Entertainment News

मलाइका से लेकर सलमान तक ब्रेकअप होने के बाद भी इन सेलेब्स ने दोस्ती नहीं तोड़ी

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लोगो का मिलना बिछड़ना लगा रहता ही, कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने एक दूसरे को लम्बे आरसे तक डेट किया फिर ब्रेकअप हुआ और रस्ते अलग होजाते है. लेकिन कई सेलेब्स ऐसे भी है जो अपने पार्टनर से अलग होने के बाद भी अच्छे दोस्त बने रहते है, आइए जानते है उन सेलेब्स के बारे में जो ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती का रिश्ता अच्छे से निभा रहे है.

अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा (Arbaaz khan and Malaika Arora)

Malaika Arora and Arbaaz khan Did not break friendship even after the divorce

बॉलीवुड एक्टर अरबाज़ खान और मलाइका अरोडा साल 2017 में एक दूसरे से अलग हो गए थे. शादी के कई साल बाद अरबाज़ और मलाइका ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था. लेकिन तलाक होने के बाद भी दोनों एक दूसरे के साथ एक दोस्त के रूप में अभी भी जुड़े हुए है. हाल ही में अरबाज़ ने मलाइका को एक खास तोहफा भेजा था. जिसकी तस्वीर मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर अरबाज़ को थैंक यू कहा था. मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है उसमें आम दिखे थे, ये अल्फान्सो मैंगो का बॉक्स अरबाज ने मलाइका को गिफ्ट किया था. मलाइका और अरबाज अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। अरबाज जॉर्जिया के साथ रिलेशनशिप में हैं वहीं मलाइका अर्जुन कपूर के साथ हैं।

गौहर खान और कुशाल टंडन

Gauahar Khan and Kushal Tondon did not break friendship even after the breakup

बिग बॉस सीजन 7 में मिले कुशाल गौहर की शो में काफी अच्छी दोस्ती हो गयी थी. फिर उनकी दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गयी थी. शो के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था, शो के बाहर आने के बाद भी दोनों ने साथ में काम भी किया था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप होगया था. लेकिन दोनों का ब्रेकअप होने के बाद आज भी काफी अच्छे दोस्त हैं. 25 दिसम्बर को गौहर ने ज़ैद दरबार से निकाह कर लिया था. शादी के बाद गौहर खान रविवार को लखनऊ शूट के लिए रवाना हुई थी जिस दौरान गौहर खान फ्लाइट में अपने एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से टकरा गयी. इस बात की जानकारी खुद कुशाल टंडन ने अपने इस्टाग्राम के जरिए दी. हाल ही में कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया पर तीन वीडियो शेयर की. जिसमे कुशाल गौहर की साथ वाली सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. कुशाल टंडन ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- ‘एक हसीन इत्तेफाक, शादी मुबारक गौहर खान.’

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर

Deepika Padukone and Ranbir Kapoor did not break friendship even after the breakup

बॉलीवुड में एक समय में दीपिका और रणबीर की जोड़ी खूब चर्चा में थी, दोनों ने एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट किया था उसके बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. ब्रेकअप के बाद कुछ समय के लिए दोनों एक दूसरे से कट ऑफ हो गए थे, लेकिन अब वे दोनों एक दूसरे के फ्रेंड्स हैं. दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी कर ली वही जल्द ही रणबीर आलिया भट्ट से शादी करने वाले है.

कटरीना कैफ और सलमान खान

Katrina kaif and Salman khan did not break friendship even after the breakup

सलमान खान और कटरीना कैफ का रिश्ता भी काफी लंबा चला था, लेकिन लम्बे रिश्ते के बात दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था. ब्रेकअप के बाद काफी टाइम तक सिंगल रहने के बाद कटरीना ने रामबीर कपूर को डेट किया था. लेकिन सलमान से ब्रेकअप होने के बाद भी दोनों के दूसरे के अच्छे दोस्त है. सलमान कैट के लिए काफी सपोर्टिव हैं. सलमान आज भी कैट को मदद करने के लिए तैयार रहते हैं.

संगीता बिजलानी और सलमान खान

Salman Khan and Sangeeta Bijlani Did not break friendship even after the breakup

सलमान और संगीता ने भी एक दूसरे को डेट किया था खबरों के अनुसार दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे, लेकिन दोनों का ब्रेकअप होगया। ब्रेकअप के बाद भी दोनों एक दूसरे के दोस्त है. दोनों दोस्त बनकर सालों से अपनी दोस्ती निभा रहे हैं.

अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह

Anushka Sharma and Ranveer Singh did not break friendship even after the breakup

फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में काम करने के दौरान रणवीर और अनुष्का की दोस्त होगयी थी दोनों के एक दूसरे को डेट भी किया था लेकिन कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था, लेकिन ब्रेकअप के बाद भी दोनों की बॉन्डिंग खत्म नहीं हुई दोनों दोस्त बनकर साथ रहे. साथ ही दोनों ने ‘दिल धड़कने दो’ में ब्रेकअप के बाद साथ काम किया था जिसमें इनकी केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आयी थी.

सुजैन खान और ऋतिक रोशन

Sussanne Khan and Hrithik Roshan Did not break friendship even after the breakup

ऋतिक और सुजैन ने अपनी शादी के 17 साल बाद 2017 में एक दूसरे से तलाक ले लिया था. लेकिन इसके बाद भी दोनों दोस्त हैं. दोनों साथ मिलकर अपने बच्चों को पाल पोस रहे है दोनों मिल कर अपने बच्चो के साथ समय बिताते है. वही लॉक डाउन में सुज़ैन ऋतिक के घर शिफ्ट हो गई थीं जिससे उनके बच्चों को मां-पिता में से किसी की कमी ना खले.दोनों फैमिली के हर फंक्शन में भी साथ शामिल होते है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago