फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी दोस्ती निभा कर कई स्टार किड्स को बॉलीवुड में लांच किया है. करण जौहर कई स्टारकिड्स को अपने धर्मा प्रॉडक्शंस के बैनर तले बॉलीवुड में ला चुके हैं, जिस वजह से कई बार नेपोटिज्म के मुद्दे पर ट्रोल भी होते है. आइए आज जानते है की करण जौहर ने किन किन स्टार किड्स को बॉलीवुड में लांच किया है.
बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को जल्द ही करण बॉलीवुड में लांच करने वाले है. करण ने सोमवार यानि 22 मार्च को शनाया को बॉलीवुड में लेन की घोषणा की थी. शल मीडिया पर शनाया की ग्लैमरस फोटोज शेयर कर करण ने खुद इसकी जानकारी दी. करण ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा ‘शनाया का #DCASquad में स्वागत है’. इस जुलाई शनाया की पहली फ़िल्म के साथ शानदार बॉलीवुड जर्नी शुरू होने वाली है. शनाया ने एक्टिंग में आने से पहले धर्मा प्रॉडक्शंस संग बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर फिल्म ‘गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल’ के लिए काम किया था
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को भी करण जौहर ने बॉलीवुड में लांच किया था. अनन्या पांडे ने साल 2019 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद अनन्या फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुई. अनन्या अभी तक ‘पति पत्नी और वो’ और ‘खाली पीली’ में नजर आ चुकी हैं. जल्द ही अनन्या साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा संग फिल्म लिगर में नज़र आने वाली है.
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में जगह बनाने वाली आलिया भट्ट ने भी करण जौहर के बैनर तले बॉलीवुड में अपना कदम रखा था. आलिया ने साल 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलिवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए आलिया को काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिला था. आलिया भट्ट ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्मे दी है. आलिया हाईवे, राजी, उड़ता पंजाब जैसी कई फिल्मो में नज़र आ चुकी है. जल्द ही आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर आने वाली है. इसके आलावा आलिया अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नज़र आने वाली है.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी इस लिस्ट में शामिल है वरुण ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले साल 2012 में बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलिवुड डेब्यू किया था. वरुण धवन ने करण जौहर की फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम किया था. बॉलीवुड को वरुण धवन ने कई अच्छी फिल्मे दी है. वरुण धवन को ‘बदलापुर’, ‘एबीसीडी’ 2, ‘दिलवाले’ जैसी हिट फिल्मों में देखा गया है.
बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने करण जौहर की फिल्म धड़क से अपना पहला डेब्यू कर बॉलीवुड में कदम रखा था. यह सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ का रीमेक थी. इस फिल्म के लिए दर्शको ने जान्हवी को काफी पसंद किया था. जान्हवी ‘गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल’ और रूही फिल्म में नजर आ चुकी हैं जल्द ही जान्हवी ‘दोस्ताना 2’ और ‘गुड लक जेरी’ में भी दिखेंगी.
एक्ट्रेस नीलीमा अजीम और राजेश खट्टर के बेटे ईशान खट्टर ने भी करण जोहर की फिल्म धड़क से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. ईशान खट्टर इससे पहले बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने बड़े भाई शाहिद कपूर की साल 2005 में आयी फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी में नज़र आ चुके है. इसके सिवा ईशान ‘अ सूटेबल बॉय’ और ‘खाली पीली’ में भी नजर आ चुके है.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…