कुछ समय से वेब सीरीज का क्रेज़ लोगो में काफी बढ़ गया है. साथ ही दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी काफी पसंद करने लगे है. साल 2020 में कई ऐसी फ़िल्में इन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई जिन्हें दर्शको ने खूब पंसद किया। इसके साथ ही बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने वेब सीरीज में अपने कदम रखे और खूब तारीफे पाई साथ ही इनकी वेब सीरीज ने खूब धमाल मचाया.
निर्माता-निर्देशक अली अब्बास जफर की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज तांडव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में रिलीज हुई है. यह एक मल्टीस्टारर वेब सीरीज है, सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर, डीनो मोरिया और गौहर खान सहित कई दिग्गज कलाकार इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस सीरीज में सैफ अली खान की खूब तारीफ हो रही है. सैफ बॉलीवुड से दूर ही है लेकिन वेब सीरीज में काम कर सैफ अपनी एक्टिंग से छाए हुए है. साथ ही फैंस द्वारा इस सीरीज को पसंद किया जा रहा है.
पिछले साथ अभिषेक बच्चन ने अपना पहला डिजिटल डेब्यू किया था. लंबे समय बाद अभिषेक ‘ब्रीद: इन द शैडोज’ वेब सीरीज में दिखे. इस वेब सीरीज में अभिषेक बच्चन ने डॉक्टर अविनाश सभरवाल का किरदार निभाया था अभिषेक ने सीरीज में काफी दमदार रोल प्ले किया था जिससे फैंस ने काफी पसंद किया और इसके लिए अभिषेक की भी खूब तारीफ हुई थी.
कॉमेडी फिल्मो में रोले प्ले कर अरशद ने सभी को अपना फैन बनाया है. लेकिन अरशद ने वेबसीरीज ‘असुर’ से डिजिटल डेब्यू किया. यह सीरीज काफी जबदस्त थी. साथ ही इस सीरीज में अरशद की एक्टिंग और रोले बेहद दमदार था. इस वेब सीरीज को देखने के बाद दर्शकों को अरशद का नया अंदाज काफी पसंद आया था इस सीरीज के लिए फैंस ने अरशद की तारीफों के खूब पुल बांधे थे.
बॉलीवुड से दूर अब बॉबी देओल ने वेब सीरीज में कदम रखा. बॉबी देओल ने प्रकाश झा की वेबसीरीज आश्रम से डिजिटल डेब्यू किया था. इस सीरीज़ में बॉबी ने एक बाबा का रोल प्ले किया था, इसमें बॉबी की एक्टिंग को दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया था. बॉबी देओल को दर्शको ने इतना पसंद किया था कि जिसके बाद इस वेबसीरीज का दूसरा पार्ट भी पिछले साल रिलीज हुआ था.
मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड में एक्टिंग कर लोगो के दिलो में अपनी अच्छी खासी जगह बनाई है. वही काफी टाइम बॉलीवुड से दूर रहने के बाद सुष्मिता ने अपना डिजिटल डेब्यू किया। सुष्मिता को वेब सीरीज आर्या में देखा गया था. सुष्मिता सेन ने आर्या में जबरदस्त काम किया था जिससे फैंस ने खूब प्यार दिया और पसंद किया.
एकता कपूर की वेब सीरीज बारिश में शर्मन जोशी को देखा गया था. इस सीरीज में शर्मन जोशी ने शानदार रोल निभाया था. सीरीज में उनकी एक्टिंग अच्छी थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया इस सीरीज में शर्मन के साथ आशा नेगी लीड रोल में थी. इस सीरीज के दोनों सीजन में शर्मन जोशी ने शानदार रोल निभाया था. जल्द ही इसका तीसरा सीजन आने वाला है.
जी-5 पर आयी वेब सीरीज अभय से कुनाल खेमू ने वेब सीरीज में डेब्यू किया था. यह सीरीज साल 2019 में आयी थी इससे दर्शको ने काफी पसंद भी किया था साथ ही इसमें कुनाल ने ज़बरदस्त रोल प्ले किया जिसकी खूब तारीफ हुई, इस सीरीज को इतना पसंद किया गया था कि इसका दूसरा पार्ट भी बनाया गया था. कुनाल खेमू ने बॉलीवुड से दूर डिजिटल प्लेटफार्म पर काफी धूम मचाई.
बॉलीवुड की फिल्मो में काम करने के बाद चंद्रचूर ने सालो बाद वेब सीरीज के जरिए धमाके दार कमबैक किया। सुष्मिता सेन संग चंद्रचूर आर्या सीरीज में नज़र आए थे. इस सीरीज में चंद्रचूर ने बहुत शानदार रोल प्ले किया था जिससे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…