Entertainment News

माधुरी दीक्षित से लेकर जॉन अब्राहम तक, इन बॉलीवुड स्टार्स ने फ़िल्मी दुनिया से दूर जीवनसाथी चुना

बॉलीवुड में देखा गया है कि सेलेब्स अक्सर बॉलीवुड सेलेब्रिटी से ही शादी कर लेते है, लेकिन बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने फिल्मों सितारों या किसी सेलिब्रिटी से शादी न कर के अननोन से शादी रचाई. तो आइये आज हम जानते है किन बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने जीवनसाथी के रूप में ऐसा पार्टनर चुना जिसका फिल्मी दुनिया से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं रहा हैं.

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

Madhuri Dixit chose her life partner away from the film world

इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित शामिल है आज माधुरी अपना 54वां जन्मदिन मना रही है. 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित फैंस के दिलों पर राज करती है. माधुरी ने अपने करियर के पीक पर शादी का फैसला किया था. माधुरी ने साल 1999 में अमेरिका में रहने वाले कार्डियोवैस्कुलर सर्जन श्रीराम नेने को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना। दोनों की शादी को 21 साल हो चुके है. यह कपल दो बच्चो एक माता पिता है.

सना खान (Sana Khan)

Sana Khan chose her life partner away from the film Industry

बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान ने कुछ महीनो पहले ग्लैमर इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ दिया था. ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ने के कुछ दिनों बाद ही सना खान ने सूरत के रहने वाले बिजनेसमैन और मौलाना मुफ्ती अनस सैय्यद खान के साथ निकाह कर लिया था.

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)

Shahid Kapoor chose his life partner away from the film Industry

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर शाहिद कपूर का नाम वैसे तो बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है. लेकिन शादी ने अपने हमसफ़र के तौर पर किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करने के बजाय दिल्ली की मीरा राजपूत से साल 2015 में की. यह शादी अरेंज्ड मैरिज थी इतना ही नहीं दोनों के बीच 13 साल का अंतर है. मीरा लाइमलाइट से दूर ही रहती है शाहिद और मीरा एक दूसरे के साथ ख़ुशी से अपनी ज़िंदगी बिता रहे है दोनों दो बच्चो के पेरेंट्स भी बन चुके है.

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal)

Kajal Aggarwal chose her life partner away from the film Industry

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस और बॉलीवुड में अजय देवगन संग सिंघम फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने कुछ महीनो पहले ही शादी आकर अपना घर बसाया है. काजल एक समय साउथ सुपरस्टार प्रभास के संग अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में थी हालांकि काजल ने अपने लाइफ पार्टनर के रूप में बिजनेसमैन गौतम किचलू को चुना। दोनों ने दो साल की डेटिंग के बाद पिछले साल शादी की.

मिलिंद सोमन (Milind Soman)

Milind Soman chose his life partner away from the film Industry

बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन ने साल 2017 में अपने से 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से दूसरी शादी की थी. मिलिंद की वाइफ अंकिता ने साल 2013 से एयर एशिया में बतौर केबिन क्रू केबिन एग्जीक्यूटिव काम करना शुरू किया था. इससे पहले मिलिंद ने 2006 में फ्रेंच एक्ट्रेस Mylene Jampanoi से शादी की थी.

प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta)

Preity Zinta chose her life partner away from the film Industry

बॉलीवुड की क्यूट डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा ने भी किसी सेलिब्रिटी से शादी करने की बजाय US बेस्ड हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जीन गुडइनफ से साल 2016 में शादी की. जीन गुडइनफ प्रीति ज़िंटा से 10 साल छोटे है दोनों ने बेहद प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी.

मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri)

Meenakshi Seshadri chose her life partner away from the film Industry

90 के दौर में मीनाक्षी शेषाद्री का जादू खूब चला था। बॉलीवुड में भी कई लोगों के दिल मीनाक्षी के लिए धड़कते थे। लेकिन मीनाक्षी ने अपने जीवनसाथी के रूप में अमेरिका में रहने वाले बैंकर हरीश मैसूर को चुना. हरीश से शादी के बाद मीनाक्षी ना सिर्फ इंडस्ट्री बल्कि ये देश भी छोड़ दिया और हमेशा-हमेशा के लिए अमेरिका में बस गई.

जॉन अब्राहम (John Abraham)

John Abraham chose his life partner away from the film Industry

बॉलीवुड के हैंडसम एक्शन हीरो जॉन अब्राहम ने अचानक से साल 2014 में अमेरिकन बैंकर प्रिया रुंचाल से शादी कर अपने फैंस को हैरान कर दिया था. जॉन ने बेहद प्राइवेटली प्रिया से शादी की थी. प्रिया से पहले जॉन ने लगभग 8 साल तक बिपाशा बसु को डेट किया था लेकिन इनका रिश्ता आगे नहीं चल पाया।

किम शर्मा (Kim Sharma)

Kim Sharma chose her life partner away from the film Industry

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस किम शर्मा ने केन्याई बिजनेसमेन अली पंजानी से शादी करके सभी को चौंका दिया था। उनकी शादी की खबर सामने आने तक उनके अफेयर के बारे में किसी को कोई खबर नहीं थी। इस कपल ने अगस्त 2010 में केन्या के मोम्बासा में शादी की थी, हालांकि साल 2016 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.

लिसा हेडन (Lisa Haydon)

Lisa Haydon chose her life partner away from the film Industry

बॉलीवुड एक्ट्रेस लिसा हेडन ने 29 अक्टूबर 2016 को लंदन के बिजनेसमैन और अपने ब्वॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी की थी. लिसा 2 बच्चो की माँ है जल्द ही वो अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago