आज कल सोशल मीडिया पर एक बच्चा खूब छाया हुआ है. इस बच्चे ने बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे..गाना गाकर लोगो के दिलों में अपनी जगह बनाई है. हर किसी के जुबान पर यह गाना छाया हुआ है. इस बच्चे की वीडियो को देश विदेश में खूब पसंद किया जा रहा है लोग इस पर कई तरह की अलग अलग वीडियो बनाकर शेयर कर रहे है. आपको बतादें कि जिस बच्चे ने ये गाना गाया उसका नाम सहदेव दिर्दो है. सहदेव के स्कूल टीचर ने साल 2019 में उनकी कक्षा में बसपन का प्यार गाना गाते हुए उनका ये वीडियो रिकॉर्ड किया था और ये वीडियो अब तेज़ी से वायरल हो चुका है की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सहदेव को माला पहनाकर सम्मानित किया था. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. सहदेव से पहले भी कई बच्चे ऐसे है जो अपनी वीडियोज के जरिये रातों रात सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं, तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन से बच्चे शामिल है.
सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक लड़के का वीडियो खूब वायरल हुआ था इस वीडियो में एक बच्चा तुतलाते हुए टुरू लब बोलता नज़र आया, जिसका मतलब सच्चा प्यार है. वही लोगों को इस बच्चे का टुरु लब बोलना इतना पसंद आया की ये बच्चा सोशल मीडिया पर छा गया था. वही इस बच्चे के टुरु लब से काफी मीम्स वायरल हुए थे. लेकिन इस बच्चे की सिर्फ एक ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाई थी रातों रात फेमस होने के बाद अब ये बच्चा सोशल मीडिया पर नज़र नहीं आता.
प्रज्ञा मेधा करके सोशल मीडिया पर एक दो तीन साल की बच्ची की वीडियो खूब वायरल हुई थी. इस वीडियो में ये छोटी सी बच्ची कमल का गाना गाती नजर आयी थी. बच्ची ने लता मंगेशकर का लग जा गले वाला गाना गाया था जिसकी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. एक वीडियो से चर्चा में आयी ये बच्ची अब सोशल मीडिया पर नजर नहीं आती.
सोशल मीडिया पर एक बच्चे की वीडियो वायरल हुई थी जिसमे वो बाल कटवाते समय रोता हुआ बार्बर पर गुस्सा करता नज़र आया. बेबी अनुश्रुत का बाल कटवाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में बच्चा बाल काटने वाले को बाल काटने पर धमकाते हुए और गुस्सा करते नज़र आया. लोगों को इस बच्चे की वुटे वीडियो खूब पसंद आयी थी जिसके चलते ये बच्चा सोशल मीडिया पर खूब छाया था और लोग इस पर अपनी खूब अलग अलग तरह से वीडियो बनाते दिखे थे.
वही हाल ही में मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. जिस पर एक बच्ची की वीडियो खूब वायरल हुईं थी. इस वीडियो में एक छोटी लड़की मीराबाई की तरह वेटलिंफ्टिंग करते हुए नज़र आयी थी यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. लेकिन इस बच्ची का भी सिर्फ एक ही वीडियो वायरल हुआ था.
आशुतोष श्रीवास्तव नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर कुछ समय पहले दो बच्चों की वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो में ये बच्चे कोरोना से लड़ने के लिए अपनी पढ़ाई की कुर्बानी देने के लिए तैयार थे. वीडियो में बच्चे कहते है कि मोदी जी अगर सात साल तक भी स्कूल बंद करना पड़े तो हम ये कुर्बानी देने को तैयार हैं. इन दोनों बच्चे के इस वीडियो को खूब पसंद किया गया था और ये वीडियो खूब वायरल हुई थी. लेकिन इस एक वीडियो के बाद इन दोनों बच्चों का कोई और वीडियो नहीं देखा गया.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…