From Puja Banerjee to Mouni Roy, these actress played the role of an on-screen goddess
नवरात्रि का पावन त्यौहार शुरू हो गया है नवरात्रि के नौ दिन देवी दुर्गा की पूजा की जाती है. इस मौके पर हम आपको कुछ उन सेलेब्स के बारे में बताने वाले है जिन्होंने ऑन स्क्रीन दुर्गा का रोल प्ले किया है. तो चलिए जानते है कौन कौन सी एक्ट्रेस माँ दुर्गा का किरदार निभा चुकी है.
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने देवो के देव महा देव शो में माँ काली का किरदार निभाया था. ये शो टीवी का काफी पॉपुलर शो रहा. इस शो के बाद पूजा ने धार्मिक शो ‘जगत जननी मां वैष्णों देवी’ में वैष्णों माता का किरदार निभाया था.
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक पहुंचने वाली स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक मौनी राय भी देवी का किरदार निभा चुकी है. देवों के देव महादेव में मौनी ने मां सती का किरदार निभाने था जिससे वो काफी पॉपुलर हुई. इस शो में मौनी के किरदार को खूब पंसद किया गया था. इस किरदार ने मौनी ने दर्शको के दिलो में अपनी गहरी छाप छोड़ी.
टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक दलजीत कौर ऑन स्क्रीन देवी बन चुकी है. दलजीत कौर को बिग मैजिक टीवी के सीरियल ‘मां शक्ति’ में दुर्गा बनने का मौका मिला था.इस शो में दलजीत ने दुर्गा माँ का किरदार निभा कर दर्शको का खूब दिल जीता.
साल 2011 में प्रसारित होने वाले सुपरहिट माइथोलॉजिकल शो देवों के देव महादेव में सोनारिका भदौरिया ने माता पार्वती का मुख्य किरदार निभाया था. इस किरदार के लिए सोनारिका को खूब तारीफ मिली थी और उनका किरदार दर्शको को खूब पसंद आया था.
पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड और बिग बॉस 13 में नज़र आयी आकांक्षा पुरी ने टीवी शो ‘विघ्नहर्ता गणेश में मां पार्वती का किरदार निभाया था.
टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर भी इस लिस्ट में शामिल है साक्षी भी देवी माँ बन चुकी है. साक्षी तंवर ने भी टीवी शो देवी में मां गायत्री और वैष्णो देवी की भूमिका निभाई थी. साक्षी की यह भूमिका दर्शको ने खूब पसंद की.
टीवी एक्ट्रेस प्रियंका सिंह ने पौराणिक टीवी शो ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में दुर्गा मां के विभिन्न अवतारों की भूमिकाएं निभाई हैं. प्रियंका की भूमिकाओं ने दर्शको के दिलो में अपनी छाप छोड़ी है.
एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने लगान और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी पहचान बनाई थी. बड़े पर्दे पर सफ्ता पाने के बाद ग्रेसी ने छोटे पर्दे पर भी अपनी खूब पहचान बनाई। ग्रेसी ने साल 2015 में प्रसारित हुए धार्मिक सीरियल संतोषी मां में देवी की भूमिका निभाई थी. मेन लीड में माता के किरदार में दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…