Entertainment News

दिशा पटानी से लेकर दीपिका पादुकोण तक इन सेलेब्स ने स्टारडम पाने के बाद अपने पाटर्नर को किया किनारे

कहा जाता है कि जब सच्चा प्यार होता है तो वो ज़िंदगी भर साथ निभाता है. लेकिन सेलेब्स के लिए कभी कभी सच्चे प्यार से ऊपर उनका करियर बन जाता है. सिर्फ इतना ही नही बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने सफलता पाने के बाद अपने प्यार का साथ ही छोड़ दिया. तो आइए आज जानते है उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने स्टारडम हासिल करने कब्बड अपने पार्टनर को किनारे कर दिया.

दिशा पटानी और पार्थ समथान (Disha Patani and Parth Samthaan)

Disha Patani breaked up with Parth Samthaan after become popular

दिशा पटानी बॉलीवुड का अब एक बड़ा नाम बन चुकी है वही पार्थ समथान भी टीवी के काफी पॉपुलर एक्टर है. लेकिन इनके फैंस शायद ही इस बात को जानते हो कि दोनों अपने करियर की शुरुआत में कई साल पहले एक दूसरे को डेट कर चुके है. दिशा और पार्थ ने एक दूसरे को साल 2013 के समय डेट करना शुरू किया था. पार्थ और दिशा कम से कम तीन साल तक रिलेशनशिप में थे. लेकिन बॉलीवुड में आने के बाद दिशा को काफी पॉपुलैरिटी मिली जिसके बाद दिशा और पार्थ का रिश्ता ख़त्म हो गया.

दीपिका पादुकोण और निहार पांड्या (Deepika Padukone and Nihar Pandya)

Deepika Padukone breaked up with Nihar Pandya after become popular

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक है. आज दीपिका रणवीर सिंह के साथ शादी कर ख़ुशी खुशी ज़िंदगी बिता रही है. तो वही दीपिका मॉडल निहार पांड्या को डेट कर चुकी है. डपिका और निहार दोनों ही जब स्ट्रगलर थे उस समय एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते थे. दोनों की मुलाकता साल 2005 में एक एक्टिंग स्कूल में हुई थी जिसके कुछ समय बाद दोनों ने एक दूसरे को 3 साल तक डेट किया था. दीपिका को अपने बॉलीवुड में खूब सफलता मिली लेकिन निहार पांड्या ज्यादा सफल नहीं हो पाए जिसके बाद दीपिका ने निहार से ब्रेकअप कर लिया था.

अनुष्का शर्मा और ज़ोहेब युसूफ (Anushka Sharma and Zoheb Yusuf)

Anushka Sharma breaked up with Zoheb Yusuf after become popular

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के दिल में उनके पति विराट कोहली है, लेकिन विराट से पहले अनुष्का का दिल मॉडल ज़ोहेब युसूफ के लिए धड़कता था. अनुष्का शर्मा और जोहेब यूसुफ मॉडलिंग के दिनों में एक-दूसरे से बेंगलुरु में मिले थे। जिसके बाद दोनों मुंबई आए और फिर दो साल तक साथ रहे. लेकिन जब अनुष्का को यशराज बैनर की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से स्टारडम मिली तो अनुष्का ने ज़ोहेब युसूफ को किनारे कर दिया और अलग उनसे अलग हो गयी.

करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget and Karan Singh Grover)

Karan Singh Grover breaked up with Jennifer Winget after become popular

स्टरडम पाने के बाद एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने अपनी शादी तक तोड़ दी थी. करण तीन बार शादी कर चुके है. करण की पहली पत्नी श्रद्धा निगम थी जिससे उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया था. लेकिन इसके बाद करण को एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से प्यार हुआ। जेनिफर और करण के दिलों का मेल ‘दिल मिल गए’ के सेट पर हुआ था जिसके बाद साल 2012 में दोनों ने शादी की थी, लेकिन इतना प्यार होने के बाद भी शादी के 2 साल बाद ही दोनों के बीच स्टारडम की दिवार आगयी। बॉलीवुड में आने के बाद करण ने जेनिफर को किनारे कर दिया था और बिपाशा से शादी कर ली थी.  

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे (Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande)

Sushant Singh Rajput breaked up with Ankita Lokhande after become popular

टीवी के मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता से अपने करियर की अच्छी शुरूआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के बड़े सितारों में से एक माने जाते है. पवित्र रिश्ता शो के दौरान सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे एक दूसरे के प्यार में डूब गये थे जिसके बाद दोनों काफी समय तक लिव-इन में रहे दोनों के बीच काफी प्यार था लेकिन फिर सुशांत ने बॉलीवुड में कदम रखा जिसके बाद सुशांत को काफी सफलता हासिल हुई और उन्होंने अंकिता से ब्रेकअप कर लिया. हालाँकि अब सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं हैं 14 जून 2020 को उन्होंने अपने घर पर कथित तौर पर फांसी लगा ली थी.

बिपाशा बसु और डीनो मोरिया (Bipasha Basu and Dino Morea)

Bipasha Basu breaked up with Dino Morea after become popular

बिपाशा बसु और 90 के दशक के सक्सेसफुल मॉडल डिनो मोरिया के बीच अफेयर के चर्चे रह चुके हैं। दोनों ने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था, जिसके बाद दोनों फिल्मों में आए. दोनों फिल्म ‘राज’ में एक साथ नज़र आये थे इनकी यह फिल्म खूब सक्सेफुल थी. लेकिन बॉलीवुड में डीनो से ज्यादा बिपाशा को पॉपुलैरिटी हासिल हुई. स्टारडम मिलने के बाद बिपाशा ने डीनो से अपने साथ साल के रिलेशन को खत्म कर लिया था.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago