Entertainment News

सारा इब्राहिम से सलमान अर्पिता तक बॉलीवुड के ये भाई बहन देते है सिबलिंग गोल्स

22 अगस्त 2021 को देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जायेगा. भाई बहन का ये त्यौहार सभी बेहद धूमधाम से मनाते है. भाई बहन की बॉन्डिंग बेहद खास होती है वो साथ में लड़ते भी है और एक दूसरे पर जान भी छिड़कते है. ऐसे ही कुछ भाई बहन की जोड़ियां बॉलीवुड में है जो एक दूसरे पर जान छिड़कते है और सिब्लिंग्स गोल्स शेयर करते है. तो आइये राखी के इस अवसर पर जानते है बॉलीवुड के कूलेस्ट सिबलिंग के बारे में.

सारा अली खान और इब्राहिम अली खान (Sara Ali Khan and Ibrahim Ali Khan)

Sara Ibrahim gives major sibling goals

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सैफ अली खान के बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान बॉलीवुड के कूलेस्ट सिबलिंग में से एक है. ये दोनों भाई बहन होने के साथ साथ एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड भी है दोनों के बीच बेहद खास बॉन्डिंग है. ऑस्कर सोशल मीडिया सारा और इब्राहिम की बॉन्डिंग देखने को भी मिलती है.  वही सारा अपने परिवार में मां और भाई के सबसे ज्यादा करीब भी है.

रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर (Ranbir Kapoor and Riddhima Kapoor Sahani)

Ranbir Riddhima gives major sibling goals

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणबीर कपूर अपनी बड़ी बहन रिद्धिमा के साथ काफी स्ट्रांग बांड शेयर करते है. रणबीर की बहन रिद्धिमा वैसे तो बॉलीवुड से दूर है लेकिन अक्सर चर्चा में रहती है. रणबीर और रिद्धिमा एक दूसरे से बहुत लगाव रखते हैं और कई बार सोशल मीडिया पर इस लगाव को देखा भी गया है. रिद्धिमा सोशल मीडिया पर कई बार रणबीर के साथ पोस्ट शेयर करती नजर आती है.

सलमान खान और अर्पिता खान (Salman Khan and Arpita Khan)

Salman Arpita gives major sibling goals

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपने परिवार से बेहद प्यार करते है लेकिन सलमान अपनी बहन अर्पिता के साथ बेहद खास बांड शेयर करते है और सलमान अपनी बहन अर्पिता पर अपनी जान छिड़कते है. सलमान अर्पिता को लेकर काफी ओवरप्रोटेक्टिव हैं और वो हर हाल में अपनी बहन को बस खुश देखना चाहते हैं सलमान अर्पिता पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते है.

अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर (Arjun Kapoor and Anshula Kapoor)

Arjun Anshula gives major sibling goals

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी बहन अंशुला से बाद प्यार करते है. अंशुला में अर्जुन की जान बस्ती है. दोनों बेहद स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करते है. वही सिर्फ अंशुला ही नहीं बल्कि अर्जुन को अपनी सौतेली बहन और श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर से भी काफी लगाव हैं. अर्जुन और जान्हवी को भी एक साथ स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करते देखा गया है.

टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ (Tiger Shroff and Krishna Shroff)

Tiger Krishna gives major sibling goals

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर जैकी श्रॉफ के बच्चे टाइगर और कृष्णा भी बॉलीवुड के कूलेस्ट सिबलिंग में से एक हैं. टाइगर बॉलीवुड फिल्मो में अपनी पहचान बना चुके है लेकिन कृष्णा बॉलीवुड से फ़िलहाल दूर है बॉलीवुड से दूर होने एक बाद भी कृष्णा काफी चर्चा में बनी रहती हैं. टाइगर और कृष्णा एक दूसरे के काफी करीब हैं और एक दूसरे के साथ बेहद खास बॉन्डिंग रखते है.

सैफ अली खान और सोहा अली खान (Saif Ali Khan and Soha Ali Khan)

Saif Soha gives major sibling goals

बॉलीवुड के मशहूर नवाब भाई बहन सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा खान एक दूसरे से काफी लगाव रखते है. लेकिन सैफ और सोहा के बीच बॉन्डिंग ज्यादा नजर आती है. दोनों भाई बहन सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नज़र आते है. वही बॉलीवुड की ये रॉयल भाई-बहन की जोड़ी एक दूसरे के काम में भी काफी मदद करती है.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago