बॉलीवुड मे सक्सेसफुल बनने के लिए स्टार्स का गुड लुकिंग और सुन्दर होना काफी मायने रखता है. लेकिन ऐसा नहीं है बॉलीवुड की कई ऐक्ट्रिस ऐसी है जो सांवले रंग की है जिन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपने रंग को लेकर काफी बातों का सामना करना पड़ा लेकिन आज वो बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियां है. तो आइये जानते हैं कौन सी बॉलीवुड ऐक्ट्रिस सवाली होने के बाद है लेकिन उनका सावंला रंग उनकी सक्सेस के बीच नहीं आया.
बॉलीवुड की पॉपुलर ऐक्ट्रिस दीपिका पादुकोण ने साबित किया कि सांवली होने के बावजूद स्टार बना जा सकता है. दीपिका सवाली होने के बाद भी एक सक्सेसफुल मॉडल और हीरोइन बनी. लेकिन कई बार दीपिका को मेकअप से जरिये स्क्रीन पर गोरी स्किन का देखा गया है.
बॉलीवुड की एवर ग्रीन ऐक्ट्रिस रेखा आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है. रेखा ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तो उन्हें काली, भद्दी और बातें सुनने को मिली थी लेकिन रेखा ने बाद में अपनी अदाओं से सभी को अपना दीवाना बनाया और बॉलीवुड मे अपनी जगह बनाई.
बॉलीवुड की हॉटेस्ट ऐक्ट्रिस की लिस्ट मे शुमार बिपाशा बसु इस समय बॉलीवुड से दूर है लेकिन शुरुआती समझ मे बिपाशा को कई कमर्शियल फिल्मों में देखा गया. जब बिपाशा बसु ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी तब वह अपने सांवले रंग की वजह से जानी जाती थीं। मगर उनके सांवले रंग को दर्शकों से खूब प्यार मिला था। उनका सांवले रंग उनकी सक्सेस के बीच कभी नहीं आया.
बॉलीवुड की पॉपुलर ऐक्ट्रिस काजोल भी अपनी शुरुआती फिल्मों में सांवली नजर आती थी. सवाली होने के बाद भी काजोल ने बॉलीवुड मे अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है. वही काजोल बाद की कई फिल्मों में गोरी दिखाई देने लगी ऐसा माना जाता है कि काजोल ने ट्रीटमेंट से अपना कलर लाइट करवाया था.
बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा भी सांवले रंग की. अपने शुरुआती जीवन में प्रियंका को अपने सांवली त्वचा के वजह से बहुत ट्रॉल होना पड़ा था. मगर सभी चीजों को अनदेखा कर प्रियंका ने अपने करियर पर फोकस किया और सांवला रंग होने के बाद भी वो आज दुनिया की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेज में से एक हैं.
मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन करोड़ों दिलों की धड़कन हैं. सुष्मिता का संग सांवला है जिसके बावजूद भी उन्होंने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया है वही सुष्मिता की सक्सेस के बीच उनका सांवला रंग कभी नहीं आ सका.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…