बिग बॉस 14 में ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. बिग बॉस के शो में राखी ने अपने एग फ्रीज़िंग का खुलासा किया था. एक एपिसोड में राखी ने कहा था कि मैंने अपने एग्स फ्रीज करवा दिए हैं। जब कोई सही डोनर मिलेगा तो उसकी मदद से मैं मां बन जाउंगी। वही बिग बॉस से बाहर आने के बाद राखी सावंत ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि अब वो मां बनना चाहती हैं. राखी की तरह कई एक्ट्रेसेस करियर के चक्कर में उम्र बढ़ने पर अपनी प्रेग्नेंसी के चांसेस को कम होने से रोकने के लिए एग फ्रीजिंग की मदद लेती है. आइए जानते है उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने अपने एग फ्रिज़ करवाए है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में तनीषा ने अपने एग्स फ्रीज करवाने का खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने 39 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवा लिए थे. तनीषा मुखर्जी ने कहा वो ये बहुत पहले करना चाहती थीं, लेकिन डॉक्टर ने उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी. इसलिए तनीषा ने 39 की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवाए.
टेलीविज़न की फेमस एक्ट्रेस मोना सिंह, साल 2019 दिसंबर में श्याम गोपालन के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. मोना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि: उन्हें और उनके पति को बच्चे को जन्म देने की कोई जल्दी नहीं है और इस बात का भी खुलासा किया कि, जब वह 34 साल की थी तब उसने अपने Eggs freeze करवा लिए थे. मोना ने 38 साल की उम्र में शादी की थी. वो अपने पति के साथ लाइफ एन्जॉय करना चाहती हैं और पूरी दुनिया की यात्रा करना चाहती हैं. अभी फ़िलहाल मोना बच्चे को जन्म देने का नहीं सोच रही.
टीवी और फिल्मों की मशहूर प्रड्यूसर एकता कपूर अपने करियर के साथ-साथ मदरहुड के एक्सपीरियंस को भी पूरी तरह से इंजॉय कर रही हैं. एकता सरोगसी के ज़रिये 43 साल की उम्र में एक बेटे की माँ बनी, हालांकि एकता ने अभी तक शादी नहीं रचाई है. वही आपको बतादे कि एकता ने 36 साल की उम्र में अपने एग फ्रीज़ करवा लिए थे.
1997 में मिस वर्ल्ड रह चुकी डायना एग फ्रीज करवाने वाली पहली भारतीय महिला थी. साल 2005 में जब हेडन 32 साल की थीं तब उन्होंने एग फ्रीजिंग के बारे में पढ़ा था और अक्टूबर 2007 से मार्च 2008 के बीच उन्होंने इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ. नंदिता पालशेटकर के पास 16 एग्स फ्रीज करवाए। डायना ने साल 2014 में शादी की थी. वही शादी के बाद करीब 8 साल से फ्रीज कर रखे गए एग के जरिए डायना हेडन मां बनी थी और बेटी आर्या हेडन को जन्म दिया. बेटी के जन्म के बाद डायना ने 3 साल पहले करवाए एग फ्रीज़ के ज़रिये दो जुड़वाँ बच्चो को जन्म दिया था.
बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने भी अपने एग फ्रीज करवा रखे है. ज्वाला ने बताया कि बच्चे को पलना जिम्मेदारी का काम होता है. अभी मैं बच्चे नहीं च्चती क्युकी मैं अभी भी बैटमिंटन खेलती हूँ. वही ज्वाला ने अपने डॉक्टर से आगे की सलाह ले ली है और अपने एग फ्रीज करवा लिए है.
अमेरिकन सिंगर हलसेय ने 23 साल की उम्र में अपने एग फ्रीज करवाए थे. हलसेय का कहना है कि, मुझे अपनी प्रजनन क्षमता की रक्षा और खुद की रक्षा करने के बारे में सोचने की ज़रूरत है इसलिए मैंने अपने एग फ्रीज करवाए.
हॉलीवुड स्टार एमा रॉबर्ट्स और उनके पार्टनर ने साल 2020 के आखिरी में अपने बच्चे का स्वागत किया था. एमा रॉबर्ट्स ने एक बेटे को जन्म दिया था. एमा ने 20s में ही अपने एग फ्रीज़ करवा लिए थे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…