Entertainment News

दीपिका कक्कड़ से लेकर हिना खान तक टीवी की ये एक्ट्रेस पहली थी एयर होस्टेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस हो या टेलीविज़न एक्ट्रेस इनकी लाइफ सभी को काफी अच्छी और ग्लैमरस लगती है, लेकिन इन अभिनेत्रियों ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष भी किया है. लेकिन साथ ही कुछ ऐसी एक्ट्रेस ऐसी भी है जिन्होंने अपनी अच्छी खासी नौकरी को छोड़ कर इस इंडस्ट्री में जगह बनाई है. तो आइये आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताते है जो एक्ट्रेस बनने से पहले थी एक एयर होस्टेस।

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (Dipika Kakar Ibrahim)

Deepika Kakkar was an air hostess

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शुमार है टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का. दीपिका ने टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर का किरदार निभा कर दर्शको के दिल में अपनी जगह बनाई। लेकिन दीपिका के बहुत कम फैंस इस बात को जानते होंगे की दीपिका एक्ट्रेस से पहले एक एयर होस्टेस रह चुकी है. दीपिका ने 3 साल तक एयर होस्टेस की जॉब की थी लेकिन हेल्थ इशू की वजह से दीपिका ने इस काम को छोड़ कर टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा और आज दीपिका टीवी का जाना माना चेहरा बन चुकी है.

हिना खान (Hina Khan)

Hina Khan was wanted to be an air hostess

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में अक्षरा का किरदार निभाकर घर घर में पहचान बनाने वाली हिना खान टीवी जगत का नाम बन चुकी है. लेकिन शायद हिना के फैंस यह नही जानते कि अभिनेत्री बनने से पहले हिना खान एयर होस्टेस बनना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने कोर्स भी किया था, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने कोर्स को छोड़ दिया और टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा.

आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri)

Akanksha Puri was an air hostess

टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस आकांक्षा अपनी खूबसूरती और हॉट अंदाज के लिए काफी मशहूर है. आकांक्षा फिल्म कैलेंडर गर्ल्स में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस बनने से पहले आकांक्षा एयरलाइन्स किंगफिशर में एयर होस्टेस की नौकरी करती थीं, वो इंटरनेशनल केबिन क्रू में शामिल थीं.

नेहा सक्सेना (Neha Saxena)

Neha Saxena was an air hostess

सजन घर जाना है और तेरे लिए जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकीं अभिनेत्री नेहा सक्सेना भी इस लिस्ट में शामिल है. नेहा ने मुंबई यूनिवर्सिटी से एविएशन की पढ़ाई की है। पढ़ाई के बाद बतौर एयर होस्टेस नेहा ने कुछ समय तक काम किया, लेकिन अब नेहा टीवी जगत का जाना माना नाम है. वही आपको बतादें कि नेहा सक्सेना जाने माने एक्टर शक्ति अरोडा की वाइफ है.

नंदिनी सिंह (Nandini Singh)

Nandini Singh was an air hostess

काव्यांजलि, केसर और अदालत जैसे शो में दिखी नंदिनी भी एक्ट्रेस बनने से पहले एक एयर होस्टेस रह चुकी है. नंदिनी सिंह, गोविंदा स्टारर फिल्म एक और एक ग्यारह में भी नजर आ चुकी।

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago