आज यानि 13 अप्रैल को देशभर में बैसाखी, गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। चैत्र नवरात्रि का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है. हरियाणा-पंजाब में बैसाखी की धूम रहती है तो गुड़ी पड़वा पर महाराष्ट्र में. बॉलीवुड सेलेब्स हर त्यहार को बेहद धूम धाम से मनाते है, वही कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने फैंस को इन त्योहारों को शुभकामनाये दी तो कई सेलेब्स ने गुड़ी पड़वा का त्यौहार खास तरह मनाया तो आइये जानते है बॉलीवुड के किन सेलेब्स ने गुड़ी पड़वा मनाया.
बिग बॉस 14 फेम सिंगर राहुल वैद्य एक्ट्रेस दिशा परमार संग जल्द शादी करने वाले हैही सात फेरे लेने वाले है. राहुल दिशाने गुड़ी-पड़वा का त्योहार साथ में सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों में दिशा साड़ी पहने महाराष्ट्रियन लुक में नज़र आयी. दिशा ने इस त्यौहार को पहली बार मनाया है. वीडियो में राहुल दिशा को पूजा किस तरह से करनी है बताते नज़र आये और दिशा ने बेहद अच्छे से इस पूजा को राहुल के साथ मिलकर किया. वही खबरों के अनुसार वहीं राहुल की मां ने दिशा को इस त्योहार पर स्पेशल गिफ्ट के रूप में ट्रेडिशनल महाराष्ट्रियन नऊवारी साड़ी और नथ गिफ्ट की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने गुड़ी पड़वा के त्यौहार पर सोसाइल मीडिया पर अपने सभी फैंस को शुभकामनाये दी. भूमि ने सोशल मीडिया पर मराठी लुक में अपनी एक तस्वीर शेयर कर गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दी, इस पिक में भूमि ने ग्रीन और रेड कलर की साड़ी पहनी है साथ ही कई गहने पहने है, महाराष्ट्रियन लुक में भूमि खूब सुन्दर लग रही है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी गुड़ी पड़वा का त्यौहार मनाया. कंगना ने साड़ी में सज-धज कर अपनी तस्वीर शेयर कर फैंस को इस पर्व की शुभकामना दी. इसके साथ ही कंगना ने हाथ में मां दुर्गा की तस्वीरें पकड़े उन्हें नमन करते हुए भी एक फोटो शेयर की है. माँ दुर्गा की ये तस्वीर कंगना के लिए बेहद खास है क्योंकि ये तस्वीर उनको उनकी माँ ने दी थी. कंगना इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही है. तस्वीर शेयर कर कंगना ने लिखा: ‘सभी को गुड़ी पड़वा, नवरात्रि, नए साल की शुभकामनाएं। ये छोटी सी देवी की तस्वीर जो मैं पकड़े हुए हूं, वो मेरी मां ने मुझे दी थी, जब मैंने घर छोड़ा था, मैंने बहुत कुछ खोया लेकिन ये मेरे साथ रहीं।
अमृता खानविलकर ने भी गुड़ी पड़वा का त्यौहार बेहद खास तरीके से मनाया. अमृता ने गुड़ी पड़वा मनाते हुए कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की जिसमे वो पहले गुड़ी पड़वा की शुभकामनाये देती दिखी, इसके बाद पूजा करती दिखती. वही रेड कलर की साड़ी पहने अमृता काफी खूबसूरत दिख रही थी. इसके साथ ही अमृता ने अपनी बेटी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमे उनकी बेटी ब्लू कलर का फ्रॉक पहने काफी क्यूट दिख रही थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर गुड़ी पड़वा की शुभकामना दी. इस तस्वीर में काजोल ब्लू कलर की साड़ी पहने महाराष्ट्रियन लुक में तैयार नज़र आयी. तस्वीर शेयर कर काजोल ने लिखा: नए संकल्प के साथ नया साल मनाते है. हैप्पी गुड़ी पड़वा.
बॉलीवुड के पसंदीदा कपल में से एक है जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख. जुडी पड़वा के इस मौके पर जेनेलिया ने एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में रितेश और जेनेलिया दोनों ही मेकअप करवा रहे हैं। ‘क्या खूब लगती हो’ गाना बैकग्राउंड में चल रहा है। वीडियो शेयर कर जेनेलिया ने लिखा कि कठिन समय में हमारा उत्साह थमना नहीं चाहिए। इस साल ने यदि हमें कुछ सिखाया है, तो वह यह है कि अपने प्रियजनों के साथ आप समय बिताएं और इसे स्पेशल बनाने का तरीका ढूंढ लें। साथ में गुड़ी पड़वा और नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी.
टेलीविज़न से बॉलीवुड तक कदम रखने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी गुड़ी पड़वा मनाया. गुलाबी रंग की साड़ी पहने महाराष्ट्रियन लुक में तैयार अंकिता बेहद खूबसूरत नज़र आयी. गुड़ी पड़वा सेलिब्रेट करते अंकिता ने वीडियो शेयर की जिसमे उन्हें पूजा करते देखा गया. वीडियो पोस्ट कर उन्होंने फैंस को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाये दी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…