बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से एक्टर ने अपना खूब नाम कमाया है, लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसे भी सितारे है जिनका असली नाम गुम हो गया है. कभी फिल्मों में पॉपुलैरिटी पाने के लिए तो कभी किसी ज्योतिषी की सलाह पर कई बॉलीवुड स्टार्स अपना नाम बदलवा चुके हैं. तो आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले बदले अपने नाम.
बॉलीवुड में फिल्म हीरोपंती से डेब्यू करने वाले एक्शन और डांसिंग किंग टाइगर श्रॉफ अपने नए-नए करतबों से लोगों के होश उड़ा देते हैं. वही यह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे की टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है. बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने एक्टर को बचपन में बहुत तेज होने की वजह से टाइगर निक नेम दिया था. फिल्मों में आने के बाद टाइगर ने अपने निक नाम से ही पहचान बनाई है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने अपना काफी नाम बनाया है. लेकिन उन्होंने हमेशा से अपने असली नाम को फैंस से छुपा कर रखा शायद ही उनके फैंस जानते हो कि सैफ का असली नाम साजिद अली खान था. बॉलीवुड में कदम रखने से सैफ ने अपना नाम बदल लिया था. आपको बतादे कि कुछ सालों पहले ही सैफ के मैरिज सर्टिफिकेट की एक लीक कॉपी सामने आई थी जिसमें उनका नाम सैफ नहीं बल्कि साजिद अली खान लिखा हुआ है जिसके बाद सैफ के नाम के राज से पर्दा उठा.
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना ने सभी को अपनी एक्टिंग से दीवाना बना रखा है. लेकिन आयुष्मान का यह फेमस नाम उनका असली नाम नहीं है. आयुष्मान का असली नाम निशांत था, बतादें कि आयुष्मान खुराना के पिता एक प्रख्यात ज्योतिष हैं, जिनकी सलहा पर आयुष्मान ने अपना नाम बदला था. इतना ही नहीं अपने पिता की सलहा पर उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग भी Ayushman से बदलकर Ayushmann कर दी थी.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को जन्म के बाद विशाल देवगन नाम दिया गया था, लेकिन एक्टर ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अपना नाम बदलकर अजय देवगन रख लिया था. वहीं, अजय देवगन ने ज्योतिष की सलाह पर अपना सरनेम Devgn को Devgan कर दिया था.
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सनी देओल के फैंस शयद ही यह बात जानते हो कि कि सनी देओल का असली नाम अजय सिंह राठौड़ था. लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले उन्होने अपना नाम सनी देओल कर लिया था. साथ ही सनी देओल के छोटे भाई बॉबी का असली नाम विजय है, उन्होंने भी अपना नाम बदल कर बॉबी रख लिया था.
बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर अशोक कुमार भी इस लिस्ट में शामिल है शयद ही उनके फैंस यह जानते हो कि अशोक कुमार का यह नाम असली नहीं है उनका असली नाम कुमुदलाल गांगुली था. वही अशोक कुमार को इंडस्ट्री में लोग दादामुनी के नाम से भी बुलाते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अशोक कुमार को उनका असली नाम कुमुदलाल काफी फनी लगता था जिस वजह से उन्होंने अपना नाम अशोक कुमार रख लिया था.
बॉलीवुड के फेमस और वर्सटाइल एक्टर दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था. दिलीप कुमार का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था और उन्हें युसूफ खान नाम दिया गया, लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने देविका रानी के सुझाव से अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया था. यूसुफ जब दिलीप बनने के लिए राजी हुए तो देविका ने उन्हें साल 1944 की फिल्म ज्वार भाटा में कास्ट कर लिया। दिलीप अपनी डेब्यू फिल्म से ही काफी फेमस हो गए थे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…