बॉलीवुड इंडस्ट्री को देख कर लाखों लोग उसे फॉलो करते हैं. बॉलीवुड में खास कर लोग सेलेब्स के फैशन को फॉलो करना ज्यादा पसंद करते है लकिन कभी-कभी ये स्टाइलिश लगने वाली ड्रेसेस स्टार्स को धोखा भी दे देती है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां शर्मिंदा कर देने वाली वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो चुकी हैं. आइए जानते है ऐसी कौन सी एक्ट्रेस है जो वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो चुकी है.
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कान्स 2019 से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर अपने वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने का खुलासा किया। प्रियंका ने बताया कि रेड कार्पेट पर जाने से कुछ मिनट पहले ही मेरे ड्रेस की जिप टूट गई थी। जिसके बाद मेरी टीम ने 5 मिनट के अंदर चलती कार में मेरी ड्रेस को हर तरफ से सिल दिया। प्रियंका कहती हैं कि सिर्फ कम लोगों को ही पता है कि मैं अंदर से कितनी नर्वस थी, मैं सिर्फ बाहर से रिलैक्स लग रही थी।
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 7 की विनर और एक्ट्रेस गौहर भी वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो चुकी है. जब गौहर खान रैम्प वॉक कर रही थीं, तब उनकी ड्रेस ने उन्हें उस धोखा दे दिया था एक रैंप वाक के दौरान स्टेज पर गौहर की पीछे से ड्रेस फट गयी थीं लेकिन पूरे कॉन्फिडेंस के साथ गौहर ने खुद को संभालते हुए ड्रेस हाथ से पकड़कर वॉक को पूरा किया था.
यंग जनरेशन की सबसे हॉट और दमदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनिया के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने उन्हें गोद में उठाया था इस वक़्त आलिया ने सूट सलवार पहनी हुई थी लेकिन आलिया की सलवार काफी ट्रांसपेरेंट थी जिस वजह से आलिया के अंडर गार्मेंट्स भी नजर आ गए थे. इसके सिवा भी आलिया को कई बार अपने कपड़ो की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा है.
मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी 2014 में दिल्ली में आयोजित इंडियन ब्राइडल फैशन वीक में रैंप पर चलते वक्त वॉर्डरोब मालफंक्शन की शिकार हुई थी. नरगिस ने वॉक के दौरान ब्लैक गाउन पहना हुआ था जो कि बीच से अचानक फट गई, ड्रेस के लोअर पार्ट पर डिजाइनर कट बना हुआ था जो कि फटने के बाद चलने के दौरान और ऊपर आ गया था. जिस वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा.
बॉलीवुड की स्टाइलिश दीवा में से एक सोनम कपूर है, लेकिन सोनम भी वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो चुकी है. मुंबई में एक इवेंट के दौरान सोनम की वन पीस ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया था जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया गया था. इसके सिवा भी कई बार सोनम की ड्रेस उन्हें धोका दे चुकी है.
दमदार एक्टिंग करने वाली कंगना रनौत को मुंबई आयोजित ब्लेंडर्स प्राइड फैशन वीक के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होना पड़ा था. डिजाइनर गेविन मिगुएल का डिजायन किया हुआ सफेद गाउन कंगना रनोट के लिए कुछ ज्यादा ही रिवीलिंग था जिस वजह से उन्हें काफी शर्मिंदा होना पड़ा था, और भी कई बार कंगना वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो चुकी है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…