Entertainment News

बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक इन एक्ट्रेस ने रिश्ते में झेला फिजिकल एब्यूज

घरेलू हिंसा हमारे समाज की एक सच्चाई है. इसका शिकार गरीब से लेकर अमीर तक की महिलाएं अक्सर होती हैं. लेकिन सबसे हैरानी की बात ये है कि इस हिंसा का शिकार टेलीविज़न से लेकर बॉलीवुड तक की कई एक्ट्रेस हो चुकी है. आइए आज हम जानते है कौन कौन सी एक्ट्रेस घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी है.

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)

बॉलीवुड के कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर घरेलू हिंसा झेल चुकी है. साल 2003 में करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की थी लेकिन उनकी यह शादी नाकामयाब यही और इस शादी में करिश्मा ने काफी कुछ सहा. करिश्मा ने अपने पति संजय व अपनी सास पर आरोप लगाए थे कि वो उनके साथ मार पिटाई करते थे. जिसके चलते करिश्मा ने संजय से तलाक ले लिया था और साल 2016 में दोनों अलग हो गए.

रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri)

अपने ज़माने की हॉट एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री, जिन्होंने अपनी पहली ही फ़िल्म एक दूजे के लिए से सफलता के नए रेकॉर्ड बनाए थे, वो भी घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हैं. रति ने अनिल विरवानी से साल 1985 में शादी की और उनका 2015 में तलाक़ हुआ जिसकी वजह थी घरेलू हिंसा. रति ने अपने पति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाया था कि वो उनके साथ काफ़ी मार पिटाई करते हैं और उन्हें टोर्चर भी करते हैं.

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 1998 में उन्होंने राजा चौधरी से शादी की और ये शादी ज्यादा सफल नहीं रही दोनों साल 2012 तक एक दूसरे से अलग हो गए थे. श्वेता शादी के बाद से काफी मारपीट और घरेलू हिंसा का शिकार हुई. राजा चौधरी से अलग होने के बाद साल 2013 में श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से शादी की लेकिन यह शादी भी ज्यादा नहीं चली और साल 2019 में श्वेता ने इसे भी तोड़ दिया.

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)

बिग बॉस 13 में नज़र आयी और टेलीविज़न एक्ट्रेस दलजीत कौर भी घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी है. साल 2009 में उन्होंने शालीन भसीन से शादी की लेकिन 2015 में ये शादी टूट गई. एक्ट्रेस का कहना है कि शालीन भनोट के परिवार पर कई तरह की मांग का आरोप लगाया. इसके साथ ही उनपर फिजिकल एब्यूज का आरोप लगाया.

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

टेलीविज़न की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी घरेलू हिंसा झेली है.टीवी शो ‘उतरन’ के दौरान रश्मि देसाई को ऐक्टर नंदीश संधू से प्यार हुआ और फिर दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली लेकिन यह शादी सफल नहीं रही इस शादी में रश्मि ने फिजिकल एब्यूज झेला जिसके बाद साल 2016 में यह शादी खत्म हो गयी. रश्मि ने पति पर फिजिकल एब्यूज भी आरोप लगाया था.

डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguli)

टीवी पर्सनैलिटी और मॉडल ने राहुल महाजन पर डिंपी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. डिंपी ने राहुल से रियलिटी शो ‘राहुल दुलहनिया ले जाएंगे’ में शादी की थी. यह राहुल महाजन की दूसरी शादी थी. लेकिन कुछ सालों में ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था क्योंकि डिंपी ने राहुल के खिलाफ घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था और साल 2015 में उनसे तलाक लिया. ऐसा ही मामला राहुल की पहली शादी के समय भी सामने आया था कि वो अपनी पत्नी श्वेता के साथ मार पिटाई करते हैं.

काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi)

टेलीविज़न एक्ट्रेस काम्या पंजाबी वैसे तो एक स्ट्रांग एक्ट्रेस के रूप में दुनिया के सामने है लेकिन काम्य ने भी घरेलु हिंसा को झेला है. साल 2004 में काम्य ने शादी की थी और दो साल बाद ही उनका तलाक हो गया था क्योंकि इस शादी में काम्य ने काफी फिजिकल एब्यूज झेला और पति पर फिजिकल एब्यूज का आरोप लगाकर उनसे अलग हो गयी. फ़िलहाल काम्य शलभ डांग के साथ अच्छी खासी जिंदगी बिता रही हैं.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

1 सप्ताह ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

2 सप्ताह ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

1 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

1 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

3 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

3 महीना ago