आज 10 सितम्बर को गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी का त्यौहार वैसे तो देश में कई जगह पर मनाया जाता है लेकिन मुंबई में ये त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. वही बॉलीवुड सेलेब्स का भी गणपति से बेहद खास नाता है कई सेलेब्स इस त्यौहार को बेहद धूम धाम से मनाते है और अपने घर गणपति का स्वागत करते है वही कोरोना के चलते गणपति बप्पा का जश्न ज्यादा नहीं हो पायेगा, लेकिन फिर भी सेलेब्स अपने अपने घर में बप्पा का जश्न ज़ोरो शोरों से मनाएंगे. कई सेलेब्स ने फैन्स को गणेश चतुर्थी की बधाइयां भी दी है. तो आइये आज जानते है कौन कौन से सेलेब्स अपने घर बाप्पा का स्वागत करते है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हर साल धूम धाम से गणपति बप्पा का स्वागत करती है. इस साल भी शिल्पा गणपति बप्पा खरीदने लालबाग पहुंची जहां से उन्होंने गणपति की मूर्ति ली आपको बता दे वैसे तो शिल्पा हमेशा अपने पति के साथ गणपति की मूर्ति लेने आती थी लेकिन इस बार पोर्नोग्राफी केस में फंसे होने की वजह से राज कुंद्रा इस उत्सव में शामिल नहीं हो पाएंगे। जिसकी वजह से शिल्पा शेट्टी बच्चों के साथ गणेश चतुर्थी पर पूजा करेंगी। मूर्ति खरीदते समय शिल्पा बेहद एक्साइटेड दिखीं। बप्पा की मूर्ति लेने के बाद शिल्पा ने नारियल फोड़कर अपने घर गणपति का स्वागत किया।
सोनू सूद वैसे तो कोरोना काल में हज़ारों लोगों के कष्ट निवारक बने है. सोनू भी लोगों के कष्ट निवारने वाले, उन्हें सुख देने वाले बप्पा के भक्त हैं. सोनू पिछले 20 साल से अपने घर में बप्पा का स्वागत कर रहे हैं। इस मौके पर वह अपनी पत्नी सोनाली और दोनों बेटों के साथ बप्पा की सेवा में जुट जाते हैं।
हर साल सलमान खान और उनका पूरा परिवार गणेश चतुर्थी को धूमधाम से मनाता है. सलमान के घर में गणपति स्थापना करने का रिवाज़ उनकी छोटी लाडली बहन अर्पिता ने शुरू किया था। सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में हर साल बप्पा का स्वागत धूमधाम से किया जाता था। सलमान चाहे कितने भी व्यस्त क्यों ना हो, बप्पा की पहली आरती में शामिल होना वो कभी मिस नहीं करते वही कई सेलेब्स सलमान के घर इस उत्सव में शामिल होने आते है. इस बार भी सलमान खान का परिवार गणेशोत्सव को उसी हर्ष और उल्लास के साथ मनाएगा. लेकिन इस बार सलमान खान गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्योंकि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी है. उनका ये शूट इंटरनेशनल है और वो बायो-बबल को नहीं तोड़ सकते हैं.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने घर गणपति का जोरदार स्वागत करते है. इस साल उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह गणेश जी की हाथ जोड़कर पूजा करते नज़र आये. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैन्स को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये देते हुए लिखा- ‘गणेश चतुर्थी की अनेक शुभकामनाएं. गणपति बप्पा मोरया !!!’
वहीं, अभिषेक बच्चन ने भी एक वीडियो शेयर कर लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है. उन्होंने लिखा- ‘भगवान गणेश आपको हर आंसू से दे मुक्ति और हर प्रार्थना का दे जवाब! आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!’
अजय देवगन ने भी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए गणेश चतुर्थी की बधाई दी. इस तस्वीर में अजय मुंबई के ‘लालबागचा राजा’ का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए. तस्वीर शेयर करते हुए अजय ने लिखा: ‘भगवान गणेश सभी चीजों के अग्रदूत हैं – शांति, समृद्धि, प्रगति, सुख और स्वास्थ्य. आइए आज हमारे पसंदीदा देवता का स्वागत करने के लिए प्रार्थना करें. गणपति बप्पा मोरया… हैप्पी गणेश चतुर्थी’.
बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा गणेश भक्त हैं। गोविंदा के घर में भी हर साल गणेश उत्सव की धूम देखने को मिलती है। पूरे विधि विधान के साथ उनके घर बप्पा का आगमन होता है। दस दिन के लिए गोविंदा अपने हर काम को भूलाकर गणपति की भक्ति में डूब जाते हैं.
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और उनकी पत्नी एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार भी बप्पा का स्वागत धूमधाम से करते हैं. टी-सीरीज के ऑफिस में बप्पा की भव्य प्रतिमा की स्थापना की जाती है. जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स आकर मत्था टेकते है.
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश भी उन सितारों में से हैं जो हर साल अपने घर में बप्पा का स्वागत पूरे भक्ति-भाव के साथ करते हैं। इस साल भी नील अपने घर बप्पा की प्रतिमा लेकर आए हैं। बप्पा के वस्त्रों से लेकर उनके श्रृंगार के सामान तक सबकुछ उनकी मम्मी तैयार करती हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर की गणेश भक्ति पूरे बॉलीवुड में मशहूर है। बप्पा के आगमन के साथ ही नाना पाटेकर के घर में दस दिन का जश्न शुरू हो जाता है। बप्पा की आरती से लेकर उनकी सेवा से जुड़ा हर ज़रूरी काम नाना खुद ही करते हैं।
बॉलीवुड अभिनेता जितेन्द्र के घर भी कई सालों से बप्पा की भव्य मूर्ति की स्थापना की जा रही है. हर साल गणेश चतुर्थी के मौके पर जितेन्द्र बप्पा का स्वागत करते हैं और पूरे विधि-विधान के साथ बप्पा की पूजा करते हैं, जिसमें उनका पूरा परिवार शामिल होता है. जितेन्द्र के घर आए बप्पा के दर्शन करने के लिए बॉलीवुड और टीवी स्टार्स भी आते हैं. वही बप्पा के घर आने की खुशी में एकता कपूर अपने घर में पार्टी भी देती हैं, जिसमें बॉलीवुड और टीवी सितारे शामिल होते हैं.
विवेक ओबरॉय भी गणपति भक्त हैं। विवेक के घर में बप्पा के आगमन के साथ ही उनके घर का माहौल पूरी तरह से बदल जाता है। विवेक अपने पिता सुरेश ओबरॉय, मां यशोधरा, पत्नि प्रियंका और दोनों बच्चों के साथ मिलकर बप्पा की सेवा में जुट जाते हैं.
बाॅलीवुड के पॉपुलर एक्टर रितेश देशमुख हर साल गणपति का उत्सव काफी हर्षोउल्लास से मनाते है. वही पिछले साल कोरोना के चलते बाहर उत्सव की अनुमति नहीं थी इसलिए रितेश ने घर पर ही गणपति की मूर्ति बनाकर पूजा की थी इससे पहले भी रितेश ने घर पर ही गणपति बनाए थे. हर साल वो अपने पूरे परिवार के साथ इस उत्सव को धूम धाम से मनाते है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…