Entertainment News

बसपन का प्यार से लेकर टुरु लुब कहने वाले तक ये बच्चे रातों रात सोशल मीडिया स्टार बने

आज कल सोशल मीडिया पर एक बच्चा खूब छाया हुआ है. इस बच्चे ने बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे..गाना गाकर लोगो के दिलों में अपनी जगह बनाई है. हर किसी के जुबान पर यह गाना छाया हुआ है. इस बच्चे की वीडियो को देश विदेश में खूब पसंद किया जा रहा है लोग इस पर कई तरह की अलग अलग वीडियो बनाकर शेयर कर रहे है. आपको बतादें कि जिस बच्चे ने ये गाना गाया उसका नाम सहदेव दिर्दो है. सहदेव के स्कूल टीचर ने साल 2019 में उनकी कक्षा में बसपन का प्यार गाना गाते हुए उनका ये वीडियो रिकॉर्ड किया था और ये वीडियो अब तेज़ी से वायरल हो चुका है की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सहदेव को माला पहनाकर सम्मानित किया था. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. सहदेव से पहले भी कई बच्चे ऐसे है जो अपनी वीडियोज के जरिये रातों रात सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं, तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन से बच्चे शामिल है.

This kid became social media star overnight

सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक लड़के का वीडियो खूब वायरल हुआ था इस वीडियो में एक बच्चा तुतलाते हुए टुरू लब बोलता नज़र आया, जिसका मतलब सच्चा प्यार है. वही लोगों को इस बच्चे का टुरु लब बोलना इतना पसंद आया की ये बच्चा सोशल मीडिया पर छा गया था. वही इस बच्चे के टुरु लब से काफी मीम्स वायरल हुए थे. लेकिन इस बच्चे की सिर्फ एक ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाई थी रातों रात फेमस होने के बाद अब ये बच्चा सोशल मीडिया पर नज़र नहीं आता.

This kid became social media star overnight

प्रज्ञा मेधा करके सोशल मीडिया पर एक दो तीन साल की बच्ची की वीडियो खूब वायरल हुई थी. इस वीडियो में ये छोटी सी बच्ची कमल का गाना गाती नजर आयी थी. बच्ची ने लता मंगेशकर का लग जा गले वाला गाना गाया था जिसकी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. एक वीडियो से चर्चा में आयी ये बच्ची अब सोशल मीडिया पर नजर नहीं आती.

This kid became social media star overnight

सोशल मीडिया पर एक बच्चे की वीडियो वायरल हुई थी जिसमे वो बाल कटवाते समय रोता हुआ बार्बर पर गुस्सा करता नज़र आया. बेबी अनुश्रुत का बाल कटवाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में बच्चा बाल काटने वाले को बाल काटने पर धमकाते हुए और गुस्सा करते नज़र आया. लोगों को इस बच्चे की वुटे वीडियो खूब पसंद आयी थी जिसके चलते ये बच्चा सोशल मीडिया पर खूब छाया था और लोग इस पर अपनी खूब अलग अलग तरह से वीडियो बनाते दिखे थे.

This kid became social media star overnight

वही हाल ही में मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. जिस पर एक बच्ची की वीडियो खूब वायरल हुईं थी. इस वीडियो में एक छोटी लड़की मीराबाई की तरह वेटलिंफ्टिंग करते हुए नज़र आयी थी यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. लेकिन इस बच्ची का भी सिर्फ एक ही वीडियो वायरल हुआ था.

This kid became social media star overnight

आशुतोष श्रीवास्तव नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर कुछ समय पहले दो बच्चों की वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो में ये बच्चे कोरोना से लड़ने के लिए अपनी पढ़ाई की कुर्बानी देने के लिए तैयार थे. वीडियो में बच्चे कहते है कि मोदी जी अगर सात साल तक भी स्कूल बंद करना पड़े तो हम ये कुर्बानी देने को तैयार हैं. इन दोनों बच्चे के इस वीडियो को खूब पसंद किया गया था और ये वीडियो खूब वायरल हुई थी. लेकिन इस एक वीडियो के बाद इन दोनों बच्चों का कोई और वीडियो नहीं देखा गया.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

2 सप्ताह ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

3 सप्ताह ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

1 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

2 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

3 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

3 महीना ago