर’ रखा गया था. शो के अंत में रतन ने अभिनव शर्मा के साथ सगाई की थी. हालांकि, दोनों ने शादी बाद में करने का फैसला लिया था. हालांकि अभी तक रतन ने शादी नहीं की है.
एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर शहनाज गिल बिग्ग बॉस के सीजन 13 में नज़र आयी थी. इस शो के बाद शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी खूब बढ़ गयी थी. बिग बॉस के बाद शहनाज ने साल 2020 में अपना स्वयंवर शो बनाया जिसका नाम था ‘मुझसे शादी करोगे’. शहनाज़ के स्वयंवर में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह भी नजर आए थे. यह शो कुछ समय तक चला जिसके बार कोरोना महामारी की वजह से यह शो बंद हो गया.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…