बॉलीवुड ग्लैमर की ऐसी दुनिया जहां कोई रातों रात चमक उठता है तो कही लोगो को सालों लग जाते है चमकने में तो कई ऐसे सितारे होते है जिनका करियर बनने के बाद एक हादसे की वजह से उनका पूरा करियर ही तबाह हो गया. कुछ सितारे हादसे से ठीक होकर अपने काम पर लौट गए और वही कुछ सितारें हादसे के बाद इस इंडस्ट्री में गुमनाम हो गए. आइए आज हम आपको बताते है उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने एक हादसे की वजह से अपना करियर खो दिया.
फिल्म माचिस से चंद्रचूर सिंह ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक माचिस फिल्म मची रही है, इसमें एक्टिंग से चंद्रचूर ने दर्शको के दिल में जगह बनाई. जोश ,तेरे मेरे सपने, क्या कहना, दाग – द फायर जैसी फिल्मों में काम करने के बाद चंद्रचूर को इतनी सफलता मिल गयी कि उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट करना शुरू कर दिया था लेकिन साल 2000 में अचानक से उनकी किस्मत एक दम पलट गयी. साल 2000 में चंद्रचूर बहुत बड़े सड़क हादसे का शिकार होगये थे, इस हादसे में उनके कंधे बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. इतने भयानक हादसे से उभरने के लिए चंद्रचूर को 10 साल का वक़्त लग गया था, इतने लम्बे समय की वजह से उनका बॉलीवुड करियर पूरी तरह ख़राब हो गया था. लेकिन हाल ही में चंद्रचूर ने सुष्मिता सेन के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया चंद्रचूर सिंह को वेब सीरीज आर्या में लंबे वक्त के बाद देखा गया, इस सीरीज के लिए उन्हें काफी तारीफ भी मिली है.
आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय को उनकी फिल्म ‘एलएसी: लाइव द बैटल’ की शूटिंग के दौरान नवंबर के आखिरी हफ्ते में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. जिसके बाद वो नानवटी हॉस्पिटल में भर्ती थे लेकिन हालत में सुधर होने के बाद उन्हें वॉकहार्ट अस्पताल मे शिफ्ट किया गया था। लंबे इलाज के बाद कुछ समय पहले राहुल को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है लेकिन ब्रेन स्टॉक की वजह से उन्हें अभी भी ठीक होने में कुछ महीने लगेंगे। उनकी फिजियो और स्पीच थेरेपी अभी जारी रहेगी और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने मे अभी 6 से 7 महीने लग सकते हैं. इस वजह से उनके करियर में कुछ महीनो का ब्रेक लग गया है.
21 साल की उम्र में अनु ने राहुल रॉय के साथ फिल्म आशिकी से खूब लाइमलाइट हासिल की थी। लेकिन इस फिल्म के कुछ समय बाद ही अनु एक हादसे का शिकार हुई जिसकी बाद वो गुमनाम हो गयी. साल 1999 में अनु का आधी रात को सड़क हादसा हुआ था, जिसमे उनकी गाड़ी पलट गयी थी और उन्हें कई चोटे लगी अनु पूरी तरह लहूलुहान हो गईं थी. उन्हें उस वक़्त ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हादसे की वजह से अनु कोमा में चली गयी थी. पुरे 29 दिन कोमा में रहने के बाद जब अनु को होश आया तब वो अपनी याददाश्त खो बैठी थी. बिहार के मुंगेर स्थित योग विद्यालय में साधना करके याददाश्त अनु ने अपनी याददाश्त वापस पाली लेकिन तब काफी समय बीत चुका था और अनु का करियर शुरू होते ही ख़त्म हो गया था.
छठे दशक की सबसे खूबसूरत और बेहतरीन अदाकाराओं में से एक थी साधना. साधना ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मे की थी, लेकिन साधना की ज़िंदगी एक बड़े हडसन ने पूरी तरह बदल दी. इस हदसे ने साधना की आँखों को काफी नुकसान पहुंचाया था जिसकी वजह से उनका चेहरा पूरी तरह से बदल गया था. कुछ साल पहले साधना को एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान देखा गया था, लेकिन उनका चेहरा इस तरह बदल गया था कि कोई उन्हें पहचान नहीं पा रहा था. साल 2015 में उनका निधन हो गया था.
बॉलीवुड की एक लोकप्रिय डांसर और एक्टर भी एक बहुत बड़े हादसे का शिकार हुई थी. सुधा का 16 साल की उम्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था जिसमे उनका पैर जख्मी हो गया था जिस वजह से उनका एक पैर काटकर हटाना पड़ा। इस पैर की जगह लकड़ी का पैर लगाया गया था. इस एक्सीडेंट की वजह से सुधा का करियर 2 साल तक अटक गया था, पर दो साल बाद सुधा ने अपना करियर शुरू किया और नकली पर होने के बावजूद अपने डांस को फिर से शुरू किया. इसके साथ ही सुधा कई फिल्मों में भी दिखी, लेकिन साल 2006 के बाद से उन्होंने टीवी सीरियल में काम किया. सुधा की जीवनी पर एक फिल्म भी बनाई गयी है जिसका नाम है नाचे मयूरी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…