Entertainment News

कबीर बेदी से लेकर नीलिमा अजीम तक ये सेलेब्स 3 या ज्यादा बार कर चुके है शादियां

बॉलीवुड सेलेब्स अपने करियर को लेकर खूब चर्चा में बने रहते है लकिन कई सेलेब्स ऐसे है जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते है. बॉलीवुड कई सेलेब्स ऐसे है जिन्हे कई बार प्यार हुआ और कई बार उन्होंने शादी की. आज हम आपको बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी जिंदगी में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन या उससे भी ज़्यादा शादियां की है.

कबीर बेदी (Kabir Bedi)

Kabir Bedi to have done 4 weddings

बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन कबीर बेदी की पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रही. कबीर ने चार शादी की हैं. उन्होंने पहली शादी प्रोतिमा बेदी से साल 1969 में की थी लेकिन ये शादी कामयाब नहीं हो पाई और साल 1977 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद कबीर का दिल ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसान हम्फ्रेस पर आ गया और दोनों ने शादी भी की, लेकिन एक बार फिर कबीर का तलाक हो गया. इसके बाद कबीर बेदी ने टीवी और रेडिया प्रजेंटर निक्की बेदी से तीसरी शादी की और आपसी प्रॉब्लम के चलते दोनों ने 2005 में तलाक ले लिया. कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में साल 2016 में खुद से 29 साल छोटी परवीन दुसांज से चौथी शादी की.

विनोद मेहरा (Vinod Mehra)

Vinod Mehra to have done 3 weddings

अपने ज़माने के फेमस एक्टर में से एक थे. विनोद मेहरा की ज़िंदगी ज्यादा बड़ी नहीं रही वो जल्द ही कम उम्र में इस दुनिया से चल बसे थे. अपनी छोटी सी जिंदगी में विनोद ने तीन शादी की थी. विनोद ने पहली शादी मीना ब्रोका के साथ की थी जो ज्यादा चली नहीं और दोनों अलग हो गए. इसके बाद विनोद ने 1980 में ऐक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी से शादी की थी, जो चार साल बाद टूट गयी. साल 1988 में विनोद ने आखिरी और तीसरी शादी किरण के साथ की. किरण विनोद के आखिरी समय तक साथ रही शादी के दो साल बाद साल 1990 में विनोद ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

अदनान सामी (Adnan Sami)

Adnan Sami to have done 3 weddings

बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी ने तीन शादी की. अदनान ने पहली शादी ‘हीना’ फेम ऐक्ट्रेस जेबा बख्तियार के साथ 1993 में की, जो ज्यादा नहीं चली अऔर दोनों लग हो गए. अदनान ने साल 2001 में दूसरी शादी दुबई की सबा गलदारी से की जो की सिर्फ तीन साल तक और साल 2004 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. इसके बाद अदनान ने साल 2010 में अफगान मूल की जर्मन रोया परयाबी से शादी की.

नीलिमा अजीम (Neelima Azeem)

Neelima Azeem to have done 3 weddings

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलिमा अजीम ने भी तीन शादी की है. नीलिमा अजीम की पहली शादी साल 1975 में एक्टर पंकज कपूर के साथ हुई थी. लेकिन यह शादी ज्यादा नहीं चली और 5 साल के बाद टूट गयी. इसके बाद नीलिमा ने 1990 में दूसरी शादी राजेश खट्टर के साथ की. यह शादी साल 2001 तक चली. इसके बाद नीलिमा ने साल 2004 में तीसरी शादी रजा अली खान के साथ की. यह शादी भी 5 साल में टूट गयी.

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

Sanjay Dutt to have done 3 weddings

बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर संजय दत्त तीन बार प्यार हुआ. संजय दत्त ने साल 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की थी, लेकिन शादी के 9 साल बाद ऋचा की ब्रेन ट्यूमर की वजह से मौत हो गयी थी. इसके बाद संजय दत्त ने साल 1998 में मॉडल रिया पिल्लई से शादी की थी, लेकिन 10 साल बाद यह शादी टूट गयी. इस शादी के बाद संजय को मान्यता से प्यार हुआ. जिसके बाद साल 2008 में संजय ने गोवा में मान्यता से शादी की.

कमल हासन (Kamal Haasan)

Kamal Haasan have done 3 weddings

साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा में मशहूर एक्टर कमल हासन ने साल 1978 में सिंगर वाणी गणपति थी लेकिन यह रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और शादी के 10 साल बाद यह रिश्ता खत्म हो गया. पत्नी वाणी से अलग होने के बाद कमल ने एक्ट्रेस सारिका से शादी की थी लेकिन यह शादी भी ज्यादा नहीं चल पायी और 16 साल के बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद खबरे थी की कमल को गौतमी से प्यार हो गया था और दोनों ने शादी भी कर ली थी लेकिन दोनों की ओर से इस खबर को कभी पब्लिक नहीं किया गया.

सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur)

Siddharth Roy Kapur have done 3 weddings

बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर में से एक सिद्धार्थ रॉय कपूर भी इस लिस्ट में शामिल है. सिद्धार्थ तीन शादी कर चुके है. पहली शादी सिद्धार्थ ने अपने बचपन की दोस्त से की थी यकीन यह शादी चल नहीं पायी और दोनों अलग हो गए. जिसके बाद सिद्धार्थ को टीवी की एक प्रोडूसर से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली लेकिन यह शादी बी नाकामियाब रही. जिसके बाद सिद्धार्थ को तीसरी बार बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन से प्यार हुआ कर साल 2012 में दोनों ने शादी की.

करन सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)

Karan Singh Grover have done 3 weddings

टेलीविज़न से बॉलीवुड तक फेमस एक्टर करन सिंह ग्रोवर ने भी तीन बार शादी की. करण ने साल 2008 में श्रद्धा निगम से शादी की थी लेकिन ये शादी एक साल में ही टूट गयी. जिसके बाद करन को टेलीविज़न की फेमस एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से प्यार हुआ और दोनों ने साल 2012 में शादी की लेकिन यह शादी भी सफल नहीं रही और शादी के दो साल बाद दोनों अलग हो गए. दो नाकाम शादी के बाद करन ने बॉलीवुड की एक्ट्रेस बिपाशा बासु से तीसरी शादी की और अब बिपाशा के साथ करन अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago