Entertainment News

प्रभास से महेश बाबु तक ये साउथ स्टार्स है लग्ज़री गाड़ियों के मालिक

बॉलीवुड के साथ साथ लोगों को साउथ की फ़िल्मों का भी खूब क्रेज है. दर्शक साउथ के अभिनेताओं के जीवन से जुड़ी चीजों को जानना भी खूब पसन्द करते हैं. साउथ के स्टार्स भी अपने लग्ज़री लाइफ स्टाइल को लेकर लोगों के बीच पॉपुलर है. आज हम जानते हैं साउथ स्टार्स की लग्ज़री गाड़ियों के बारे मे. जानते है कि साउथ के स्टार्स के कौन सी लग्ज़री गाड़ियों मे घूमना पसन्द करते है. 

प्रभास (Prabhas)

Prabhas is the owner of luxury vehicles

साउथ के सुपर स्टार प्रभास दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है, वही प्रभास अपनी हर फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की फीस लेते हैं. प्रभास अपनी फ़िल्मों के सिवा अपने लुक, स्टाइल और शौक को लेकर चर्चा में रहते हैं. सुपरस्टार प्रभास के पास Rolls Royce Phantom जैसी सबसे महंगी कारों में से एक है. इस कार को कस्टमाइज कराने के बाद इस कार की कीमत 8 करोड़ बताई जाती है. साउथ के सितारों में सबसे महंगी कार प्रभास के पास ही है. 

राम चरण (Ram Charan)

Ram Charan is the owner of luxury vehicles

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में राम चरण ने भी खूब नाम कमाया है. राम कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. राम चरण ने सिर्फ फ़िल्मों मे ही नहीं बल्कि बतौर प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन भी खूब सफलता पायी है. राम चरन के कई महंगी गाड़ियों का क्लेक्शन हैं। राम चरण ने हाल में ‘Range Rover Biography’ कार खरीदी है और इस कार की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है. 

जूनियर एनटीआर (N. T. Rama Rao Jr.)

N. T. Rama Rao Jr. is the owner of luxury vehicles

तेलुगु सिनेमा में नन्दमूरि तारक रामाराव जूनियर यानि जूनियर एनटीआर का नाम खूब चलता है उनकी फिल्में सिर्फ उनके नाम पर चलती है. हाल में एनटीआर ने एक बेहद शानदार और महंगी लेम्बोर्गिनी कार खरीदी है. आपको बता दें कि ये लेम्बोर्गिनी कार पूरे देश में इकलौता मॉडल है, जो जूनियर एनटीआर के पास है. यह लेम्बोर्गिनी स्पेशल डिमांड पर एनटीआर के लिए लेकर आई है. इसकी कीमत 3.75 करोड़ रुपये है.

चिरंजीवी (Chiranjeevi)

Chiranjeevi is the owner of luxury vehicles

साउथ के आइकॉनिक यानि महान कलाकारों की लिस्ट में सुपरस्टार चिरंजीवी का नाम शामिल हैं. चिरंजीवी एक से बढ़ कर एक कई महंगी लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं. उनके पास महंगी गाड़ियों में से एक  Rolls Royce Phantom है जो करीब 3 करोड़ रुपये की है. 

महेश बाबू (Mahesh Babu)

Mahesh Babu is the owner of luxury vehicles

साउथ के पॉपुलर स्टार महेश बाबू अपनी एक्टिंग और क्यूट लुक के लिए खूब पसंद किए जाते हैं. उनके पास दुनिया की मशहूर एसयूवी Range Rover कार है. इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago