फिल्म जगत के सितारों की लाइफ काफी लग्जरी से भरपूर होती है. उनका घर, पहनावा आदि उनके फीस के हिसाब से काफी आलीशान रहता है. कई बॉलीवुड सितारों के बाद मुंबई में अपने खुद के करोडो के घर है, लेकिन कई बॉलीवुड सितारे ऐसे है जो बॉलीवुड में एक एक फिल्मो से करोड़ो कमाने के बाद भी अपने घर में नहीं बल्कि किराये के मकान में रहते है. तो आइये आज जानते है बॉलीवुड के कौन कौन से सितारें खूब के घर में नहीं किराये के घर में रहते है.
कटरीना कैफ ने जब फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, तो शायद किसी को इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि कमजोर हिंदी होने के बावजूद भी वो फिल्म जगत में इतनी सफलता हासिल करेंगी। बॉलीवुड में मुकाम हासिल करने वाले एक्ट्रेस कटरीना कैफ 17 सालों से मुंबई में रह रही हैं. कटरीना एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं लेकिन अब तक उन्होंने मुंबई में अपना घर नहीं खरीदा है. वो बांद्रा में पाली नाका में एक फ्लैट में रहती हैं और लाखों में रेंट देती हैं।
बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से जगह बनाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले 25 सालों से मुंबई में रह रहे हैं, करोड़ों कमा रहे हैं लेकिन आजतक अपना घर नहीं खरीदा है। नवाजुद्दीन वर्सोवा इलाके के एक अपार्टमेंट में किराए पर रहते हैं.
बॉलीवुड के कई बड़ी फिल्मो का हिस्सा रही अदिति राव हैदरी को कई निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों के लिए लकी मानते हैं. वही हैदराबाद की रहने वाली अदिति राव हैदरी राजा-महाराजा के परिवार से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन इसके बावजूद वो मुंबई में किराए के घर में रहती हैं। जिसके लिए वो लाखों रुपए खर्च करती हैं।
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक जैकलीन फर्नांडिस भी फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करती हैं, लेकिन जैकलीन मुंबई में किराए के घर में रहती हैं. जैकलीन प्रियंका चोपड़ा के फ्लैट में रहती हैं। प्रियंका शादी के बाद अमेरिका में रह रही हैं तो उन्होंने अपना मुंबई का अपार्टमेंट जैकलीन फर्नांडीज को तीन साल के लिए किराए पर दे दिया है। वही जैकलीन इस घर के लिए 6 लाख तक किराया देती हैं.
परिणीति चोपड़ा को साल 2012 में आई फिल्म ‘इश्कजादे’ में अर्जुन कपूर के साथ देखा गया था और परिणीति ने अपनी पहली ही फिल्म से पबॉलीवुड में अपनी अपनी पहचान बनाई है. परिणीति को बॉलीवुड में करीब 10 साल हो चुके है. परिणीति फिल्मो के लिए करोड़ों की फीस चार्ज करती हैं, लेकिन वो भी मुंबई के अंधेरी वर्सोवा में किराए के घर पर रहती हैं.
राज कुमार राव किसी पहचान के मोहताज नहीं। एक – एक फिल्म के करोड़ों वसूलते हैं लेकिन इन्होंने अब तक मुंबई में घर नहीं खरीदा है। राज कुमार अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ अंधेरी के लग्जीरियस अपार्टमेंट ओबेरॉय स्प्रिंग में रहते हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…