From Bollywood to television, these celebs became mothers after the age of 35
इन दिनों बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई एक्ट्रेस माँ बनी है. वही हाल ही में किश्वर मर्चेंट ने अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस की है. किश्वर 40 साल की उम्र में माँ बनने वाली है. इतनी उम्र में आने के बाद नैचुरली कन्सीव करना बेहद सरप्राइजिंग होता है. आमतौर पर 35 साल की उम्र के बाद मां बनना काफी लेट माना जाता है लेकिन अब यह धारणा गलत साबित हो रही है क्योंकि सिर्फ किश्वर ही नही इससे पहले भी बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ऐसी है जो बड़ी उम्र में नैचुरली माँ बनी.
टीवी के मशहूर कपल और बिग बॉस के खिलाड़ी रह चुके किश्वर मर्चेंट और सुयश राय के घर जल्द ही नन्हें बच्चे की किलकारियाँ गूंजने वाली है. किश्वर मर्चेंट और सुयश राय शादी के 5 साल बाद जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. किश्वर ने 40 साल की उम्र में नैचुरली कन्सीव किया है. किश्वर ने बताया था कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला तो वो और सुय्यश दोनों हैरान थे.दोनों के लिए शुरुआत में यह बड़े झटके की तरह था लेकिन बाद में यह सुखद सरप्राइज बन गया।’ किश्वर अगस्त के महीने में अपने बेबी को जन्म देंगी.
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने 9 फरवरी को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. अनिता ने 39 साल की उम्र में शादी के आठ साल बाद अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। अनीता ने खुद बताया था कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। आप अगर इच्छा रखे तो क्या नहीं हो सकता। इतनी उम्र के बाद भी अनीता ने नैचुरली कन्सीव किया था. बेबी होने के बाद से ही अनीता और रोहित उसके साथ मस्ती करते कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 40 साल की उम्र में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. करीना 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे की माँ बनी है. करीना ने 36 साल की उम्र में अपने पहले बेटे तैमूर को जन्म दिया था. हाल ही में International Women’s Day के मौके पर करीना ने अपने छोटे बेटे की पहली झलक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. अपनी दूसरी प्रेगनेंसी में करीना ने डिलीवरी से पहले तक भी काम किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और साल 1994 में मिस वर्ल्ड बनी ऐश्वर्या राय ने 38 साल की उम्र में नैचुरली कन्सीव कर के बेटी आराध्य को जन्म दिया था. ऐश्वर्या ने साल 2007 ने बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने शादी की और शादी के चार साल बाद बेटी को जन्म दिया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी इस लिस्ट में शामिल है. रानी ने साल 2014 में आदित्य चोपड़ा से शादी की थी. रानी ने अपने 38 की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. रानी की एक बेटी है, जिसका नाम है आदिरा चोपड़ा. रानी हमेशा अपनी बेटी की बहुत रक्षा करती रही हैं और उसे बहुत ज्यादा लोगों के सामने नहीं लाती हैं.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी. माधुरी जब 37 साल की थी तब पहली बार माँ बनी थी इसके बाद माधुरी ने 39 साल की उम्र में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था. माधुरी के दो बेटे है जिनका नाम है एरिन नेने और रयान नेने.
साल 2018 में नेहा धूपिया ने गुपचुप तरीके से ब्वॉयफ्रेंड अंगद बेदी से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही नेहा ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया था और कुछ महीनों के बाद नेहा ने 2018 में बेटी मेहर धूपिया को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के समय नेहा की उम्र 38 साल थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग ने साल 2011 में शादी की थी और अपनी शादी के 7 साल बाद 39 की उम्र में साल 2018 में गुल पनाग ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. गुल पनाग ने बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम निहाल है.
बॉलिवुड की मशहूर कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और प्रड्यूसर फराह खान ने 9 दिसंबर 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की थी। इसके बाद यह कपल साल 2008 में आईवीएफ के जरिए तीन बच्चों अन्या, कजार और डीवा के पेरेंट्स बने. जन इन बच्चो का जन्म हुआ तब फराह 43 साल की थी, उन्होंने इस उम्र में ट्रिप्लेट्स को जन्म दिया था.
बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी. शिल्पा ने 38 साल की उम्र में अपने पहले बेटे को जन्म दिया था, उन्होंने अपने बेटे का नाम वियान रखा है. उसके बाद शिल्पा 44 साल की उम्र में दोबारा बेटी समीषा की मां बनी हैं। समीषा का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…