निशा रावल ने घरेलू हिंसा के आरोप में अपने पति और टीवी के पॉपुलर एक्टर करण मेहरा को जेल भिजवाया था. जिसके बाद निशा ने मीडिया के सामने करन के खिलाफ कई बड़े खुलासे किये है तो आइए जानते है निशा ने करन के खिलाफ कौन से आरोप लगाए है.
निशा ने करन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद पुलिस ने करन को अरेस्ट कर लिया था. लेकिन गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद करन जेल से रिहा हो गए थे. वही करन ने इस बात से इंकार किया है.
निशा रावल ने कहा कि करन के खिलाफ उनके आरोपों का एक-एक शब्द सच है और वह अब झूठ बोल रहे हैं। उसने कहा कि वह करण से शादी करने के बाद जीवन भर रोती रही है साथ ही निशा ने कहा कि करन झूठ बोल रहे है कि निशा ने खुद से अपना सिर दीवार में मारा है।
निशा ने बाइपोलर होने के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए करन पर आरोप लगाया कि करन की लापरवाही के कारण निशा का गर्भपात हुआ था जिसके बाद निशा के बाइपोलर डिसऑर्डर का पता चला. निशा ने बताया कि साल 2014 में उसका गर्भपात हुआ था जिसके बाद वह इतनी परेशान थी कि उसे बाइपोलर विकार हो गया था, हालाँकि, वह एक चिकित्सक के पास गई और अपना इलाज करवाया।
निशा ने आरोप लगाया कि जब उनका 5 महीने का मिसकैरेज हुआ तब उनके साथ कोई नहीं था यहां तक की करन इस सिचुएशन में भी निशा को मारते थे, गाली देते थे जिस वजह से निशा बाइपोलर का शिकार हुई.
निशा ने बताया कि करन निशा और बेटे कविश के काम के ऐड से आने वाले पैसे भी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे वही निशा ने कहा करन ने बहुत सारे बिल सीधे अपने खाते में भी लिए हैं। निशा ने ये भी बताया कि करन ने निशा के गहने तक बेचे है.
वही निशा ने कहा कि वो नहीं चाहती उनके बेटे को करन जैसा आदमी पाले इसलिए दोनों ने अलग होने का फैसला किया. वही निशा ने बताया कि करन ने यह कभी नहीं सोचा होगा की मैं इतने सालों से दर्द सहने के बाद कुछ बोलूंगी या पुलिस में शिकायत दर्ज करवाउंगी.
वही निशा ने करन पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया. निशा ने बताया कि करन दिल्ली की रहने वाली किसी लड़की के साथ रिलेशन में है निशा ने उनके मैसेज तक देखे है. वही करन अक्सर उस लड़की से मिलने भी जाते है.
वही निशा ने बताया कि तलाक के बाद एली मिनी के तौर पर उन्होंने सिर्फ इतने ही पैसे मांगे ताकि उनके बेटे का खर्चा चल सके उसकी पढ़ाई सही से हो सके और उसकी देखभाल अच्छे से की जा सके. जबकि करन का कहना है कि निशा उनके सारे पैसे लेने की साजिश रच रही है.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…