Entertainment News

रुपाली गांगुली से लेकर निया शर्मा तक ये एक्ट्रेस है टीवी की हाइस्ट पेड एक्ट्रेस

टीवी एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग और लुक से फैंस को अपना दिवाना बनाती है. वही फैंस भी इन एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटाते है और इनके शोज को अच्छी टीआरपी दिलाते है. वही इन एक्ट्रेस में से कुछ एक्ट्रेस ऐसी है जिन्हे शो में काम करने के मोटी फीस मिलती है. तो आइये आज जानते है टेलीविज़न इंडस्ट्री की कौन कौन सी एक्ट्रेस हाइस्ट पेड की लिस्ट में है.

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

Rupali Ganguly is the highest paid actress of TV

इन दिनों स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो अनुपमा टीआरपी पर सबसे आगे है. दर्शक इस शो और इस शो की मेन लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को खूब पसंद कर रहे है. रुपाली ने टीवी पर 7 सालों के बाद कमबैक किया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा दी थी. अनुपमा शो में रुपाली को प्रत्येक एपिसोड के करीब 70 हजार रूपये दिए जाते हैं.

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)

Jennifer Winget is the highest paid actress of TV

जेनिफर विंगेट ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जेनिफर भी हाइस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. जेनिफर ने सरस्वतीचंद्र में अपनी भूमिका कुमुद देसाई, बेहद की माया मेहरोत्रा और बेपनाह की जोया सिद्दीकी के लिए जाना जाता हैं. खबरों के मुताबिक जेनिफर पहले 80,000 से 85,000 रु. प्रति एपिसोड लेती थीं लेकिन अब जेनिफर ने अपनी फीस बढ़ा कर 1 लाख रुपये प्रति एपिसोड कर दी है.

निया शर्मा (Nia Sharma)

Nia Sharma is the highest paid actress of TV

एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, नागिन-4 जैसे पॉपुलर शो में नज़र आ चुकी निया शर्मा एशिया की टॉप सेक्सिएस्ट लेडी में दूसरे नंबर पर आती है. निया की दिलकश अदाओं पर फैंस दिवाने है. खबरों के मुताबिक, निया 75,000 से 80,000 रु. एक एपिसोड का शूटिंग चार्ज लेती हैं। निया हाल ही में जमाई राजा 2.0 में रवि दुबे संग नज़र आई.

हिना खान (Hina Khan)

Hina Khan is the highest paid actress of TV

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर घर में पॉपुलर हुई हिना खान टीवी की पॉपुलर और हॉट एक्ट्रेस में से एक है. हिना बिग बॉस सीजन 11 की फर्स्ट रनरअप रह चुकी हैं और बिग बॉस 14 में सीनियर के रूप में नज़र आ चुकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हिना खान प्रति एपिसोड के लिए 1.5 से 2 लाख रुपये फीस चार्ज करती है. जल्द ही हिना विक्रम भट्ट की फिल्म हैक्ड से बॉलीवुड में कदम रखने वाली है.

सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti)

Surbhi Jyoti is the highest paid actress of TV

कुबूल है की जोया का किरदार निभा कर घर घर में फेमस हुई सुरभि ज्योति टीवी के कई पॉपुलर शो में नज़र आ चुकी है. टीवी शो में काम करने के अलावा पंजाबी फिल्मों इक कुड़ी पंजाब दी, रौला पै गया और मुंडे पटियाला दे में काम किया है. सुरभि काफी पॉपुलर है जिस वजह से वो 70,000 से 75,000 रु . प्रति एपिसोड चार्ज करती हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)

Divyanka Tripathi is the highest paid actress of TV

दिव्यांका त्रिपाठी को टीवी शो बनूं मैं तेरी दुल्हन से खूब पॉपुलैरिटी मिली। जिस के बाद स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये है मोहब्बते से दिव्यांका की पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गयी. खबरों के अनुसार दिव्यांका इस शो के एक एपिसोड के लिए 80,000 से 85,000 रुपए फीस लेती हैं. वही दिव्यांका को अपनी जबरदस्त एक्टिंग की वजह से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए इंडियन टेलीविजन अकादमी पुरस्कार और फ्रेश न्यू फेस के टेली अवॉर्ड मिले है.

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

Ankita Lokhande is the highest paid actress of TV

शो पवित्र रिश्ता से पॉपुलर हुई अंकिता लोखंडे, जल्द ही पवित्र रिश्ता के दूसरे सीजन में नज़र आने वाली है. अंकिता लोखंडे पवित रिश्ता के हर एपिसोड के लिए 80 से 90 हजार रुपए फीस लेती थी वही अब उन्होंने अपनी फीस बढ़ा कर 1 लाख से 1.5 लाख रुपए कर दी है. टीवी के बाद एक्ट्रेस ने कंगना के साथ मणिकर्णिका फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago