Entertainment News

सरोज खान से उर्वशी ढोलकिया तक इन एक्ट्रेस ने बेहद कम उम्र में शादी रचाई

बॉलीवुड में आज कल सेलेब्स शादी करने में काफी समय लेते है शादी से पहले अपने पार्टनर को जानना पहचानना ज़रूरी समझते है. लेकिन बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी है जिसने शादी करने में लम्बा समय नहीं लगाया और कम ही उम्र में शादी कर ली. तो आइये आज जानते है कौन कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने बेहद कम उम्र में शादी की है.

सरोज खान (Saroj Khan)

Saroj Khan got married at a very young age

दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान इस लिस्ट में पहले नंबर है. सरोज खान ने महज 13 साल की उम्र में शादी की थी. सरोज डांस मास्टर बी सोहनलाल से डांस सीखी थीं। इसी दौरान वह और सोहनलाल एक दूसरे के करीब आए। इसके बाद सरोज ने उम्र की परवाह न करते हुए 41 साल के सोहनलाल से 13 साल की उम्र में शादी कर ली थी हालाँकि ये शादी कुछ साल तक ही चल पायी थी.

आशा भोसले (Asha Bhosle)

Asha Bhosle got married at a very young age

मशहूर गायिका आशा भोसले ने सिर्फ 16 साल की उम्र में शादी की थी. आशा भोसले ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर खुद से 15 साल बड़े अपने पर्सनल सेक्रेटरी संग शादी की थी. लेकिन ये शादी ज्यादा चली नहीं और बाद में उन्होंने मशहूर सिंगर आरडी बर्मन से शादी की.

उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)

Urvashi Dholakia got married at a very young age

टीवी शो कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका का किरदार निभा कर फेमस हुई एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने महज 15 साल की उम्र में शादी की थी. उर्वशी 16 साल की उम्र में दो जुड़वाँ बच्चों की माँ बन गयी थी और शादी के डेढ़ साल बाद ही उर्वशी ढोलकिया पति से अलग हो कर बच्चों का पालन पोषण किया था.

डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia)

Dimple Kapadia got married at a very young age

अपनी पहली ही फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड में तहलका मचा देने वाली एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने सिर्फ 16 साल की उम्र में सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के उम्र में काफी अंतर था, जिसके बाद भी दोनों ने उम्र की परवाह न करते हुए शादी रचाई.

दिव्या भारती (Divya Bharti)

Divya Bharti got married at a very young age

बॉलीवुड में कदम रखते ही दिव्या भारती टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गयी थी. दिव्या भारती ने भी मात्र 18 साल की उम्र में निर्माता साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी लेकिन शादी के एक साल बाद ही दिव्या भारती की मौत हो गई थी.

भाग्यश्री (Bhagyashree)

Bhagyashree got married at a very young age

सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से रातों रात पॉपुलर होने एक वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री ने सिर्फ 19 साल की उम्र में हिमालय दासानी के साथ शादी की थी. जिसके बाद भाग्यश्री ने फैसला किया था कि वो अब केवल अपने पति हिमालय के साथ ही फिल्में करेंगी. लेकिन शादी के बाद उनकी सभी फिल्में असफल रहीं.

नीतू सिंह (Neetu Singh)

Neetu Singh got married at a very young age

बॉलीवुड में बेशुमार नाम कमाने वाली नीतू सिंह ने अपने दौर में बेहद शानदार फिल्मो में काम किया है. नीतू को उस दौर में एक्टर ऋषि कपूर से प्यार हो गया था. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. नीतू केवल 22 साल की थीं जब उन्होंने ऋषि कपूर के साथ विवाह रचाया था.

सायरा बानो (Saira Banu)

Saira Banu got married at a very young age

सायरा बानो बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है. सायरा ने अपने पसंदीदा एक्टर दिलीप कुमार से शादी की थी. सायरा दिलीप कुमार की फैन थी और 12 साल की उम्र में ही सायरा दिलीप कुमार से शादी करना चाहती थी. सायरा ने 22 साल की उम्र में खुद से 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी की थी और दिलीप कुमार की आखिरी सांस तक उनका साथ निभाया.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago