बॉलीवुड सितारों की दर्शको के बीच काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जिस वजह से कई बार बॉलीवुड सितारों को उनके फैंस बुरी तरह से घेर भी लेते हैं. वही ये सेलेब्स अपनी सेफ्टी के लिए साथ बॉडीगार्ड रखते है, और ये बॉडीगार्ड हमेशा उनके साथ होते हैं. जिसके लिए उन्हें भारी मात्रा में सैलरी दी जाती है. बॉलीवुड सेलेब्स के साथ साथ उनके बॉडीगार्ड भी खूब चर्चा में रहते है. तो आइये आज जानते है बॉलीवुड सेलेब्स के बॉडीगार्ड को कितनी सैलरी दी जाती है.
सलमान खान (Salman Khan)
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा बॉलीवुड के सबसे चर्चित बॉडीगार्ड हैं. सलमान खान के पास शेरा पिछले 25 साल से काम कर रहे हैं. वही सलमान खान शेरा को अपने परिवार की तरह रखते हैं. सलमान खान ने शेरा के कंपनी की यूनिफॉर्म को अपनी फिल्म बॉडीगार्ड में पहना था. शेरा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जितना सलमान खान ने मेरे लिए किया है, उतना इस इंडस्ट्री में किसी ने अपने बॉडीगार्ड के लिए नहीं किया होगा. वही आपको बता दे कि सलमान खान शेरा को सालाना 2 करोड़ रुपए की सैलरी देते हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड का नाम जितेंद्र शिंदे है. जितेंद्र सालों से अमिताभ बच्चन के साथ हैं. जितेंद्र शिंदे, बिग बी के पर्सनल बॉडीगार्ड हैं जो उनके साथ हमेशा उनकी सुरक्षा करते हुए नजर आते हैं. जितेंद्र शिंदे की अपनी एजेंसी है लेकिन बिग बी की सुरक्षा वो खुद संभालते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जितेंद्र को सालाना फीस के तौर पर 1.5 करोड़ रुपये मिलते हैं.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के चाहने वालो की कमी नहीं है जिसके चलते दीपिका को अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखना होता है. दीपिका के बॉडीगार्ड का नाम जलाल है. दीपिका अपने बॉडीगार्ड को परिवार की तरह मानती है वही दीपिका और जलाल का रिश्ता इतना खास है कि वो हर साल रक्षाबंधन पर जलाल को राखी बांधती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका अपने बॉडीगार्ड जलाल को सालाना 1 करोड़ की फीस देती हैं.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बॉडीगार्ड का नाम रवि सिंह है. रवि पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से उनके साथ हैं. बॉलीवुड के बॉडीगार्ड में रवि सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले बॉडीगार्ड में से एक हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार रवि सिंह को किंग खान सालाना 2.6 करोड़ रुपए सैलरी देते हैं.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड का नाम श्रेयसे थेले है लेकिन अक्षय ने उनका नाम राजू रखा है. राजू, अक्षय कुमार के साथ पिछले 15 साल से काम कर रहे हैं. कई बार राजू अक्षय कुमार के बेटे आरव को भी सुरक्षा देते हुए दिखते है. रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार हर साल राजू को 1.2 करोड़ की सैलरी देते हैं.
आमिर खान (Aamir Khan)
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर आमिर खान अक्सर अपने बॉडीगार्ड युवराज घोरपड़े की सुरक्षा में बाहर नजर आते हैं. आमिर खान हर साल युवराज घोरपड़े को 2 करोड़ की सैलरी देते हैं.’