बॉलीवुड की दुनिया देखने में काफी चमकदार लगती है लेकिन इसे चमत्कारी दिखने के लिए सेलेब्स को जम कर मेहनत करनी पड़ती है. फिल्मो के लिए सेलेब्स को कभी मोटा तो कभी पतला होना पड़ता है और अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म करने के लिए सेलेब्स को जी जान लगानी पड़ जाती है. तो आइये आज उन एक्टर्स के बारे में जानते है जिन्होंने किरदार में खुद को पूरी तरह ढालने के लिए ज़बरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया.
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओले फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. हाल ही में बॉबी अपनी वेब सीरीज आश्रम में दमदार एक्टिंग से चर्चा में बने हुए थे इस सीरीज में बॉबी ने लीड रोल प्ले किया था और खूब तारीफ पायी थी. वही अब बॉबी अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे है. सोशल मीडिया पर बॉबी की कई तस्वीरें छाई हुई है जिनमे बॉबी का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान है. इन तस्वीरों में बॉबी की मस्कुलर बॉडी उनकी मेहनत को साफ़ दिखा रही है. बॉबी देओल की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जल्द ही अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बॉबी का यह नया लुक देखने को मिलेगा. बॉबी देओल जल्द ही फिल्म ‘एनीमल’ , ‘अपने 2’ और ‘लव हॉस्टल’ में नज़र आएंगे.
बॉलीवुड के सबसे हॉटेस्ट एक्टर में से एक ऋतिक रोशन बॉडी बिल्डिंग के मामले में कभी पीछे नहीं रहते है. साल 2019 में आई फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन किरदार को निभाने के लिए काफी जबरदस्त बॉडी बनाई थी जिससे दर्शको ने खूब पंसद किया था. वॉर से पहले इसी साल ऋतिक की सुपर 30 फिल्म आयी थी जिससे भी काफी पसंद किया गया था इस फिल्म के लिए ऋतिक ने अपना वजन बढ़ाया था वही वॉर के लगता 2 महीने तक बैंड वर्क एक्सरसाइज कर बैंड ऋतिक ने अपना ज़बरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया था.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी अपने किरदार को निभाने के लिए पूरी तरह से उसमे घुल जाते है. फिल्म दंगल में आमिर के ट्रांसफॉर्मेशन ने सभी को दंग कर दिया था. फिल्म में आमिर ने महावीर सिंह फोगाट की दो अलग-अलग उम्र का किरदार निभाया था. जिसमे से एक के लिए आमिर ने अपना 20 किलो तक वजन बढा़या था साथ ही अपना बॉडी स्ट्रक्चर भी बदला था. वही फिल्म में रेसलर का किरदार निभाने के लिए उन्होंने करीब 28 किलो वजन कम करके, सिक्स पैक भी बनाए। आमिर के इस लुक फैंस ने खूब पसंद किया था और आमिर की तारीफ करते नहीं थके थे.
वर्सेटाइल बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को हर फिल्म में अलग किरदार में देखा गया है. रणदीप ने साल 2016 में आई फिल्म सरबजीत में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय व्यक्ति की भूमिका निभाई थी, जो गलती से भारत-पाक सीमा पार कर लेता है. इस फिल्म में रणदीप ने अपना धासु ट्रांफॉर्मशन किया था. फिल्म के लिए रणदीप ने लगभग 28 दिनों में 18 किलो वजन घटाया था. रणदीप के फ़िल्मी करियर की यह सबसे दमदार परफॉरमेंस मानी जाती है. इस फिल्म के लिए रणदीप को खूब तारीफ मिली थी.
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर राजकुमार राव अपनी परफॉरमेंस को लेकर बेहद सीरियस रहते है. राजकुमार ने साल 2017 में आयी फिल्म ट्रेप्ड में किरदार निभाने के लिए करीब 18 किलो तक वजन कम किया था. इस फिल्म में राजकुमर कई दिनों तक भूखे प्यासे एक फ्लैट में फंस जाते हैं, इस लिए ही राजकुमार को अपना 18 किलो वजन कम करना पड़ता है. वही इसके बाद ही राजकुमार बॉस नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर आधारित फिल्म बोसः डेड/अलाइव ने मोटा पेट लेकर दिखे. इस फिल्म के लिए राजकुमार ने अपने वजन को काफी बढ़ाया था.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक फिल्म में कभी पतले तो कभी मोटे हुए थे. साल 2016 में आयी फिल्म सुल्तान में सलमान खान एक कुश्ती प्लेयर के रोल में नज़र आए थे. कुश्ती करते हुए सलमान को सिक्स पैक के साथ फिट देखा गया था वही फिल्म में कुछ समय तक कुश्ती छोड़ने के बाद सलमान का मोटा पेट बाहर वाला लुक नज़र आया था जिसके लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाया था. फैंस ने इस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सलमान को खूब सराहा था.
विक्की कौशल जल्द ही फिल्म द इमोर्टल अश्वत्थामा में नज़र आने वाले है. रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में अश्वत्थामा का किरदार निभाने के लिए विक्की ने अपने वजन को बढ़ाया था. इस फिल्म के लिए विक्की करीब 115 किलो तक अपना वजन किया था. अश्वत्थामा महाभारत का एक अहम किरदार है. यह फिल्म हिंदी, इंग्लशि, मंदारिन, तमिल और तेलुगू में इसी साल रिलीज़ की जा सकती है.
बाहुबली में भल्लाल देव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती ने फिल्म में अपनी ज़बरदस्त बॉडी बनाई थी. इस फिल्म के बाद से राणा दग्गुबाती की फैन फॉलोविंग खूब बढ़ गयी थी। इस फिल्म के बाद राणा दग्गुबाती ने फिल्म “हाथी मेरे साथी” के लिए करीब 30 किलो वजन घटाया था.
एक्टर अमित साध अपनी वेब सीरीज ब्रीद की वजह से खूब सुर्खियों में थे. इस सीरीज में अमित ने अपनी दुमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीता था लेकिन इस सीरीज में अमित ने अपनी बॉडी के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया था. इस फिल्म में अमित की बॉडी बिल्कुल एक्शन हीरो जैसी थी. जिसको बनाने के लिए अमित ने काफी कड़ी मेहनत की थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…