टीवी सीरियल ने अक्सर सेलेब्स की ऑन स्क्रीन जोड़ियां दर्शकों के बीच बहुत पॉप्युलर रहती है. कई जोड़ियां ऑन स्क्रीन धामल मचाती है और ऑफ स्क्रीन भी एक दूसरे से जुड़े रहते है. लेकिन टीवी की ऑन स्क्रीन कुछ जोड़ियां ऐसी है जो पर्दे पर धमाल मचती है लेकिन ऑफ स्क्रीन आपस में कोई ताल्लुक नहीं रखती. तो आइए आज जानते है टीवी को कुछ जोड़ियों के बारे में जो ऑन स्क्रीन कुछ और है और ऑफ स्क्रीन कुछ और.
टीवी का पॉपुलर शो रह चुका मधुबाला: एक इश्क, एक जुनून दर्शकों को खूब पसंद आया करता था. इस शो में विवियन डिसेना और दृष्टि धामी मेन लीड में थे. शो में ऑन स्क्रीन दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती थी लेकिन ऑफ स्क्रीन दोनों एक दूसरे से मुँह फेर लेते है. ऑन स्क्रीन दोनों जितने पास है ऑफ स्क्रीन उतने ही दूर.
जोधा अकबर की कहानी पर आधारित जी टीवी पर प्रसारित होने वाला टीवी शो जोधा अकबर में रजत टोकस और परिधि शर्मा को जोड़ी बेहद पॉपुलर थी. सभी इस जोड़ी को खूब पसंद करते थे. सूत्रों की मानें तो परिधि शर्मा ने शो के डायरेक्टर पर शोषण करने जैसे आरोप लगाए थे तब रजत, जोकि डायरेक्टर के अच्छे दोस्त हैं, उन्होंने डायरेक्टर का समर्थन किया था. इसके बाद से रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे.
टीवी सीरियल बेइंतहा में नज़र आने वाला ऑन स्क्रीन कपल प्रीतिका राव और हर्षद अरोड़ा था. शो में यह जोड़ी बेहद कमल की रही लेकिन ऑन स्क्रीन इस कपल की केमिस्ट्री देख कर कोई भी इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा सकता की ऑफ स्क्रीन यह जोड़ा एक दूसरे से बात तक नहीं करते.
पौराणिक कथाओं पर आधारित धारावाहिक शो महादेव में शिव-पार्वती की जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही. यह जोड़ी स्क्रीन पर एक दम परफेक्ट थी लेकिन ऑफ स्क्रीन यह जोड़ी आपस में कभी मेल नहीं खाती थी. दोनों के बीच काफी अनबन रहती थी.
एक समय तक अच्छे दोस्त रहे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के को-स्टार्स हिना और करन, आज शूटिंग खत्म होते ही अपने-अपने काम में लग जाते हैं. दोनों का यह शो सबसे लम्बा चलने वालों शो में से एक है. साथ ही स्क्रीन पर दोनों एक आदर्श कपल की तरह नजर आए थे लेकिन ऑफ स्क्रीन दोनों एक दूसरे से कोई वास्ता नहीं रखते थे.
टीवी का पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले श्वेता तिवारी और सीज़ेन खान की जोड़ी ऑन स्क्रीन काफी हिट रही. ऑन स्क्रीन हिट रहने वाली यह जोड़ी रियल लाइफ में एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे. वही ऐसी खबरें थीं कि जोड़ी सेट पर एक दूसरे से काफी झगड़ते थे जिसकी वजह से कई बार शूटिंग में देरी या कभी-कभी शूटिंग रद्द करनी पड़ती थी.
टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ ने दीपिका सिंह और अनस राशिद को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई थी. संध्या और सूरज के रूप में दोनों की जोड़ी को दर्शकों से खूब प्यार मिला था. लेकिन दोनों के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी जिसके कारण दीपिका इ अनस को थप्पड़ जड़ दिया था, इसके बाद से ऑन स्क्रीन परफेक्ट कपल दिखने वाला ये जोड़ा ऑफ स्क्रीन एक दूसरे से बात तक नहीं करता था.
टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बनने से पहले रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में जोड़ी के रूप में नजर आए थे. जोड़े के रूप में इस शो में दोनों को काफी पसंद किया गया था और दोनों की केमिस्ट्री भी काफी अच्छी देखने को मिली थी, लेकिन बिग बॉस के शो में दोनों आपस में हर वक़्त लड़ते ही दिखे थे ऑफ स्क्रीन भी दोनों के बीच काफी मनमुटाव है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…