Entertainment News

शिल्पा शेट्टी से सलमान खान तक ये बॉलीवुड स्टार्स हैं गणपति के भक्त, हर साल करते हैं बप्पा की पूजा

आज 10 सितम्बर को गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी का त्यौहार वैसे तो देश में कई जगह पर मनाया जाता है लेकिन मुंबई में ये त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. वही बॉलीवुड सेलेब्स का भी गणपति से बेहद खास नाता है कई सेलेब्स इस त्यौहार को बेहद धूम धाम से मनाते है और अपने घर गणपति का स्वागत करते है वही कोरोना के चलते गणपति बप्पा का जश्न ज्यादा नहीं हो पायेगा, लेकिन फिर भी सेलेब्स अपने अपने घर में बप्पा का जश्न ज़ोरो शोरों से मनाएंगे. कई सेलेब्स ने फैन्स को गणेश चतुर्थी की बधाइयां भी दी है. तो आइये आज जानते है कौन कौन से सेलेब्स अपने घर बाप्पा का स्वागत करते है.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

Shilpa Shetty are devote of Ganpati, worship Bappa every year

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हर साल धूम धाम से गणपति बप्पा का स्वागत करती है. इस साल भी शिल्पा गणपति बप्पा खरीदने लालबाग पहुंची जहां से उन्होंने गणपति की मूर्ति ली आपको बता दे वैसे तो शिल्पा हमेशा अपने पति के साथ गणपति की मूर्ति लेने आती थी लेकिन इस बार पोर्नोग्राफी केस में फंसे होने की वजह से राज कुंद्रा इस उत्सव में शामिल नहीं हो पाएंगे। जिसकी वजह से शिल्पा शेट्टी बच्चों के साथ गणेश चतुर्थी पर पूजा करेंगी। मूर्ति खरीदते समय शिल्पा बेहद एक्साइटेड दिखीं। बप्पा की मूर्ति लेने के बाद शिल्पा ने नारियल फोड़कर अपने घर गणपति का स्वागत किया।

सोनू सूद (Sonu Sood)

Sonu Sood is devote of Ganpati, worship Bappa every year

सोनू सूद वैसे तो कोरोना काल में हज़ारों लोगों के कष्ट निवारक बने है. सोनू भी लोगों के कष्ट निवारने वाले, उन्हें सुख देने वाले बप्पा के भक्त हैं. सोनू पिछले 20 साल से अपने घर में बप्पा का स्वागत कर रहे हैं। इस मौके पर वह अपनी पत्नी सोनाली और दोनों बेटों के साथ बप्पा की सेवा में जुट जाते हैं।

सलमान खान (Salman Khan)

Salman Khan is devote of Ganpati, worship Bappa every year

हर साल सलमान खान और उनका पूरा परिवार गणेश चतुर्थी को धूमधाम से मनाता है. सलमान के घर में गणपति स्थापना करने का रिवाज़ उनकी छोटी लाडली बहन अर्पिता ने शुरू किया था। सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में हर साल बप्पा का स्वागत धूमधाम से किया जाता था। सलमान चाहे कितने भी व्यस्त क्यों ना हो, बप्पा की पहली आरती में शामिल होना वो कभी मिस नहीं करते वही कई सेलेब्स सलमान के घर इस उत्सव में शामिल होने आते है. इस बार भी सलमान खान का परिवार गणेशोत्सव को उसी हर्ष और उल्लास के साथ मनाएगा. लेकिन इस बार सलमान खान गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्योंकि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी है. उनका ये शूट इंटरनेशनल है और वो बायो-बबल को नहीं तोड़ सकते हैं.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

Amitabh Bachchan is devote of Ganpati, worship Bappa every year

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने घर गणपति का जोरदार स्वागत करते है. इस साल उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह गणेश जी की हाथ जोड़कर पूजा करते नज़र आये. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैन्स को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये देते हुए लिखा- ‘गणेश चतुर्थी की अनेक शुभकामनाएं. गणपति बप्पा मोरया !!!’

वहीं, अभिषेक बच्चन ने भी एक वीडियो शेयर कर लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है. उन्होंने लिखा- ‘भगवान गणेश आपको हर आंसू से दे मुक्ति और हर प्रार्थना का दे जवाब! आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!’

