Entertainment News

नताशा दलाल से लेकर ऐश्वर्या राय तक इन एक्ट्रेस ने शादी में नहीं पहना लाल जोड़ा

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी फैशन डिजाइनर गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग शादी के बंधन में बंध चुके है. दोनों ने 24 जनवरी, 2021 को ‘द मेंशन हाउस’ अलीबाग में सात फेरे लिए. लेकिन शादी के बाद लोग नताशा को काफी ट्रोल करने लगे, ट्रोल करने की वजह बना नताशा का शादी का जोड़ा. भारत में दुल्हन के जोड़े की बात हो, तो सबसे पहले लाल रंग ही दिमाग में आता है. लेकिन कई सेलेब्स ऐसी है जिन्होंने अपनी शादी में लाल रंग का जोड़ा नहीं पहना लेकिन वो फिर भी अपनी शादी में खूबसूरत दिखी. आज हम आपको बताते है उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने शादी के दिन लाल जोड़े की जगह दूसरे कलर का जोड़ा चुना।

नताशा दलाल (Natasha Dalal)

Natasha Dalal wear Off White lehenga in her wedding

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से 24 जनवरी को शादी की. नताशा ने अपनी शादी में ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना था, साथ ही नताशा ने नेकलेस, सफेद चूड़ा, सिल्वर कलीरे, मांग टीका और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे. जिसमे वो खूबसूरत लग रही थी, वरुण ने गोल्ड फ्लोरल वर्क वाली ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी थी, इसके साथ उन्होंने रेशम के पजामा पहना था और साथ ही एक नीले रंग का दुपट्टा ले रखा था. दोनों साथ में काफी खूबसूरत लग रह थे. लेकिन नताशा के हल्के लुक के कारण उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

Anushka Sharma wore Light Pink lehenga in her wedding

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली संग 2017 में शादी के बंधन में बंधी थी. दोनों ने शादी इटली में की थी. अपनी शादी में अनुष्का ने बेहद खूबसूरत जोड़ा पहना था. लेकिन यह जोड़ा लाल न होकर हल्के पिंक रंग का था. अनुष्का और विराट दोनों ने लाइट कलर का मैचिंग ड्रेस पहना था. जिससे फैंस ने खूब पसंद किया था. अनुष्का का लहंगा सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया था. जिसमे वो बेहद खूबसूरत नज़र आई.

नेहा धूपिया (Neha Dhupia)

Neha Dhupia wore Blush Pink lehenga in her wedding

नेहा धूपिया ने अचानक से अंगद बेदी से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था. इन दोनों ने अपने रिलेशन को कभी पब्लिक शो नहीं किया था. दोनों की शादी पंजाबी रीति से हुई थी. शादी में नेहा ने ब्लश पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था जिसे देख कर फैंस नेहा की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए. नेहा अपनी शादी में काफी खूबसूरत लग रही थी.

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)

Aishwarya Rai wore Golden kanjivaram saree in her wedding

मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी. ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी में प्योर गोल्डन कलर की कांजीवरम सिल्क की साड़ी पहनी थी, इस साड़ी को खास तौर पर साउथ में ही रेडी करवाया गया था. साउथ लुक में तैयार हुई ऐश्वर्या काफी खूबसूरत लग रही थी.

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor khan)

Kareena Kapoor wore Golden orange lehenga in her wedding

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ 16 अक्टूबर 2012 मे शादी की थी. अपनी शादी में करीना ने नए और लाल जोड़े की जगह पटौदी का खास और गोल्डन ऑरेंज कलर का जोड़ा पहना था. जिस जोड़े को शर्मिला टैगोर ने अपनी शादी में पहना था, करीना के लिए मनीष मनीष मल्होत्रा ने इस जोड़े में थोड़े बदलाव किए थे. इस जोड़े में करीना काफी खूबसूरत लग रही थी.

मीरा राजपूत (Mira Rajput)

Mira Rajput wore Light Pink lehenga in her wedding

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साल 2015 में शादी की थी. वैसे तो मीरा खुद को लाइमलाइट से दूर ही रखती है. इस कपल ने पंजाबी रीति रिवाज से शादी की थी. अपनी शादी में मीरा ने हल्के पिंक कलर का लहंगा पहना था, लहंगे के साथ मीरा ने ट्रांस्पेरेंट दुपट्टा और नवरत्न ज्वेलरी पहनी थी जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.

दीया मिर्जा (Dia Mirza)

Dia Mirza wore Golden and Green lehenga in her wedding

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा ने साहिल सांघा से साल 2014 में शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद 2019 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. वैसे आपको बतादे कि दीया अपनी शादी में बेहद खूबसूरत दिख रही थी दीया ने अपनी शादी में गोल्डन ऐंड ग्रीन कॉम्बिनेशन का मुगल डिजाइन से इंस्पायर्ड शरारा पहना था. इसमें वो बेहद प्यारी दिख रही थी.

सोहा अली खान (Soha Ali Khan)

Soha Ali Khan wore Golden lehenga in her wedding

बॉलीवुड एक्टर और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू से 2015 में शादी की थी. सोहा ने अपनी शादी में शादी में गोल्डन लहंगा पहना था, जिसमे सोहा का काफी रॉयल लुक लग रहा था और वो बेहद खूबसूरत दिख रही थी. सोहा ने सब्यसाची का डिजाइन किया लहंगा पहना था। अपने लहंगे के साथ सोहा ने ऑरेंज कलर का दुपट्टा ओढ़ा हुआ था.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

1 सप्ताह ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

2 सप्ताह ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

1 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

1 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

3 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

3 महीना ago