बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म दृश्यम में नजर आने वाली एक्ट्रेस श्रिया सरन की प्रेग्नेंसी को लेकर कई सारी अफवाहें चल रही थीं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद अपनी तरफ से इस बात को साफ़ कर दिया है. श्रिया ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया है और इसी के साथ उन्होंने अपने साल 2020 में मां बनने का खुलासा किया है.
श्रिया पिछले साल 2020 में माँ बन चुकी है और उन्होंने अब जाकर ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है। पिछले साल श्रिया ने एक बेटी को जन्म दिया शेयर किये हुए वीडियो में श्रिया अपने हसबेंड और बेटी संग नजर आयी. इसके साथ ही वीडियो में उन्होंने पानी प्रेगनेंसी की भी तस्वीर शेयर की. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा: हैलो दोस्तों, साल 2020 में मेरा क्वारनटीन बहुत खूबसूरत और पागलपन से भरा रहा. जब सारी दुनिया एक अलग किस्म की उथल-पुथल से होकर गुजर रही थी हमारी दुनिया बदल चुकी थी. हमारा जीवन एडवेंचर, एक्साइटमेंट और सीख से भरा रहा. हमें इसी दौरान तोहफे में एक खूबसूरत परी मिली. हम भगवान का धन्यवाद करते हैं! श्रिया से पहले कई और एक्ट्रेस अपनी प्रेगनेंसी को छुपा चुके है तो आइये जानते है.
श्रिया से पहले हरयाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपनी प्रेगनेंसी को लम्बे समय तक छुपा कर रखा था. सपना भी साल 2020 में माँ बनी थी सपने न एक बेटे को जन्म दिया था. सपना ने अपनी प्रेगनेंसी के साथ साथ अपनी शादी को भी राज बना कर रखा था. इन दोनों ही खबरों से सपना ने अपने फैंस को हैरान कर दिया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन ने भी अपनी प्रेगनेंसी को राज बना कर रखा था. जनवरी साल 2016 में उन्होंने माइक्रोमैक्स कंपनी के ओनर राहुल शर्मा से शादी की थी. जिसके बाद वो अक्टूबर 2017 में मां बनी लेकिन इसकी भनक उन्होंने किसी को नहीं लगी. बेटी एरिन के जन्म के काफी महीनों बाद उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी कर बेटी की जन्म की जानकारी दी थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल गुल पनाग ने 39 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया था. गुल पनाग ने इस बात को बहुत ही सीक्रेट रखा था. बेटे निहाल के जन्म के 6 महीने बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा करते हुए एक फैमिली फोटो शेयर की थी.
सीरियल सिलसिला बदलते रिश्ता का फेम एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2019 में अदिति एक बेटे की मां बनी थी. अदिति ने मीडिया से 9 महीने तक अपनी प्रेग्नेंसी की खबर छुपाकर रखी थी, उनके प्रेग्नेंट होने की अटकलें थीं लेकिन अदिति ने कभी अपने प्रेग्नेंट होने का खुलासा नहीं किया था. अदिति के बेटे का नाम सरताज रखा गया है.
मिहिका वर्मा ने भी अपनी प्रग्नेंसी की खबर लोगों से लंबे समय तक छुपा कर रखी थी. मिहिका ने 27 अप्रैल 2016 को शादी की थी शादी के बाद वो एक्टिंग छोड़ यूएसए में अपने पति के साथ सेटल हो गईं। काफी लंबे समय के बाद मिहिका ने अपने बेटे की तस्वीर कर इस खुशखबरी को शेयर किया था.
टीवी शो ‘अशोका’ फेम एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने जनवरी 2017 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अरुण कपूर के संग सात फेरे लिए थे. वही 2017 अक्टूबर में उन्होंने फैंस को सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ तस्वीर शेयर कर अपनी माँ बनने की खबर से हैरान कर दिया था लेकिन थोड़े दिनों बाद पता लगा कि सौम्या काफी पहले ही एक बेबी बॉय को जन्म दे चुकी हैं.
टीवी शो जोधा अकबर में जोड़ा के किरदार से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने भी अपनी प्रेगनेंसी को छुपा कर खा था. परिधि ने 2009 में अपने बॉयफ्रेंड तन्मय सक्सेना से शादी की थी. वही परिधि 2016 में एक बेटे की माँ बनी थी परिधि ने लंबे समय अपने मां बनने की खबर को फैंस से छपाई थी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…