Entertainment News

सलमान खान से सारा अली खान तक, ये बॉलीवुड सेलेब्स दूसरे धर्म के होकर धूमधाम से मनाते है गणेश चतुर्थी

आज 10 सितम्बर को गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी का त्यौहार वैसे तो देश में कई जगह पर मनाया जाता है लेकिन मुंबई में ये त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. बॉलीवुड सेलेब्स का भी गणपति से बेहद खास नाता है कई सेलेब्स इस त्यौहार को बेहद धूमधाम से मनाते है. वही बॉलीवुड में कुछ ऐसे सेलेब्स भी है जो दूसरे धर्म के होकर भी गणेश चतुर्थी जोरो शोरो से मनाते हैं. तो आइये आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर जानते है कौन कौन से सेलेब्स दूसरे धर्म के है जो गणपति में आस्था रखते है.

सलमान खान (Salman Khan)

Salman Khan celebrate ganesh chaturthi in grand way

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान बप्पा के सबसे बड़े भक्त हैं. हर साल सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में  उनका पूरा परिवार गणेश चतुर्थी को धूमधाम से मनाता है. सलमान चाहे कितने भी व्यस्त क्यों ना हो, बप्पा की पहली आरती में शामिल होना वो कभी मिस नहीं करते वही कई सेलेब्स सलमान के घर इस उत्सव में शामिल होने आते है. लेकिन पिछले साल कोरोना की वजह से ये कार्यक्रम छोटे स्तर पर किया गया था.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

Shah Rukh Khan celebrate ganesh chaturthi in grand way

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी बप्पा में खूब आस्था रखते हैं। किंग खान भी धूम धाम से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते हैं। शाहरुख के घर में भी बप्पा की पूजा होती है.

सारा अली खान (Sara Ali Khan)

Sara Ali Khan celebrate ganesh chaturthi in grand way

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सभी त्यौहार को धूमधाम से मनाती है. वही सारा बप्पा का त्यौहार भी खास तरह से हर साल मनाती है.

सोहा अली खान (Soha Ali Khan)

Soha Ali Khan celebrate ganesh chaturthi in grand way

नवाबी खानदान से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस सोहा अली खान भी हर साल बप्पा की पूजा करती हैं। सोहा खुद गणपति के दर्शन करने जाती हैं. इस बार भी वो पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया को लेकर गणपति दर्शन के लिए गईं है.

कटरीना कैफ (Katrina Kaif)

Katrina Kaif celebrate ganesh chaturthi in grand way

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी गणेश जी की बड़ी भक्त हैं। वे भी इस त्योहार को खास अंदाज में मनाती हैं. हालांकि कटरीना बप्पा की खुद स्थापना नहीं करती हैं लेकिन वो हर साल बप्पा की पूजा करती हैं.

सुजैन खान (Sussanne Khan)

Sussanne Khan celebrate ganesh chaturthi in grand way

सुजैन खान भी गणेश भगवन में आस्था रखती हैं। सुजैन हर साल गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाती हैं. बीते साल सुज़ैन खान ने अपने एक्स हस्बैंड ऋतिक रोशन के साथ गणपति का वेलकम किया था.

रेमो डिसूजा (Remo DSouza)

Remo DSouza celebrate ganesh chaturthi in grand way

बॉलीवुड के पॉपुलर डांसर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. रेमो अपने घर पर ही गणपति की मूर्ति स्थापित करते हैं और फिर उन्हें विसर्जित करते हैं. 

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

Kareena Kapoor Khan celebrates ganesh chaturthi in grand way

बॉलीवुड करीना कपूर खान ने अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ गणेश चतुर्थी मनाई है. वही करीना ने गणेश चतुर्थी मनाते हुए फैन्स के साथ तस्वीर शेयर की हैं. जिसमें करीना के पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान भगवान गणेश की प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही करीना ने एक और तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें तैमूर की हाथों से बनी मिट्टी की कलरफुल गणपति दिखाई दे रही है.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago