बॉलीवुड में कई लोग आते है लेकिन कुछ लोग ही अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करते है और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाते है. बॉलीवुड में फेमस होने के बाद कई सेलेब्स ऐसे ही जो इस ग्लैमर की दुनिया में ज़िंदगी भर रहते है तो कुछ सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने इस ग्लैमर की दुनिया के सिवा अपनी एक अलग दुनिया बनाई है. बॉलीवुड के कई पॉपुलर स्टार आज ग्लैमर की दुनिया को छोड़ कर खेती बाड़ी का काम कर रहे है. तो आइये आज हम जानते है कौन कौन से बॉलीवुड सेलेब्स ग्लैमर की दुनिया छोड़ खेती बाड़ी कर रहे है.
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा एक समय में फैन्स के बीच खूब पॉपुलर थी. वही प्रीति ने बॉलीवुड में अपना खूब नाम बनाया है लेकिन लम्बे समय से प्रीति बॉलीवुड से दूर है. वही प्रीति ने दो साल पहले फार्मिंग करना शुरू किया था और वो 2 साल फ्लेड ऑफिशली फार्मर बन चुकी हैं. प्रीति सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी खेती से जुड़े कई वीडियो शेयर करती रहती हैं.
महमूद के बेटे लकी अली ने फिल्मों और टेलिविजन के साथ साथ सिंगिंग में भी अपनी खूब पहचान बनाई है. लकी अली का गाना ‘ एक पल का जीना’ खूब पॉपुलर हुआ था. अपनी पहचान बनाने वाली लकी अब साधारण ज़िंदगी जी रहे है. लकी भी खेड़ी बाड़ी में अपन मन लगा चुके है और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देते हैं.
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस जूही चावला सैकड़ों दिलो पर आज भी राज करती है. लेकिन जूही लम्बे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर है और पिछले कई सालों से खेती बाड़ी से जुड़ी हैं. वही जूही ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट्स को भी खूब बढ़ावा दे रही हैं. वही पिछले साल लॉकडाउन में भूमिहीन किसानों को जूही ने अपनी जमीन भी दी थी.
बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेन्द्र कई सालों से ग्लैमर की दुनिया को छोड़ कर अपने लोनावला वाले फार्महाउस में सुकून भरी जिंदगी जी रहे हैं. वही धर्मेंद्र यहां रह कर अलग-अलग तरह के फल-सब्जियों की खेती करते हैं और अक्सर इससे जुड़े वीडियोज़ भी शेयर किया करते हैं. सिर्फ खेती ही नहीं बल्कि धर्मेंद्र जानवरों का भी पालन करने में बिजी रहते हैं। धर्मेन्द्र के फार्महाउस में सैकड़ों गायें रहती हैं और वो देसी सब्जियां उगाते और खाते हैं.
मशहूर लिरिसिस्ट और डायरेक्टर गुलज़ार की वाइफ और बॉलिवुड की शानदार ऐक्ट्रेस राखी अरसे से ग्लैमर की दुनिया छोड़ चुकी है. ग्लैमर की दुनिया से दूर राखी अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर रह रही है और पूरी तरह से फार्मर बन चुकी हैं. राखी अपने फार्महाउस पर खेती करने के अलावा जानवरों का भी पालन करती है.
दीया और बाती सीरियल में सूरज का किरदार निभा कर घर-घर में पहचान बनाने वाले अनस रशीद अब टीवी की दुनिया को छोड़ चुके है. अनस को इंडस्ट्री से ब्रेक लिए हुए 5 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. इंडस्ट्री से दूर अनस अपने गांव मलेरकोटला में और वहां वो खेती करते है. अनस को किसान बन बन कर खेती करने में काफी मजा आता है.
‘रंगरसिया’ और ‘सिया के राम’ जैसे टीवी शोज में नजर आए आशीष शर्मा भी ग्लैमर से दूर अब खेती बाड़ी में अपना जीवन बिता रहे है. आशीष शर्मा ऑर्गैनिक फार्मिंग करना पसंद करते है और उसको ही बढ़ावा देते है. आशीष नेचुरल तरीके से जिंदगी जीने और मदर नेचर के करीब जाने की जागरूकता फैलाना चाहते है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…