अजय देवगन (Ajay Devgan)

Ajay devgan is devote of Ganpati, worship Bappa every year

अजय देवगन ने भी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए गणेश चतुर्थी की बधाई दी. इस तस्वीर में अजय मुंबई के ‘लालबागचा राजा’ का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए. तस्वीर शेयर करते हुए अजय ने लिखा:  ‘भगवान गणेश सभी चीजों के अग्रदूत हैं – शांति, समृद्धि, प्रगति, सुख और स्वास्थ्य. आइए आज हमारे पसंदीदा देवता का स्वागत करने के लिए प्रार्थना करें. गणपति बप्पा मोरया… हैप्पी गणेश चतुर्थी’.

गोविंदा (Govinda)

Govinda is devote of Ganpati, worship Bappa every year

बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा गणेश भक्त हैं। गोविंदा के घर में भी हर साल गणेश उत्सव की धूम देखने को मिलती है। पूरे विधि विधान के साथ उनके घर बप्पा का आगमन होता है। दस दिन के लिए गोविंदा अपने हर काम को भूलाकर गणपति की भक्ति में डूब जाते हैं.

दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar)

Bhushan kumar is devote of Ganpati, worship Bappa every year

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और उनकी पत्नी एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार भी बप्पा का स्वागत धूमधाम से करते हैं. टी-सीरीज के ऑफिस में बप्पा की भव्य प्रतिमा की स्थापना की जाती है. जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स आकर मत्था टेकते है.

नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh)

Neil Nitin Mukesh is devote of Ganpati, worship Bappa every year

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश भी उन सितारों में से हैं जो हर साल अपने घर में बप्पा का स्वागत पूरे भक्ति-भाव के साथ करते हैं। इस साल भी नील अपने घर बप्पा की प्रतिमा लेकर आए हैं। बप्पा के वस्त्रों से लेकर उनके श्रृंगार के सामान तक सबकुछ उनकी मम्मी तैयार करती हैं।

नाना पाटेकर (Nana Patekar)

Nana Patekar is devote of Ganpati, worship Bappa every year

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर की गणेश भक्ति पूरे बॉलीवुड में मशहूर है। बप्पा के आगमन के साथ ही नाना पाटेकर के घर में दस दिन का जश्न शुरू हो जाता है। बप्पा की आरती से लेकर उनकी सेवा से जुड़ा हर ज़रूरी काम नाना खुद ही करते हैं।

जितेन्द्र (Jeetendra)

Jitender is devote of Ganpati, worship Bappa every year

बॉलीवुड अभिनेता जितेन्द्र के घर भी कई सालों से बप्पा की भव्य मूर्ति की स्थापना की जा रही है. हर साल गणेश चतुर्थी के मौके पर जितेन्द्र बप्पा का स्वागत करते हैं और पूरे विधि-विधान के साथ बप्पा की पूजा करते हैं, जिसमें उनका पूरा परिवार शामिल होता है. जितेन्द्र के घर आए बप्पा के दर्शन करने के लिए बॉलीवुड और टीवी स्टार्स भी आते हैं. वही बप्पा के घर आने की खुशी में एकता कपूर अपने घर में पार्टी भी देती हैं, जिसमें बॉलीवुड और टीवी सितारे शामिल होते हैं.

विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi)

Vivek Oberoi is devote of Ganpati, worship Bappa every year

विवेक ओबरॉय भी गणपति भक्त हैं। विवेक के घर में बप्पा के आगमन के साथ ही उनके घर का माहौल पूरी तरह से बदल जाता है। विवेक अपने पिता सुरेश ओबरॉय, मां यशोधरा, पत्नि प्रियंका और दोनों बच्चों के साथ मिलकर बप्पा की सेवा में जुट जाते हैं.

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)

Riteish Deshmukh is devote of Ganpati, worship Bappa every year

बाॅलीवुड के पॉपुलर एक्टर रितेश देशमुख हर साल गणपति का उत्सव काफी हर्षोउल्लास से मनाते है. वही पिछले साल कोरोना के चलते बाहर उत्सव की अनुमति नहीं थी इसलिए रितेश ने घर पर ही गणपति की मूर्ति बनाकर पूजा की थी इससे पहले भी रितेश ने घर पर ही गणपति बनाए थे. हर साल वो अपने पूरे परिवार के साथ इस उत्सव को धूम धाम से मनाते है.

Akansha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago