Entertainment News

घरेलू हिंसा से लेकर मिसकैरेज होने तक निशा रावल ने करन मेहरा पर लगाए गंभीर आरोप

निशा रावल ने घरेलू हिंसा के आरोप में अपने पति और टीवी के पॉपुलर एक्टर करण मेहरा को जेल भिजवाया था. जिसके बाद निशा ने मीडिया के सामने करन  के खिलाफ कई बड़े खुलासे किये है तो आइए जानते है निशा ने करन के खिलाफ कौन से आरोप लगाए है.

निशा ने करन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद पुलिस ने करन को अरेस्ट कर लिया था. लेकिन गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद करन जेल से रिहा हो गए थे. वही करन ने इस बात से इंकार किया है.

Nisha Rawal made serious allegations against Karan Mehra

निशा रावल ने कहा कि करन के खिलाफ उनके आरोपों का एक-एक शब्द सच है और वह अब झूठ बोल रहे हैं। उसने कहा कि वह करण से शादी करने के बाद जीवन भर रोती रही है साथ ही निशा ने कहा कि करन झूठ बोल रहे है कि निशा ने खुद से अपना सिर दीवार में मारा है।

Nisha Rawal did domestic abuse case on Karan Mehra

निशा ने बाइपोलर होने के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए करन पर आरोप लगाया कि करन की लापरवाही के कारण निशा का गर्भपात हुआ था जिसके बाद निशा के बाइपोलर डिसऑर्डर का पता चला. निशा ने बताया कि साल 2014 में उसका गर्भपात हुआ था जिसके बाद वह इतनी परेशान थी कि उसे बाइपोलर  विकार हो गया था, हालाँकि, वह एक चिकित्सक के पास गई और अपना इलाज करवाया।

Nisha Rawal says she suffered a miscarriage due to Karan Mehra

निशा ने आरोप लगाया कि जब उनका 5 महीने का मिसकैरेज हुआ तब उनके साथ कोई नहीं था यहां तक की करन इस सिचुएशन में भी निशा को मारते थे, गाली देते थे जिस वजह से निशा बाइपोलर का शिकार हुई.

निशा ने बताया कि करन निशा और बेटे कविश के काम के ऐड से आने वाले पैसे भी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे वही निशा ने कहा करन ने बहुत सारे बिल सीधे अपने खाते में भी लिए हैं। निशा ने ये भी बताया कि करन ने निशा के गहने तक बेचे है.

वही निशा ने कहा कि वो नहीं चाहती उनके बेटे को करन जैसा आदमी पाले इसलिए दोनों ने अलग होने का फैसला किया. वही निशा ने बताया कि करन ने यह कभी नहीं सोचा होगा की मैं इतने सालों से दर्द सहने के बाद कुछ बोलूंगी या पुलिस में शिकायत दर्ज करवाउंगी.

Nisha Rawal said on Karan Mehra’s Extra marital affair

वही निशा ने करन पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया. निशा ने बताया कि करन दिल्ली की रहने वाली किसी लड़की के साथ रिलेशन में है निशा ने उनके मैसेज तक देखे है. वही करन अक्सर उस लड़की से मिलने भी जाते है.

वही निशा ने बताया कि तलाक के बाद एली मिनी के तौर पर उन्होंने सिर्फ इतने ही पैसे मांगे ताकि उनके बेटे का खर्चा चल सके उसकी पढ़ाई सही से हो सके और उसकी देखभाल अच्छे से की जा सके. जबकि करन का कहना है कि निशा उनके सारे पैसे लेने की साजिश रच रही है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago