कहा जाता है कि जब सच्चा प्यार होता है तो वो ज़िंदगी भर साथ निभाता है. लेकिन सेलेब्स के लिए कभी कभी सच्चे प्यार से ऊपर उनका करियर बन जाता है. सिर्फ इतना ही नही बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने सफलता पाने के बाद अपने प्यार का साथ ही छोड़ दिया. तो आइए आज जानते है उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने स्टारडम हासिल करने कब्बड अपने पार्टनर को किनारे कर दिया.
दिशा पटानी बॉलीवुड का अब एक बड़ा नाम बन चुकी है वही पार्थ समथान भी टीवी के काफी पॉपुलर एक्टर है. लेकिन इनके फैंस शायद ही इस बात को जानते हो कि दोनों अपने करियर की शुरुआत में कई साल पहले एक दूसरे को डेट कर चुके है. दिशा और पार्थ ने एक दूसरे को साल 2013 के समय डेट करना शुरू किया था. पार्थ और दिशा कम से कम तीन साल तक रिलेशनशिप में थे. लेकिन बॉलीवुड में आने के बाद दिशा को काफी पॉपुलैरिटी मिली जिसके बाद दिशा और पार्थ का रिश्ता ख़त्म हो गया.
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक है. आज दीपिका रणवीर सिंह के साथ शादी कर ख़ुशी खुशी ज़िंदगी बिता रही है. तो वही दीपिका मॉडल निहार पांड्या को डेट कर चुकी है. डपिका और निहार दोनों ही जब स्ट्रगलर थे उस समय एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते थे. दोनों की मुलाकता साल 2005 में एक एक्टिंग स्कूल में हुई थी जिसके कुछ समय बाद दोनों ने एक दूसरे को 3 साल तक डेट किया था. दीपिका को अपने बॉलीवुड में खूब सफलता मिली लेकिन निहार पांड्या ज्यादा सफल नहीं हो पाए जिसके बाद दीपिका ने निहार से ब्रेकअप कर लिया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के दिल में उनके पति विराट कोहली है, लेकिन विराट से पहले अनुष्का का दिल मॉडल ज़ोहेब युसूफ के लिए धड़कता था. अनुष्का शर्मा और जोहेब यूसुफ मॉडलिंग के दिनों में एक-दूसरे से बेंगलुरु में मिले थे। जिसके बाद दोनों मुंबई आए और फिर दो साल तक साथ रहे. लेकिन जब अनुष्का को यशराज बैनर की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से स्टारडम मिली तो अनुष्का ने ज़ोहेब युसूफ को किनारे कर दिया और अलग उनसे अलग हो गयी.
स्टरडम पाने के बाद एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने अपनी शादी तक तोड़ दी थी. करण तीन बार शादी कर चुके है. करण की पहली पत्नी श्रद्धा निगम थी जिससे उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया था. लेकिन इसके बाद करण को एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से प्यार हुआ। जेनिफर और करण के दिलों का मेल ‘दिल मिल गए’ के सेट पर हुआ था जिसके बाद साल 2012 में दोनों ने शादी की थी, लेकिन इतना प्यार होने के बाद भी शादी के 2 साल बाद ही दोनों के बीच स्टारडम की दिवार आगयी। बॉलीवुड में आने के बाद करण ने जेनिफर को किनारे कर दिया था और बिपाशा से शादी कर ली थी.
टीवी के मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता से अपने करियर की अच्छी शुरूआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के बड़े सितारों में से एक माने जाते है. पवित्र रिश्ता शो के दौरान सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे एक दूसरे के प्यार में डूब गये थे जिसके बाद दोनों काफी समय तक लिव-इन में रहे दोनों के बीच काफी प्यार था लेकिन फिर सुशांत ने बॉलीवुड में कदम रखा जिसके बाद सुशांत को काफी सफलता हासिल हुई और उन्होंने अंकिता से ब्रेकअप कर लिया. हालाँकि अब सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं हैं 14 जून 2020 को उन्होंने अपने घर पर कथित तौर पर फांसी लगा ली थी.
बिपाशा बसु और 90 के दशक के सक्सेसफुल मॉडल डिनो मोरिया के बीच अफेयर के चर्चे रह चुके हैं। दोनों ने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था, जिसके बाद दोनों फिल्मों में आए. दोनों फिल्म ‘राज’ में एक साथ नज़र आये थे इनकी यह फिल्म खूब सक्सेफुल थी. लेकिन बॉलीवुड में डीनो से ज्यादा बिपाशा को पॉपुलैरिटी हासिल हुई. स्टारडम मिलने के बाद बिपाशा ने डीनो से अपने साथ साल के रिलेशन को खत्म कर लिया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…