बॉलीवुड सितारों की प्रेम कहानियां भी फिल्मो से कम दिलचस्प नहीं होती. कई सेलिब्रिटीज को साथ काम करते हुए प्यार होता हे तो कही कई सेलिब्रिटीज को अपने बचपन के दोस्त में ही सच्चा प्यार मिल जाता हे। आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में जिन्होंने अपने बचपन के प्यार को अपना हमसफर बनाया है.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में नताशा दलाल से शादी की है. वरुण नताशा एक दूसरे को तब से जानते है जब वो क्लास 6th में थे. वरुण और नताशा स्कूल फ्रेंड्स थे, लेकिन दोनों का रिलेशनशिप 12वीं से शुरू हुई थी. एक दूसरे को लम्बे अरसे तक डटे करने के बाद साल 2021 में दोनों ने सात फेरे लिए.
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान और गौरी खान की जोड़ी बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक है. शाहरुख ने भी गौरी को तब देखा था जब वह 16 साल के थे और गौरी 14 साल की थी गौरी के लिए शाहरुख खान का प्यार ‘लव एट फर्स्ट साइट’ था गौरी को देखते ही शारुख उन्हें अपना दिल दे बैठे थे. इसके बाद उन्होंने गौरी से जान-पहचान बढ़ाई और फिर कई साल तक शाहरुख़ ने गौरी का दिल जितने के लिए मेहनत की. धर्म अलग होने की वजह से उनके परिवार वालो को ये रिश्ता मंजूर नहीं था, लेकिन शाहरुख़ और गौरी के सच्चे प्यार ने सभी मुसीबतों को पार किया और दोनों ने साल 1991 में शादी कर ली.
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी इस लिस्ट में शामिल है. सुनील शेट्टी ने माना शेट्टी को पहली बार एक पेस्ट्री शॉप पर देखा था और देखते ही उनपर फ़िदा होगये. सुनील की बहन ने माना और सुनील को मिलाया उनकी दोस्ती करवाई और दोस्ती के बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों का धर्म अलग होने की वजह से परिवार इनकी शादी के खिलाफ थे, लेकिन 9 साल तक सुनील ने शादी के लिए खूब पापड़ बेले और आखिरकार साल 1991 में दोनों ने शादी कर ली.
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान ने अपनी बचपन की दोस्त ताहिरा कश्यप से शादी रचाई है। उनकी लव स्टोरी फिजिक्स की कोचिंग क्लास से शुरू हुई थी। ताहिरा को देखते ही आयुष्मान उनके प्यार में पढ़ गए थे। तब दोनों 11वीं-12वीं में थे। दोनों की फैमिली एक-दूसरे को जानती थी। आयुष्मान ताहिरा को पसंद करने लगे थे और दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद नवंबर 2008 में शादी रचाई थी.
बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक कपल ऋतिक रोशन और सुजैन खान रह चुके है. दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे, ऋतिक रोशन ने एक बार जब सुजैन को ट्रैफिक सिग्नल पर देखा तब वही अपना दिल हार बैठे थे. सुजैन खान और ऋतिक रोशन ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2000 में दोनों ने शादी रचाई थी। हालांकि ऋतिक और सुजैन ने साल 2013 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया और अलग हो गये.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…