90 के दर्शक में बॉलीवुड को कई पॉपुलर मिली है ये एक्ट्रेस आज भी बॉलीवुड ने अपना नाम बनाये है लेकिन इन पॉपुलर एक्ट्रेस में से कुछ एक्ट्रेस आज गुमनाम हो चुकी है. 90 की दशक की कई ऐसी पॉपुलर एक्ट्रेस है जिन्हे अब शायद ही कोई जनता हो. आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताते है जो पॉपुलर थी लेकिन अब गुमनाम है.
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थी ममता कुलकर्णी। ममता कुलकर्णी ने ‘वक्त हमारा है’ और ‘करण अर्जुन’ जैसी फिल्में कीं थी और फैंस ने ममता को काफी पसंद भी किया था. लेकिन ममता को नशे की आदत हो गयी थी जिस वजह से ममता ने नशे की दुनिया की तरफ रुख अपना लिया था और बॉलीवुड से दूर हो गयी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बॉलीवुड में अपनी बहन की तरह नाम तो नहीं बना पाई. शमिता शेट्टी ने मोहब्बतें फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म के बाद शमिता शेट्टी ने जहर, कैश जैसी फिल्में की लेकिन ज्यादा नहीं चल पायी। शमिता फ़िलहाल बॉलीवुड में गुमनाम है.
फिल्म कहो न प्यार है से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अमीषा पटेल को इस फिल्म में काफी पसंद किया था. अमीषा को फिल्म ग़दर में से भी खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. अमीषा 90 के दशक में से एक थी, अमीषा बॉलीवुड में कुछ ही फिल्मो में काम किया था और खूब फेमस हुई थी लेकिन अमीषा बॉलीवुड में ज्यादा चल और अब गुमनाम हो चुकी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने फिल्म हंगामा से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो काफी पॉपुलर रही. हंगामा के सिवा रिमी को बॉलीवुड की धूम, बागवान, दीवाने हुए पागल और गोलमाल जैसी फिल्मो में देखा गया था. रिमी धूम में दिलबर गाने पर अभिषेक बच्चन के साथ हॉट अंदाज़ में नज़र आयी थी जिससे फैंस ने काफी पसंद किया था. बॉलीवुड में कई हिट फिल्मो में काम करने के बाद रिमी अब बॉलीवुड से दूर गुमनाम हो चुकी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोयना मित्रा ने आइटम सॉन्ग साकी साकी से अपनी खूब पहचान बनाई थी. इसके बाद कोयना को अपना सपना मनी-मनी और एक खिलाड़ी एक हसीना जैसी फिल्मों में देखा गया था. लेकिन कोयना ने अपनी फेस सर्जरी करवाई थी जो की काफी ख़राब रही और उनका चेहरा पूरी तरह से बदल गया था इस वजह से वो फिल्मो से दूर हो गयी और बॉलीवुड में गुमनाम हो गयी. आखिरी बार कोयना बिग बॉस 13 में दिखाई दी थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…