Entertainment News

शमिता शेट्टी से लेकर ममता कुलकर्णी तक 90 के दशक की ये हिट एक्ट्रेस, अब है गुमनाम

90 के दर्शक में बॉलीवुड को कई पॉपुलर मिली है ये एक्ट्रेस आज भी बॉलीवुड ने अपना नाम बनाये है लेकिन इन पॉपुलर एक्ट्रेस में से कुछ एक्ट्रेस आज गुमनाम हो चुकी है. 90 की दशक की कई ऐसी पॉपुलर एक्ट्रेस है जिन्हे अब शायद ही कोई जनता हो. आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताते है जो पॉपुलर थी लेकिन अब गुमनाम है.

ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni)

90s hit actress Mamta Kulkarni is now anonymous

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थी ममता कुलकर्णी। ममता कुलकर्णी ने ‘वक्त हमारा है’ और ‘करण अर्जुन’ जैसी फिल्में कीं थी और फैंस ने ममता को काफी पसंद भी किया था. लेकिन ममता को नशे की आदत हो गयी थी जिस वजह से ममता ने नशे की दुनिया की तरफ रुख अपना लिया था और बॉलीवुड से दूर हो गयी.

शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)

90s hit actress Shamita Shetty is now anonymous

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बॉलीवुड में अपनी बहन की तरह नाम तो नहीं बना पाई. शमिता शेट्टी ने मोहब्बतें फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म के बाद शमिता शेट्टी ने जहर, कैश जैसी फिल्में की लेकिन ज्यादा नहीं चल पायी। शमिता फ़िलहाल बॉलीवुड में गुमनाम है.

अमीषा पटेल (Ameesha Patel)

90s hit actress Ameesha Patel is now anonymous

फिल्म कहो न प्यार है से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अमीषा पटेल को इस फिल्म में काफी पसंद किया था. अमीषा को फिल्म ग़दर में से भी खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. अमीषा 90 के दशक में से एक थी, अमीषा बॉलीवुड में कुछ ही फिल्मो में काम किया था और खूब फेमस हुई थी लेकिन अमीषा बॉलीवुड में ज्यादा चल और अब गुमनाम हो चुकी है.

रिमी सेन (Rimi Sen)

90s hit actress Rimi Sen is now anonymous

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने फिल्म हंगामा से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो काफी पॉपुलर रही. हंगामा के सिवा रिमी को बॉलीवुड की धूम, बागवान, दीवाने हुए पागल और गोलमाल जैसी फिल्मो में देखा गया था. रिमी धूम में दिलबर गाने पर अभिषेक बच्चन के साथ हॉट अंदाज़ में नज़र आयी थी जिससे फैंस ने काफी पसंद किया था. बॉलीवुड में कई हिट फिल्मो में काम करने के बाद रिमी अब बॉलीवुड से दूर गुमनाम हो चुकी है.

कोयना मित्रा (Koena Mitra)

90s hit actress Koena Mitra is now anonymous

बॉलीवुड एक्ट्रेस कोयना मित्रा ने आइटम सॉन्ग साकी साकी से अपनी खूब पहचान बनाई थी. इसके बाद कोयना को अपना सपना मनी-मनी और एक खिलाड़ी एक हसीना जैसी फिल्मों में देखा गया था. लेकिन कोयना ने अपनी फेस सर्जरी करवाई थी जो की काफी ख़राब रही और उनका चेहरा पूरी तरह से बदल गया था इस वजह से वो फिल्मो से दूर हो गयी और बॉलीवुड में गुमनाम हो गयी. आखिरी बार कोयना बिग बॉस 13 में दिखाई दी थी.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

1 सप्ताह ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

2 सप्ताह ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

1 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

1 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

3 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

3 महीना ago