from naga- Samantha to nagarjuna-laxmi, these south marriages that ended up with separation
बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या साउथ इंडस्ट्री फैन्स अपने पसंदीदा सेलेब्स के बारे में सब कुछ जानना पसंद करते है. हर कोई जानना चाहता है कि कौन किसे डेट कर रहा है और किसकी किसकी शादी हुई है. कई सितारे ऐसे हैं जिनके रिश्ते ने शादी तक का सफर तय करने में समय लिया लेकिन उसे खत्म होने में बस कुछ समय। हाल ही में साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य का रिश्ता टूटने की खबरे सामने आयी है जिसने फैन्स को काफी हैरान कर दिया है. वही साउथ इंडस्ट्री में कई और भी ऐसे शादीशुदा कपल जिनके रिश्ते के टूटने से फैंस को शौक लगा है. तो आइये आज जानते है किन किन साउथ सेलेब्स की शादी के टूटने से उनके फैन्स का दिल टूटा है.
नागार्जुन ने साल 1984 में लक्ष्मी दग्गुबती से पहली शादी की थी, लेकिन उनकी शादी कुछ सालों तक ही टिक पायी और साल 1990 में दोनों का तलाक हो गया. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम नागा चैतन्य है. नागा साउथ इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम है. लक्ष्मी से अलग होने के बाद नागार्जुन को मॉडल अमला से प्यार हो गया है और दोनों ने साल 1994 में शादी रचा ली, दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अखिल अक्किनेनी है. अखिल भी साउथ इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम है.
साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक अपनी डांसिंग का जलवा दिखाने वाले मशहूर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा एक सफल निर्देशक भी हैं. प्रभुदेवा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल रही उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही असफल रही है. प्रभु देवा ने साल 1995 में रामलाथ के साथ शादी की थी लेकिन दोनों साल 2011 में शादी के 16 साल बाद अलग हो गए. बता दें कि प्रभुदेवा का नाम अभिनेत्री नयनतारा के साथ भी जुड़ चुका है इस वजह से उनकी शादी टूटी थी.
कमल हासन ने साल 1986 में सारिका से शादी की थी. दोनों ने अपनी पहले बच्चे के जन्म के बाद शादी रचाई थी. पहले बच्चे के रूप में कमल और सारिका ने बेटी श्रुति को जन्म दिया था। जिसके बाद साल 1991 में दोनों के घर दूसरी बेटी अक्षरा ने जन्म लिया. दूसरी बेटी के जन्म के कुछ सालों बाद कमल और सारिका के बीच मनमुटाव होने लगे जिसके चलते साल 2002 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. अलग होने के 2 साल बाद दोनों ने साल 2004 में तलाक लेकर अपने फैन्स का दिल तोड़ दिया था.
ए. एल.विजय और अमला पॉल ने साल 2014 में शादी रचाई थी लेकिन आपसी मतभेदों के चलते शादी ज्यादा नहीं चल पाई और फिर बाद में इन दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया और साल 2017 में इन दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया. अमला ने विजय से अलग होने की वजह बताते हुए कहा था कि विजय का परिवार और वो उन्हें फिल्में करने से रोक रहे थे। जबकि वो फिल्में करना चाहती थीं. वही विजय ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा था कि ‘जब अमला फिल्मों में अपना करियर जारी रखना चाहती थी। , मैंने उसका समर्थन किया। मैं कभी उनके करियर में बाधा नहीं था.
पवन कल्याण और रेणु देसाई ने आठ सालो तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2009 में शादी रचाई थी. शादी के एक साल बाद ही दोनों माता पिता बने साल 2010 में दोनों की बेटी आद्या का जन्म हुआ. लेकिन लम्बे समय तक डेट करने के बाद इनका शादीशुदा रिश्ता ज्यादा चल न पाया और बेटी के जन्म के दो साल बाद साल 2012 में दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…