घरेलू हिंसा हमारे समाज की एक सच्चाई है. इसका शिकार गरीब से लेकर अमीर तक की महिलाएं अक्सर होती हैं. लेकिन सबसे हैरानी की बात ये है कि इस हिंसा का शिकार टेलीविज़न से लेकर बॉलीवुड तक की कई एक्ट्रेस हो चुकी है. आइए आज हम जानते है कौन कौन सी एक्ट्रेस घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी है.
बॉलीवुड के कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर घरेलू हिंसा झेल चुकी है. साल 2003 में करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की थी लेकिन उनकी यह शादी नाकामयाब यही और इस शादी में करिश्मा ने काफी कुछ सहा. करिश्मा ने अपने पति संजय व अपनी सास पर आरोप लगाए थे कि वो उनके साथ मार पिटाई करते थे. जिसके चलते करिश्मा ने संजय से तलाक ले लिया था और साल 2016 में दोनों अलग हो गए.
अपने ज़माने की हॉट एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री, जिन्होंने अपनी पहली ही फ़िल्म एक दूजे के लिए से सफलता के नए रेकॉर्ड बनाए थे, वो भी घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हैं. रति ने अनिल विरवानी से साल 1985 में शादी की और उनका 2015 में तलाक़ हुआ जिसकी वजह थी घरेलू हिंसा. रति ने अपने पति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाया था कि वो उनके साथ काफ़ी मार पिटाई करते हैं और उन्हें टोर्चर भी करते हैं.
टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 1998 में उन्होंने राजा चौधरी से शादी की और ये शादी ज्यादा सफल नहीं रही दोनों साल 2012 तक एक दूसरे से अलग हो गए थे. श्वेता शादी के बाद से काफी मारपीट और घरेलू हिंसा का शिकार हुई. राजा चौधरी से अलग होने के बाद साल 2013 में श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से शादी की लेकिन यह शादी भी ज्यादा नहीं चली और साल 2019 में श्वेता ने इसे भी तोड़ दिया.
बिग बॉस 13 में नज़र आयी और टेलीविज़न एक्ट्रेस दलजीत कौर भी घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी है. साल 2009 में उन्होंने शालीन भसीन से शादी की लेकिन 2015 में ये शादी टूट गई. एक्ट्रेस का कहना है कि शालीन भनोट के परिवार पर कई तरह की मांग का आरोप लगाया. इसके साथ ही उनपर फिजिकल एब्यूज का आरोप लगाया.
टेलीविज़न की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी घरेलू हिंसा झेली है.टीवी शो ‘उतरन’ के दौरान रश्मि देसाई को ऐक्टर नंदीश संधू से प्यार हुआ और फिर दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली लेकिन यह शादी सफल नहीं रही इस शादी में रश्मि ने फिजिकल एब्यूज झेला जिसके बाद साल 2016 में यह शादी खत्म हो गयी. रश्मि ने पति पर फिजिकल एब्यूज भी आरोप लगाया था.
टीवी पर्सनैलिटी और मॉडल ने राहुल महाजन पर डिंपी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. डिंपी ने राहुल से रियलिटी शो ‘राहुल दुलहनिया ले जाएंगे’ में शादी की थी. यह राहुल महाजन की दूसरी शादी थी. लेकिन कुछ सालों में ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था क्योंकि डिंपी ने राहुल के खिलाफ घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था और साल 2015 में उनसे तलाक लिया. ऐसा ही मामला राहुल की पहली शादी के समय भी सामने आया था कि वो अपनी पत्नी श्वेता के साथ मार पिटाई करते हैं.
टेलीविज़न एक्ट्रेस काम्या पंजाबी वैसे तो एक स्ट्रांग एक्ट्रेस के रूप में दुनिया के सामने है लेकिन काम्य ने भी घरेलु हिंसा को झेला है. साल 2004 में काम्य ने शादी की थी और दो साल बाद ही उनका तलाक हो गया था क्योंकि इस शादी में काम्य ने काफी फिजिकल एब्यूज झेला और पति पर फिजिकल एब्यूज का आरोप लगाकर उनसे अलग हो गयी. फ़िलहाल काम्य शलभ डांग के साथ अच्छी खासी जिंदगी बिता रही हैं.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…