देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर बेहद भयानक तरीके से फैल रही है. देश में लाखों की संख्या में लोग रोज इस महामारी का शिकार हो रहे है. इस बीच बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सितारे लोगो की इस मुश्किल घडी में मदद कर रहे है. तो आज हम आपको बताते है किन किन सितारों ने कोरोना की इस मुश्किल के घडी में आगे आकर लोगो की सहायता करी.
बॉलीवुड फिल्मो में अकसर विलन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद कोरोना महामारी की इस घडी में हीरो बने. सोनू सूद पिछले साल लगे लॉकडाउन के बाद से लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं.अस्पताल में बेड दिलाने से लेकर पेशेंट को इंजेक्शन दिलाने तक सोनू लगातार लोगो की मदद के प्रयास में लगे हुए है. हाल ही में सोनू ने टेलीग्राम पर सारे देश को एकसाथ जोड़ने की योजना बनाई है. यहां सोनू जहां इंडिया फाइट विद कोरोना के तहत और ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचा सकेंगे.
टेलीविज़न एक्टर गुरमीत चौधरी भी इस मुश्किल समय में आगे आकर अपनी पत्नी के साथ लगातार लोगो की मदद करने में जुट गए है. इस महामारी के समय हॉस्पिटल में बेड की कमी हो रही है इस कमी को पूरा करने के लिए गुरमीत ने लखनऊ और पटना जैसे शहरों में 1000 अल्ट्रा एडवांस हॉस्पिटल बेड्स लगाने की योजना बनाई है. इसके साथ ही गुरमीत ने बताया कि एक बार इन दोनों शहरों में बेड लग जाने के बाद वो और भी दूसरे शहरों में बेड लगवाएंगे. इतना ही नहीं गुरमीत और उनके पत्नी देबिना बनर्जी ने प्लाज्मा भी डोनेट किया था इसके साथ ही लोगो को भी डोनेट करने को कहा.
टेलीविज़न एक्टर शोएब इब्राहिम भी इस मुश्किल की घडी में लोगो की मदद के लिए आगे आए है. शोएब ने इस काल में पुरे एक महीने तक रोज़ 200 दिहाड़ी मजदूरों को एक समय का खाना खिलाने का जिम्मा उठाया है. शोएब ने बताया कि दैनिक मजदूरी कमाने वालों को लॉकडाउन के कारण काम की कमी के कारण परेशानी उठानी पड़ती है. उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा, “मैंने ये प्लान किया है, सोचा है की इंशाल्लाह आज से एक महीने तक मैं दिन का एक मील 200 लोगो को दूंगा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस भी भारत के लोगो की मदद के लिये आगे आये. हाल ही में कपल ने भारत के लिए कोविड 19 फंडरेजर की शुरुआत करते हुए दुनियाभर के लोगों से भारत की मदद करने की अपील की थी। सिर्फ 24 घंटों में ही इस फंडरेजर में 2 करोड़ 50 लाख रुपए का डोनेशन जमा हो चुका है. जमा किए गए पैसों का इस्तेमाल भारत में कोविड केयर सेंटर, आइसोलेशन सेंटर और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स बनाने में किया जाएगा।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इस महामारी के समय उन लोगो के बारे में भी सोचा जो अपनी जान जोखिम में डाल कर दूसरो की मदद कर रहे है. सलमान ने अपने फाउंडेशन के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को खाना पहुंचाने का काम किया है. इतना ही नहीं सलमान ने वर्कर्स तक इस खाने को पहुंचाने से पहले इस खाने को खुद भी खा कर चेक किया था.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भी इस लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अजय देवगन ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को 20-बेड वाले कोविड आईसीयू की स्थापना में मदद करने के लिए 1 करोड़ रुपये दान किए हैं। यह अस्थायी अस्पताल मुंबई के शिवाजी पार्क क्षेत्र में स्थित भारत स्काउट्स एंड गाइड्स हॉल में बनाया गया है।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी इस घड़ी में लोगो की मदद के लिए आगे आये है. अक्षय ने लोगो की मदद के लिए गौतम गंभीर फाउंडेशन को 1 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं. इस बात की जानकारी गौतम गंभीर ने ट्वीट कर दी थी.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर ऑनलाइन सिलेब्रिटी फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म ‘फैनकाइंड’ के जरिए कोरोना महामारी के दौर में पूरे भारत में लोगों की मदद कर रहे हैं। अर्जुन और अंशुला ने 1 करोड़ रुपये इकट्ठा करके 30 हजार लोगों और उनके परिवार की मदद की है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी लोगो की इस समय मदद की हर संभव कोशिश कर रही है. भूमि सोशल मीडिया के जरिए लोगो तक मदद पहुंचाने का काम कर रही है. भूमि लगातार सोशल मीडिया पर जरूरतमंद लोगों की डीटेल्स शेयर कर रही हैं ताकि ऐसे उन तक जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके.
कन्नड़ सुपरस्टार अर्जुन गौड़ा भी इस घडी में लोगो की मदद के लिए आगे आए. कन्नड़ सुपरस्टार अर्जुन लोगों की मदद के लिए एम्बुलेंस ड्राइवर बन कर उन्हें अस्पताल पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही वो कोरोना से मौत होने पर लाशों को शमशान घाट से लेकर उसके अंतिम संस्कार करने तक करने में मदद कर रहे है.
बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर भी सोशल मीडिया के ज़रिए लोगो तक मदद पहुंचा रहे है.कुणाल ने कोरोना काल में ऑक्सिजन सिलिंडर और दवाइयां पहुंचा रहे कुछ संस्थानों के डीटेल्स शेयर किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से अपील की है कि वे इन संस्थानों को प्रमोट करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इनके बारे में पता चले और लोग इधर-उधर भटकने के बजाय सही जगह पर मदद पाए. अभिषेक बच्चन ने भी हाल ही में कुणाल के ट्वीट को शेयर किया था.
बॉलिवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़े हैं। सोशल मीडिया पर कार्तिक अपनी तरफ से पूरा सहयोग देने की कोशिश कर रहे हैं.
इस कोरोना काल में बॉलीवुड एक्टर आर माधवन की पत्नी सरिता बिरजे कोरोना काल में गरीब बच्चो को फ्री में ऑनलाइन पढ़ा रही है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा इस महामारी के समय फ्रंट वॉरियर की मदद करते नज़र आयी. टिस्का ने मुंबई के कूपर अस्पाल में 300 फ्रंट वर्कर्स को बिरयानी पैकेट बांटे थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस कठिन समय में लोगो की मदद करने आगे आयी है. आलिया भट्ट ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए लोगो तक ज़रूरी डिटेल्स शेयर करने का जिम्मा उठाया है. इसके साथ ही आलिया ने कोरोना के प्रति लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी.
मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी इस घडी में लोगो की मदद करती नज़र आयी. हाल ही में दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सुष्मिता ने मुंबई से दिल्ली के अस्पतालओं में ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने भी इस समय में लोगो की मदद के लिए अपना योगदान दिया. दीया मिर्ज़ा ने ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स और बाकी जरूरतमंद चीजों के लिए अपनी तरफ से डोनेट किया है.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…