Entertainment News

प्रियंका चोपड़ा से लेकर आलिया भट्ट तक ये एक्ट्रेस हुई वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार

बॉलीवुड इंडस्ट्री को देख कर लाखों लोग उसे फॉलो करते हैं. बॉलीवुड में खास कर लोग सेलेब्स के फैशन को फॉलो करना ज्यादा पसंद करते है लकिन कभी-कभी ये स्टाइलिश लगने वाली ड्रेसेस स्टार्स को धोखा भी दे देती है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां शर्मिंदा कर देने वाली वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो चुकी हैं. आइए जानते है ऐसी कौन सी एक्ट्रेस है जो वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो चुकी है.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

Priyanka Chopra became the victim of wardrobe malfunction

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कान्स 2019 से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर अपने वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने का खुलासा किया। प्रियंका ने बताया कि रेड कार्पेट पर जाने से कुछ मिनट पहले ही मेरे ड्रेस की जिप टूट गई थी। जिसके बाद मेरी टीम ने 5 मिनट के अंदर चलती कार में मेरी ड्रेस को हर तरफ से सिल दिया। प्रियंका कहती हैं कि सिर्फ कम लोगों को ही पता है कि मैं अंदर से कितनी नर्वस थी, मैं सिर्फ बाहर से रिलैक्स लग रही थी।

गौहर खान (Gauahar Khan)

Gauahar Khan became the victim of wardrobe malfunction

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 7 की विनर और एक्ट्रेस गौहर भी वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो चुकी है. जब गौहर खान रैम्प वॉक कर रही थीं, तब उनकी ड्रेस ने उन्हें उस धोखा दे दिया था एक रैंप वाक के दौरान स्टेज पर गौहर की पीछे से ड्रेस फट गयी थीं लेकिन पूरे कॉन्फिडेंस के साथ गौहर ने खुद को संभालते हुए ड्रेस हाथ से पकड़कर वॉक को पूरा किया था.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

Alia Bhatt became the victim of wardrobe malfunction

यंग जनरेशन की सबसे हॉट और दमदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनिया के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने उन्हें गोद में उठाया था इस वक़्त आलिया ने सूट सलवार पहनी हुई थी लेकिन आलिया की सलवार काफी ट्रांसपेरेंट थी जिस वजह से आलिया के अंडर गार्मेंट्स भी नजर आ गए थे. इसके सिवा भी आलिया को कई बार अपने कपड़ो की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा है.

नरगि‍स फाखरी (Nargis Fakhri)

Nargis Fakhri became the victim of wardrobe malfunction

मॉडल और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नरगि‍स फाखरी 2014 में दिल्ली में आयोजित इंडियन ब्राइडल फैशन वीक में रैंप पर चलते वक्त वॉर्डरोब मालफंक्‍शन की शिकार हुई थी. नरगिस ने वॉक के दौरान ब्‍लैक गाउन पहना हुआ था जो कि बीच से अचानक फट गई, ड्रेस के लोअर पार्ट पर डिजाइनर कट बना हुआ था जो कि फटने के बाद चलने के दौरान और ऊपर आ गया था. जिस वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा.

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

Sonam Kapoor became the victim of wardrobe malfunction

बॉलीवुड की स्टाइलिश दीवा में से एक सोनम कपूर है, लेकिन सोनम भी वॉर्डरोब मालफंक्‍शन का शिकार हो चुकी है. मुंबई में एक इवेंट के दौरान सोनम की वन पीस ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया था जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया गया था. इसके सिवा भी कई बार सोनम की ड्रेस उन्हें धोका दे चुकी है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

Kangana Ranaut became the victim of wardrobe malfunction

दमदार एक्टिंग करने वाली कंगना रनौत को मुंबई आयोजित ब्लेंडर्स प्राइड फैशन वीक के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होना पड़ा था. डिजाइनर गेविन मिगुएल का डिजायन किया हुआ सफेद गाउन कंगना रनोट के लिए कुछ ज्यादा ही रिवीलिंग था जिस वजह से उन्हें काफी शर्मिंदा होना पड़ा था, और भी कई बार कंगना वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो चुकी है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago