बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक ऐसी कई जोड़ियां है जो लोगों की काफी पसंद आती हैं. कई जोड़िया जिंदगी भर एक दूसरे का साथ निभाती हैं तो कई जोड़िया ऐसी है जो कुछ समय के बाद अलग हो जाती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सेलिब्रिटी के रिश्तों में आई दरार की झूठी खबरें सामने आती है, जिससे खुद सितारे हैरान रह जाते हैं. तो आइये जानते हैं कि कौन कौन से सेलिब्रिटी कपल के तलाक की झूठ ख़बरें सामने आयी है.
‘मेरे अंगने में’ फेम टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा टीवी इंडस्ट्री में जाना माना नाम है. चारु ने बिजनेसमैन, कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ साल 2019 में शादी रचाई थी. वही ये कपल कुछ समय पहले ही बेटी ज़ियाना के पेरेंट्स बने है. शादी के कुछ समय बाद से ही कपल के बीच अनबन की खबरे सामने आती रही है. वही हाल ही में कपल के बीच अनबन की खबरों के बाद तलाक की खबरें सामने आ रही है.
साउथ इंडस्ट्री के पोपुलर कपल सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य के तलाक की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी हालांकि, दोनों ही सितारों ने अभी तक इस पर कोई सफाई नहीं दी है. लेकिन, एक इंटरव्यू में ‘अक्किनेनी’ सरनेम हटाने के सवाल का जवाब देते हुए सामंथा ने कहा कि वह लोगों के सवालों का जवाब नहीं देगी। उनका जब मन करेगा वह उन मुद्दों पर खुद बात करेंगी.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों पोर्नोग्राफी केस के चलते जेल मे बंद हैं. इसी बीच लोगों ने शिल्पा और राज के तलाक को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए थे. ये कपल कई बार तलाक की झूठी खबरों का सामना कर चुका है. जिसका एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में खंडन भी किया था.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को भी ऐसी ही झूठी तलाक की खबरों को झेलना पड़ा था. लेकिन अभिषेक ने एक इंटरव्यू के दौरान इन झूठी अफवाहों का खंडन किया था.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल स्टार है. प्रियंका ने साल 2019 में विदेशी एक्टर और सिंगर निक जोनस संग शादी रचाई थी। वही शादी के महज 117 दिनों के बाद एक अंग्रेजी पोर्ट्ल ने कपल के तलाक की झूठी खबर छापी थी। इस झूठी खबर का जवाब प्रियंका ने कानूनी तरीके से देने का फैसला किया था.
बॉलीवुड स्टार के सिवा टीवी स्टार जय भानुशाली और माही विज भी ऐसी झूठी अफवाहों का सामना कर चुके हैं। वही रिपोर्ट्स की माने तो यह तक कहा गया कि दोनों ने तलाक के कागजात भी तैयार कर लिए है। लेकिन कपल ने इसका खंडन किया था.
टेलाविजन के पॉपुलर राम-सीता भी तलाक की झूठी खबर की लिस्ट मे शामिल हैं. टीवी स्टार कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की शादी में तनाव की खबरें भी कई बार सामने आ चुकी है लेकिन इस कपल ने इन खबरों का खंडन किया था।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…