From Shah Rukh Khan to Nick Jonas, these celebs have strange habits
बॉलीवुड सेलेब्स चाहे कितने फेमस क्यों ना हो लेकिन रियल लाइफ में वो भी आम लोगो की तरह ही हरकते करते है, कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे है जिनके पार्टनर ने उनकी अजीब आदतों का खुलासा सबके सामने किया तो आइए जानते है उन सेलेब्स के बारे में जो रियल लाइफ में करते है अजीब हरकते।
बॉलीवुड के फेमस कपल सैफ और करीना काफी परफेक्ट है, दोनों अक्सर सुर्खियों मे बने रहते हैं. वही इस परफेक्ट कपल मे करीना को सैफ की एक आदत बिल्कुल पसन्द नहीं है. बेबो ने एक शो के दौरान सैफ की जिस आदत से उन्हें चिढ़ है उसका जिक्र किया था. करीना ने बताया कि ‘सैफ को पढ़ने का बहुत शौक है तो हर शाम को वो ज्यादातर किताबें पढ़ते रहते हैं वही करीना ने बताया कि किताब पढ़ने के दौरान सैफ सभी बातों का रिएक्शन नहीं मे देते है जो करीना को बिल्कुल पसंद नहीं.
आम तौर पर लड़कियों को घण्टों सजना बेहद पसंद है वो कहीं भी जाती है तो अच्छा खासा समय लगाती है तैयार होने मे लेकिन हमारे बॉलीवुड के बादशाह के बारे में खुलासा कर उनकी पत्नी गौरी खान ने बताया कि शाहरुख कहीं जाते हैं तो वो घण्टों तक तैयार होते हैं, गौरी ने बताया था कि अगर गौरी और शाहरुख को कभी किसी पार्टी मे जाना होता है तो गौरी जल्दी तैयार हो जाती है और शाह रुख 2 3 घण्टे तैयार होने मे लगाते है.
बॉलीवुड ऐक्ट्रिस काजोल को बाते करना काफी पसंद है लेकिन उनके पति अजय देवगन काजोल की इस हरकत से थोड़ा परेशान हो जाते हैं, लेकिन अगर काजोल बात करना कम करदे तो अजय को यह भी ग्वारा नहीं. अजय ने बताया था कि ‘कई बार फिल्म के सेट पर वह काजोल काफी बातें करने लगती है लेकिन जब अजय उनसे शिकायत करते है तब काजोल उनकी बात मान कर थोड़ा चुप हो जाती हैं।‘
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका ने विदेशी बॉय को अपना दिल दिया है. प्रियंका निक एक पावर कपल के रूप में है. लेकिन इस पावर कपल मे प्रियंका को निक की एक बात थोड़ी अजीब लगती है जो कि है निक का सुबह सुबह उठते ही प्रियंका का खूबसूरत चेहरा निहारना. प्रियंका ने कहा था कि, ‘यह थोड़ा अजीब है लेकिन निक हर सुबह उठकर मेरे चेहरे को देखते हैं जब मैं सोकर उठती हूं. प्रियंका ने साथ ही बताया कि जब निक ऐसा करते हैं तो मैं उनसे मजाक मे कहती हूं एक मिनट रुको मैं थोड़ा मेकअप कर लूं।’
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…