बॉलीवुड के साथ साथ लोगों को साउथ की फ़िल्मों का भी खूब क्रेज है. दर्शक साउथ के अभिनेताओं के जीवन से जुड़ी चीजों को जानना भी खूब पसन्द करते हैं. साउथ के स्टार्स भी अपने लग्ज़री लाइफ स्टाइल को लेकर लोगों के बीच पॉपुलर है. आज हम जानते हैं साउथ स्टार्स की लग्ज़री गाड़ियों के बारे मे. जानते है कि साउथ के स्टार्स के कौन सी लग्ज़री गाड़ियों मे घूमना पसन्द करते है.
साउथ के सुपर स्टार प्रभास दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है, वही प्रभास अपनी हर फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की फीस लेते हैं. प्रभास अपनी फ़िल्मों के सिवा अपने लुक, स्टाइल और शौक को लेकर चर्चा में रहते हैं. सुपरस्टार प्रभास के पास Rolls Royce Phantom जैसी सबसे महंगी कारों में से एक है. इस कार को कस्टमाइज कराने के बाद इस कार की कीमत 8 करोड़ बताई जाती है. साउथ के सितारों में सबसे महंगी कार प्रभास के पास ही है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में राम चरण ने भी खूब नाम कमाया है. राम कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. राम चरण ने सिर्फ फ़िल्मों मे ही नहीं बल्कि बतौर प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन भी खूब सफलता पायी है. राम चरन के कई महंगी गाड़ियों का क्लेक्शन हैं। राम चरण ने हाल में ‘Range Rover Biography’ कार खरीदी है और इस कार की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है.
तेलुगु सिनेमा में नन्दमूरि तारक रामाराव जूनियर यानि जूनियर एनटीआर का नाम खूब चलता है उनकी फिल्में सिर्फ उनके नाम पर चलती है. हाल में एनटीआर ने एक बेहद शानदार और महंगी लेम्बोर्गिनी कार खरीदी है. आपको बता दें कि ये लेम्बोर्गिनी कार पूरे देश में इकलौता मॉडल है, जो जूनियर एनटीआर के पास है. यह लेम्बोर्गिनी स्पेशल डिमांड पर एनटीआर के लिए लेकर आई है. इसकी कीमत 3.75 करोड़ रुपये है.
साउथ के आइकॉनिक यानि महान कलाकारों की लिस्ट में सुपरस्टार चिरंजीवी का नाम शामिल हैं. चिरंजीवी एक से बढ़ कर एक कई महंगी लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं. उनके पास महंगी गाड़ियों में से एक Rolls Royce Phantom है जो करीब 3 करोड़ रुपये की है.
साउथ के पॉपुलर स्टार महेश बाबू अपनी एक्टिंग और क्यूट लुक के लिए खूब पसंद किए जाते हैं. उनके पास दुनिया की मशहूर एसयूवी Range Rover कार है. इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…