टेलीविज़न पर कई माइथोलॉजिकल शोज दर्शको के द्वारा पसंद किये जाते है. इन शो में कभी कोई सेलेब्स शिव भगवान का किरदार निभाता है तो कोई राम बनते है. वही इन शो का दर्शको पर इतना प्रभाव पड़ता है कि वो उन एक्टर्स को ही भगवान मान लेते है. कई ऐसे एक्टर्स भी है जिन्होंने कृष्ण का किरदार निभाया तो आइये जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जानते है किन किन एक्टर ने टेलीविज़न पर कृष्ण का किरदार निभाया है.
स्टार प्लस पर साल 2013 में प्रसारित होने वाले माइथोलॉजिकल शो महाभारत में सौरभ राज जैन ने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था जिसके बाद से वो टीवी के कृष्ण बन चुके हैं. इस शो में काम करने के बाद सौरभ ने दर्शको के दिल में गहरी छाप छोड़ी है जिसके कारण लोग आज भी सौरभ राज जैन को ही कृष्ण के रुप में ही देखना पसंद करते हैं.
सुमेध मुद्गलकर इन दिनों दिनों स्टार भारत के सुपरहिट शो राधाकृष्ण में दिखाई दे रहे है. इस शो में सुमेध कृष्ण का किरदार निभा रहे है और दर्शक सुमेध को इस किरदार में खूब पसंद भी कर रहे है. वही फैन्स मानना है कि उन्होंने इतने क्यूट कृष्ण आजतक नहीं देखा।
चाइल्ड आर्टिस्ट दृष्टि भाटिया एनडीटीवी इमेजिन के टीवी शो जय श्री कृष्णा में कृष्ण के अवतार में नजर आई थीं. इस शो के दौरान किसी को भी इस बात को खबर नहीं की थी कि शो में नज़र आने वाला कृष्ण एक लड़की है. जब मेकर्स की ये पोल खुली तो हर कोई हैरान रह गया था. दृष्टि को इस शो में बड़े बड़े डायलॉग बोलते देख दर्शक काफी हैरान हो गए थे.
एमटीवी रोडीज और स्प्लिट्सविला में नजर आ चुके टीवी एक्टर विशाल करवाल भी कृष्ण बन चुके है. विशाल करवाल ने एक नहीं बल्कि कई शो में कृष्ण की भूमिका निभाई है विशाल को द्वारिकाधीश भगवान श्रीकृष्ण, परम अवतार श्रीकृष्ण और नागार्जुन एक योद्धा जैसे माइथोलॉजिकल शो में कृष्ण का किरदार निभाते देखा गया.
दूरदर्शन पर साल 1993 में आने वाले शो श्री कृष्ण में कृष्ण का किरदार निभाने वाले स्वप्निल जोशी इस शो से काफी मशहूर हुए थे. इस रोल से वे इतने पॉपुलर हो गए थे कि लोग उन्हें असली भगवान समझ कर पूजा करने लगे थे. स्वप्निल ने 13 साल की उम्र में श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था.
हिंदी, तेलुगु और बंगाली सिनेमा का एक जाना माना नाम सर्वदमन बनर्जी भी कृष्ण बन चुके है. साल 1993 में सर्वदमन बनर्जी ने रामानंद सागर के टीवी शो कृष्णा में भगवान कृष्ण का रोल प्ले किया था और खूब पॉपुलर हुए थे.
टीवी एक्टर मृणाल जैन को सीरियल कहानी हमारे महाभारत की में कृष्ण बनने का मौका मिला था. इस शो में मृणाल ने बड़ी ही सादगी के साथ कृष्ण का किरदार निभाया था और दर्शकों के बीच जगह बनाई.
मेघन जाधव कई माइथोलॉजिकल शो में नज़र आ चुके है. साल 2008 मेघन जाधव ने टीवी शो जय श्री कृष्णा में कृष्णा का रोल प्ले किया था और मेघन जाधव का ये अवतार फैंस को बहुत पसंद आया था जिसके चलते वो रातों रात फेमस हो गए थे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…