टेलीविज़न में कई स्टार किड्स गर्ल ऐसी थी जिन्होंने बचपन में अपनी क्यूटनेस से लोगो के दिलों पर राज किया. वही एक्ट्रेस आज के समय में काफी बड़ी हो गयी क्यूटनेस के साथ हॉटनेस से फैंस के दिलों पर छाई रहती ही. आइए आज जानते है उन स्टार एक्ट्रेस के बारे में जो अब बड़ी हो चुकी है और जानते है कि अब वो क्या कर रही है.
जन्नत ज़ुबैर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 2010 में टीवी शो काशी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद जन्नत टीवी शो फुलवा में नज़र आयी इस शो मे जन्नत की दमदार परफॉरमेंस ने दर्शको के दिल में छाई छोड़ दी थी. जन्नत कई टीवी शो में नज़र आ चुकी है. आखिरी बार जन्नत सीरियल ‘तू आशिकी’ में लीड रोल में नजर आई थीं. जन्नत शो के सिवा कई एल्बम सांग्स में भी नज़र आ चुकी है. बचपन में क्यूट दिखने वाली जन्नत, आज क्यूट के साथ बेहद हॉट और स्टाइलिश हो चुकी है सोशल मीडिया पर जन्नत की काफी फैन फॉलोविंग है.
उतरन शो में छोटी तपस्या का किरदार निभाकर का फेमस हुई इशिता पांचाल ने साल 2008 में फिल्म एक विवाह ऐसा भी से अपना करियर शुरू किया था. इशिता अब बड़ी हो चुकी है, उनके तपस्या किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इशिता अब एक्टिंग की दुनिया से दूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर इशिता अपने फैंस के साथ जुडी रहती है.
टीवी शो उतरन में तपस्या ठाकुर की दोस्त छोटी इच्छा तो सभी को याद होगी. इस शो में छोटी इच्छा का किरदार स्पर्श कंचनदानी ने निभाया था. शो में स्पर्श के किरदार को काफी पसंद किया गया था. स्पर्श ने उतरन शो से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. अब स्पर्श बड़ी हो चुकी है आखिरी बार स्पर्श को शो ‘विक्रम बेताल की रहस्या सागा’ में देखा गया था.
टीवी शो झांसी की रानी में छोटी झांसी की रानी का दमदार किरदर निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट उल्का गुप्ता थी. उल्का आज बड़ी हो चुकी है इस शो में उल्का को दर्शको ने खूब पसंद किया था. उल्का देखने में काफी खूबसूरत है उल्का की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोविंग है. उल्का कई टीवी शो में नज़र आ चुकी है इसके साथ ही आखिरी बार उल्का को रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिम्बा में देखा गया था.
महिमा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो बालिका वधु में छोटी गौरी के किरदार से शुरू की थी. इसके बाद महिमा सपने सुहाने लडकपन के’ में रचना की भूमिका निभाकर घर-घर में फेमस हो गई थीं. महिमा कई टीवी शो में नज़र आ चुकी है आखिरी बार महिमा शुभांरभ में नज़र आयी थी. महिमा पहले से काफी सुन्दर और स्टाइलिश हो गयी है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…