From Jannat Zubair Rahmani to Nia Sharma, these celebs bought expensive cars at a young age
टीवी जगत के स्टार्स किसी भी चीज़ में बॉलीवुड सेलेब्स से कम नहीं है. टीवी के सेलेब्स भी लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते है. कई स्टार्स ऐसे है जिन्होंने कम उम्र में ही टीवी इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, साथ ही ये सेलेब्स महंगी गाड़ियों का शोक रखते है, आइये जानते है ऐसे कौन से टीवी सेलेब्स है जिन्होंने कम उम्र में अपने दम पर खरीदी लग्जरी कार.
छोटी उम्र से ही जन्नत ज़ुबैर टीवी की पॉपुलर स्टार बन चुकी थी. जन्नत ने अपने 19 जन्मदिन पर खुद को एक बेहद खास तोफे से नवाज़ा था. अपने 19वें जन्मदिन पर जन्नत ने खुद को सफेद रंग की लग्ज़री कार गिफ्ट की थी. जन्नत ने इस गिफ्ट को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था.
बोल्ड और हॉट फोटो के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली टीवी की फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा ने हाल ही अपने लिए नयी कार खरीदी, निया ने बेहद खास कैप्शन के साथ यह ख़बर फैन्स के साथ शेयर की निया ने लिखा पैसे से खुशी नहीं खरीदी जा सकती लेकिन कार खरीदी जा सकती है दोनों एक हद तक सैम ही है. निया अपनी इस कार को पा कर काफी खुश है. निया शर्मा ने वोल्वो एक्ससी 90 डी5 इंस्क्रिप्शन कार खरीदी है, जिसकी कीमत भारत में करीब 87.98 लाख रुपये है.
टीवी शो में नज़र आने वाली अनुष्का सेन ने कम उम्र में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. अनुष्का सेन 18 साल की उम्र में ही बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स लिमटेड एडिशन कार की मालकिन बन गई है
अलादीन शो के फेमस एक्टर सिद्धार्थ निगम भी इस लिस्ट में शामिल है सिद्धार्थ ने अपने लिए जगुआर कार खरीदी थी, जिसकी जानकारी सिद्धार्थ ने अपने इंस्टग्राम पर फैंस के साथ पोस्ट शेयर कर दी थी.
बिग बॉस 13 में नज़र आने के बाद रश्मि देसाई ने भी पिछले साल अपने लिए लक्ज़री कार खरीदी थी. रश्मि देसाई ने अपने लिए लग्ज़री कार रेंज रॉवर खरीदी थी. जिसका वीडियो रश्मि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर भी किया था.
स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में नायरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इस शो से काफी फेमस हो गयी है उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग भी है. शिवांगी जोशी ने अपने लिए लग्जरी कार जगुआर खरीदी थी.
मॉडल और बिग बॉस 13 में नज़र आए असीम रियाज रातो रात खूब पॉपुलर हो गए थे. बिग बॉस 13 में असीम रियाज फर्स्ट रनरअप रहे. वही अपनी अचिवमेंट के बाद असीम ने अपनी पसंदीदा बीएमडब्लू 5 एम सीरीज लग्जरी स्पॉर्ट्स कार खरीदी है.
बॉलीवुड की मशहूर प्ले बैक सिंगर नेहा कक्कड़ सिंगिंग इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी है. कुछ समय पहले नेहा ने अपने लिए एक लग्जरी कार ऑडी खरीदी थी. जिसको नेहा ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…