साल 2021 के शुरुआत से ही टीवी इंडस्ट्री से भी कई बुरी खबरे सुनने को मिली है. टीवी के कुछ सेलेब्स के लिए ये साल बेहद बुरा रहा क्योंकि इस साल कई टेलीविज़न सेलेब्स के सिर से उनके माता पिता का साया उठ गया. आइए आज जानते है किन किन टेलीविज़न सेलेब्स ने अपने माता या पिता को खोया.
टेलीविज़न की हॉटेस्ट एक्ट्रेस में से एक है हिना खान. हिना खान अपने पिता से बेहद प्यार करती है लेकिन अफ़सोस हाल ही में हिना खान के सिर से उनके पिता का साया उठ गया. हाल ही में हिना खान के पिता का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया. उनके निधन खान उनके पास नहीं थी वो उस वक़्त दुबई में अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थीं.
टीवी शो अनुपमा फेम आशीष मेहरोत्रा ने भी हाल ही में अपने पिता को खोया. पिता के निधन से आशीष काफी टूट चुके हैं। आशीष ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी थी. पोस्ट शेयर कर आशीष ने लिखा: ‘मेरे चैंप, आपने भले ही मुझे बाहरी दुनिया में छोड़ दिया हो, लेकिन अंदर आप मेरे अभी भी बसे हैं, शायद पहले से भी कई ज्यादा पास हैं’।
टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के एक्टर अमन वर्मा की 79 वर्षीय मां का 18 अप्रैल को निधन हो गया। अमन ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस यह दुखद जानकारी दी. पोस्ट शेयर कर अमन ने लिखा: “जीवन एक संपूर्ण दायरे में आता है। भारी मन से मैं आप सभी को यह बतान रहा हूं कि मेरी मां का स्वर्गवास हो गया है। कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें।”
टेलीविज़न एक्टर राम कपूर के लिए भी ये साल बेहद दुखद रहा. एक हफ्ते पहले ही राम कपूर के पिता अनिल कपूर का 74 साल की उम्र में निधन हुआ है. इस बात की जानकारी राम ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर के दी थी.
‘बंदिनी’ फेम भरत चावड़ा ही में अपनी माँ को खोया है. भरत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ये दुखद सूचना दी थी. भरत अपनी माँ को काफी याद मिस कर रहे है. अपनी माँ को मिस करते हुए भरत ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा: मां मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। आपको इस दुनिया में सबसे ज्यादा मिस करूंगा. हर पल आपकी बहुत याद आओगी मम्मी…’
टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने पिछले महीने अपने पिता जफर अहमद खान को खो दिया था. गौहर के पिता लम्बे समय से बीमार चल रहे थे जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया था.
टीवी शो अनुपमा फेम पारस कलनावत के लिए भी ये साल काफी मुश्किल भरा रहा. पारस ने पिछले महीने अपने पिता को खोया है. पारस कलनावत के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वही पिता के अंतिम समय में पारस उनके पास नहीं थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा तब पारस धारावाहिक की शूटिंग में व्यसत थे। सूत्रों के अनुसार पारस की माँ ने उन्हें फ़ोन कर हॉस्पिटल बुलाया जब तक पारस हॉस्पिटल पहुंचे उनके पिता दम तोड़ चुके थे.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…